करीना कपूर भांजी समायरा की इस आदत से खफा हैं, बहन करिश्मा को दी ये सलाह

करीना ने केवल समायरा को ही नहीं बल्कि उनकी मां करिश्मा से भी इस पर ध्यान देने की बात कही है।

kareena kapoor khan advice to karisma daughter samaira main

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा के काफी करीब हैं। कपूर भले ही अपनी फिल्मों और कमिटमेंट्स को लेकर कितनी भी बिजी रहती हो लेकिन वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। करीना को अक्सर ही अपने भांजी और भांजा समायरा और कियान के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। वो सिर्फ अपने बेटे तैमूर के लिए की केयरिंग नहीं है बल्कि अपने भांजे और भांजी के लिए भी खासी प्रटेक्टिव हैं। समायरा और कियान के साथ तैमूर की तस्वीरें भी अकसर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।

kareena advice to her  year old niece samaira inside

इसे जरूर पढ़ें: 70 साल की उम्र में करीना कपूर खान करेंगी कुछ ऐसा कि फैंस रह जाएंगें दंग

वहीं, हाल ही में करीना ने अपनी भांजी को भी एक खास सलाह दी है। करीना ने एक चैट शो को दौरान यह बात बताई। दरअसल इस चैट शो में उनसे पूछा गया कि एक सुपर मॉम होने के नाते वो अपनी भांजी समायरा को क्या सलाह देना चाहेंगी। इसपर उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया का हमारी लाइफ पर काफी असर पड़ रहा है और वो सोशल मीडिया के नेगेटिव इफेक्ट्स को देखते हुए अपनी बहन करिश्मा को लगातार बोलती रहती हैं कि वो समायरा के ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगाएं।

आपको बता दें कि करीना जो खुद सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। हालांकि उनकी टीम उनसे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। वहीं अब उन्होंने समायरा को सीमित को भी यह सलाह दे डाली। करीना ने केवल समायरा को ही नहीं बल्कि उनकी मां करिश्मा से भी इस पर ध्यान देने की बात कही है।

kareena kapoor khan advice to karisma kapoor daughter and her niece samaira inside

समायरा के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि "समायरा 14 साल है और वो ज्यादातर समय सोशल मीडिया जैसे स्नेपचैट और बाकी चीजों पर बिजी रहती है। मैंने लोलो से कहा कि इसे कम करने की जरूरत है। क्योंकि सोशल मीडिया के चक्कर में आप घंटों एक ही जगह बैठे रहते हो और उसी में बिजी रहते हो। ना आप किताबें पढ़ते हो, ना बाहर की दुनिया के बारे में जानने की कोशिश करते हो। फैमिली, फ्रेंड्स के साथ समय बिताना कम हो जाता है और इस सबका हमारी पर्सनैलिटी पर काफी बुरा असर पड़ता है। सोशल मीडिया को लिमिट में यूज करने की बेहद जरूरत है।"

kareena kapoor khan advice to her niece samaira inside

वैसे आपको बता दें कि करीना पहले ही यह बात कबूल चुकी हैं कि वह इंस्टाग्राम पर एक फेक नाम से मौजूद हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि आस-पास क्या हो रहा है। वहीं, करिश्मा कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अकसर ही करीना की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। तैमूर के होने के बाद करीना ने रुजुता दिवेकर के ये खास टिप्स अपनाकर घटाया वजन

kareena kapoor khan advice to her niece samaira inside

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है

करीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं, यह फिल्‍म क्रिसमस के दौरान 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्‍म में उनके साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी हैं। इसके साथ ही वो इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्‍म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। वहीं, करीना इन दिनों टीवी डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को भी जज कर रही हैं।नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर का सारा फैशन होता है रिपीट

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP