herzindagi
mandira bedi travel big

जब Amsterdam में चोरी हो गया था मंदिरा बेदी का सामान, solo trip के लिए दिए जरूरी tips

देश-विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है मगर बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनका यह सपना पूरा होता है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स कहीं न कहीं बहुत लक्की होते हैं क्यूंकि उनका काम उन्हें खूब घमने का मौका देता है। ऐसा ही अपने travelling के सपनों को पूरा करती मंदिरा बेदी का भी कहना है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-08, 14:22 IST

देश-विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है मगर बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनका यह सपना पूरा होता है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स कहीं न कहीं बहुत लक्की होते हैं क्यूंकि उनका काम उन्हें खूब घमने का मौका देता है। ऐसा ही अपने travelling के सपनों को पूरा करती मंदिरा बेदी का भी कहना है। मंदिरा बेदी ने हमसे ख़ास बात करते हुए बताया कि उन्हें travelling का शौक बचपन से ही था मगर यह शौक उनका पूरा हुआ इंडस्ट्री में आने के बाद।

मंदिरा ने बताया कि उन्होंने solo trip बहुत किए हैं। कभी काम की वजह से तो कभी अपने शौक के लिए। मंदिरा ने बताया कि वैसे तो वो कई जगह अकेले घूम चुकीं हैं। Solo trips की इन जगहों का नाम याद करते हुए उन्होंने कहा कि वो पेरिस, लन्दन, यूरोप, एम्सटर्डम अकेले घूमीं हैं। उन्हें इन सभी जगहों की एक-एक चीज़ बेहद पसंद है। अब वो भले ही वहां कि मशहूर जगह हो या फिर वहां का खाना! इसी के साथ मंदिरा ने यह भी कहा कि solo trip काफी risky भी होते हैं। आइये बताते हैं मंदिरा के solo trip की risky कहानी और उनके दिए गए ये जरूरी tips

जब एम्सटर्डम में चोरी हुआ मंदिरा का सामान

 

#bts at a shoot that I can’t wait for you to see.. ❤️ #wintermorning #WinnerMorning ! @asicsindia

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onDec 22, 2017 at 7:25pm PST

बॉलीवुड हीरोइन मंदिरा बेदी ने बताया कि solo trip मजेदार तो बहुत होता है मगर इसमें risk भी होता है क्यूंकि आपको सबकुछ खुद करना होता है। मंदिरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं Amsterdam गई थीं कुछ समय पहले, और यहां मेरे साथ वो हुआ जो मैं कभी नहीं भूल सकती। मैं घूमने निकली और एक जगह मैं अपना सारा सामान रख के उस जगह का आनंद ले रही थी कि अचानक मेरा सामान गायब हो गया। मैं पूरी तरह से खाली हो गई थी, मेरे पास एक रूपया भी नहीं था। उस समय मुझे बहुत पछतावा हुआ कि मैंने सारा सामन एक ही जगह रख दिया, जिसके चोरी हो जाने के बाद मेरे पास कुछ नहीं बचा।"

Solo trip के लिए रखें इन चीजों का ख्याल

 

#picturepostcard wherever you turn your lens 😍😎 #Malta

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onJul 10, 2017 at 5:29am PDT

मंदिरा ने बताया कि आपको solo trip के लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें से सबसे ज्यादा important है अपने सामान को safe रखना- "जब भी आप कहीं साइट सीइंग के लिए जाएं तो अपने पास सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड या कुछ पैसे रखें, पूरे पैसे होटल के safer में रखें। ज्वेलरी को बिल्कुल भी कैरी न करें। मैं तो एक भी ज्वेलरी पहन कर ट्रिप पर नहीं निकलती।"

Read more: अगर Airport पर खो जाए आपका बैग तो बिना देर किए आजमाएं ये टिप्स

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

मंदिरा बेदी ने कहा- solo trip है तो आप हो सके तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें यह आपके लिए safe होता है। यह आपके पैसे भी बचाता है और आपको एक नया अनुभव भी देता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट हर जगह का अलग-अलग होता है। दिल्ली की मेट्रो, हिल स्टेशन के रिक्शे, मुंबई की लोकल ट्रेन...ये सभी बहुत safe हैं और मजेदार भी। इनकी सवारी आप हमेशा याद रखेंगी।

Solo trip को प्लान मत करो

 

This picture, more or less, sums up my mood for my vacation.. Was so happy and fun!! 😃❤️ #nofilter #nomakeup 🤪

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) onJan 4, 2018 at 9:43pm PST

मंदिरा बेदी ने कहा कि अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो शायद आपको चीजें सबकी सहूलियत के लिए प्लान करनी होती हैं लेकिन अगर आप solo trip के लिए जा रही हैं तो मेरी सलाह है कि इसे प्लान मत कीजिये। मंदिरा ने आगे कहा, “solo trip का अपना मज़ा है और इसे unplan ही रखना चाहिए इससे excitement बनी रहती है और आपको बहुत कुछ सीखने भी मिलता है। कौन सा रास्ता, कैसे और कहां जाता है, वहां के लोकल लोग कैसे हैं, लोकल फ़ूड क्या है यह आपको वहां जाकर ही पता करना चाहिए।"

Read more: ऐसी 5 जगहें जहां वुमेन टूरिस्ट कर सकती हैं अकेले ट्रेवल

Solo trip के लिए इन सामानों को सबसे पहले करें pack

मंदिरा ने कहा- “मैं सबसे पहले अपने म्यूज़िक का ख़याल रखतीं हूं क्यूंकि, लम्बे अकेले रास्तों पर यही आपका साथी होता है। headphone या छोटा bluetooth speaker भी रखा जा सकता है। वर्कआउट वाले जूते भी मेरे बैग में होते हैं और ट्रिप पर भी मुझे जब भी समय मिलता है मैं इनका इस्तेमाल करती हूं। इसके अलावा मैं क्रॉस बैग लेती हूं जिसमें मेरी छोटी-मोटी ज़रूरतों का सामान होता है। क्रॉस बैग को आप आराम से कहीं भी हैंडल कर सकती हैं। सबसे ज़रूरी है आपका पर्स जो जितना छोटा हो सके उतना अच्छा होता है।"

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।