बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी एक्ट्रेस अपने आपको फिट रखने में लगी रहती हैं। अब वो दौर गया जब शादी के बाद या प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेसेस वेट put on कर लेती थीं, वजन अब भी बढ़ता है मगर अब एक्ट्रेसेस फिर से शेप में आना जानती हैं और उसके लिए मेहनत भी पूरी करती हैं। ऐसी ही एक्ट्रेसेस में से एक हैं मंदिरा बेदी, जिन्हें फिटनेस वर्ल्ड में हर कोई फॉलो करता है।
हमारे साथ बातचीत के दौरान मंदिरा ने बताया कि वो खुद तो फिट रहती ही हैं और अपने परिवार को फिट रखती हैं और इसके लिए वो बहुत कुछ करती हैं। मंदिरा ने बताया कि वो अपने बेटे वीर को भी फिट रहने के लिए और एक्टिव रहने के लिए कहती रहती हैं। आइये जानते हैं कि अपने बेटे और अपनी फैमिली को फिट रखने के लिए वो क्या क्या करती हैं-
आजकल के बच्चे आलसी हैं, उन्हें आउटडोर गेम्स की आदत डलवानी चाहिए
मंदिरा ने कहा कि यह वास्तव में सच है कि आजकल के बच्चे बहुत ही आलसी होते जा रहे हैं, या कहूं कि वो आलसी लाइफस्टाइल जी रहे हैं। छोटे बच्चे चाहते हैं टेलीविज़न देखने में समय व्यतीत करें या वे वीडियो गेम्स खेलें। तो, मुझे लगता है माता-पिता को यहां जोर देने की जरूरत है प्लेटाइम घर पर नहीं, बल्कि बाहर कहीं मैदान या गार्डन में होना चाहिए।
Read more: श्रृद्धा कपूर जिम जाने से पहली पीती हैं ये जूस, यही है उनके फिटनेस का राज
टेक्निकल लाइफ़ तो बड़े होकर भी जियेंगे मगर उससे पहले उन्हें बचपन का आनंद लेने की ज़रूरत है। पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ समय बीताना चाहिए, उन्हें बाहर लेकर जाना चाहिए, एडवेंचर क्या होता है यह बताना पेरेंट्स की ज़िम्मेदारी है।
बेटे वीर के साथ अक्सर करती हूं रनिंग और स्विमिंग
मंदिरा ने बताया कि मेरे पति के साथ वर्कआउट करना बड़ा मुश्किल है। वो फिटनेस पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। सप्ताह में शायद सिर्फ़ दो या तीन दिन ही वो वर्कआउट करते हैं। लेकिन मेरे बेटे पर मैं पूरा ध्यान देती हूं। मैं उससे वही करने एक लिए कहती हूं जिसे वो एन्जॉय करता है। उसे Running बहुत पसंद है। मैं उसके साथ Running के लिए जाती हूं और उसके साथ दौड़ती हूं। छोटी दूरी के लिए उनके साथ जाती हूँ, लम्बी Running के लिए अभी थोड़ा समय है। वह स्विमिंग को भी बहुत एन्जॉय करता है। पूल में एक घंटे की स्विमिंग उसे पूरी तरह थका देती है और उसे बहुत भूख लगती है। वह एक बहुत एक्टिव लड़का है। तो लाइट रनिंग और स्विमिंग से मैं उसे फिट रखती हूं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों