herzindagi
kareena kapoor khan planning main

70 साल की उम्र में करीना कपूर खान करेंगी कुछ ऐसा कि फैंस रह जाएंगें दंग

बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान 70 साल की उम्र कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि आपको सुनकरी हैरानी होगी।
IANS
Updated:- 2018-12-03, 15:53 IST

करीना कपूर खान के हॉट और ग्लैमरस अवतार ने फैंस को जिस तरह के क्रेज़ी कर रखा है उसी तरह से वो 70 साल की उम्र में भी उन्हें अपना दीवाना बनाएं रखेंगी। जी हां ये सच है कि करीना कपूर खान ने 70 साल की उम्र में भी महानायक अमिताभ बच्चन की तरह बॉलीवुड का सुपरस्टार बने रहने की प्लानिंग कर ली है। करीना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही लीड हीरोइन्स की तरह हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश नहीं दिखेंगी बल्कि वो 70 साल की उम्र में कुछ ऐसा करेंगी कि फैंस उनसे अपना ध्यान हटा ही नहीं पाएंगे। आइए जानें कि करीना कपूर खान ऐसा क्‍या करने वाली हैं कि फैंस रह जाएंगें दंग।

kareena kapoor khan planning inside

जी हां बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर खान फिल्में करने के साथ-साथ रेडियो शो में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। एक बच्चे की मां करीना इस मुकाम पर ही रुकना नहीं चाहती। जी हां तैमूर के बाद उन्‍होंने खुद को एकदम फिट कर लिया है। उनका कहना है कि वह 70 वर्ष होने तक बहुत सारी चीजें करना चाहती हैं। 'रिफ्यूजी' फिल्म के साथ वर्ष 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली करीना बाद में 'अजनबी', 'अशोका', 'चमेली', 'युवा', 'ओमकारा', 'जब वी मैट', 'हिरोइन', 'सत्याग्रह','की एंड का','उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में दिखीं। उन्होंने पिछले महीने इश्क 104.8 एफएम पर अपना एक नया शो 'व्हाट वुमेन वांट विद करीना कपूर' शुरू किया है।

Read more: सैफ की बेटी सारा अली से ज्यादा हॉट हैं उनकी बेगम करीना कपूर खान

 

70 वर्ष के होने तक विभिन्न चीजें करना चाहती हैं करीना

यह पूछे जाने पर कि क्या वह और कुछ करना चाहती हैं, पर करीना ने आईएएनएस से यहां कहा, "आज का आइडिया केवल कंटेंट के बारे में है और एक अच्छे कंटेंट का भाग होने के बारे में है, चाहे वह वेब हो, सिनेमा, स्टेज या रेडियो हो। मुझे लगता है आज कलाकार और अभिनेता सभी कंटेंट का समर्थन कर रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपना हाथ आजमाने का मौका मिला है। यह मेरे लिए पहली बार है। चलिए देखते हैं, मैं 70 वर्ष के होने के आसपास तक विभिन्न चीजों को करना पसंद करूंगी।"

kareena kapoor khan planning inside

बेटे तैमूर के जन्म बाद फिर से लौटी काम पर

भारतीय सिनेमा के पहले फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद काम पर लौटकर प्रोफेशनेलिज्म को फिर से परिभाषित किया है। वर्ष 2012 में सैफ अली खान से विवाह करने वाली करीना ने डिजिटल प्लेटफार्म को भी सराहा और कहा, "मैं खुश हूं कि यह सब हमारे लिए खुल रहा है। सिनेमा का कंटेंट और विभिन्न मंच बदल रहा है। आज के दौर में आप जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए काफी ज्यादा विकल्प हैं और मैं सोचती हूं कि एक एक्‍ट्रेस के तौर पर यह सर्वोत्तम समय है।"

Read more: सैफ अली खान की यह बात करीना कपूर के साथ अमृता सिंह और सारा के दिल को भी छू गई थी

kareena kapoor khan planning inside

करीना ने 'मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल' में अपनी आवाज दी है। यह 7 दिसंबर को नेटफिलिक्स में रिलीज होने वाली है। रुडयार्ड किपलिंग की 'द जंगल बुक' पर आधारित इस फिल्म का हिस्सा बनने पर उत्साहित करीना ने कहा, "मोगली मेरे दिल के करीबी पात्रों में से एक है, क्योंकि उसकी जर्नी काफी रोचक है।"

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

70 साल की उम्र में करीना कपूर खान करेंगी कुछ ऐसा कि फैंस रह जाएंगें दंग | kareena kapoor khan will do this in age of seventy fans will be happily surprised | Herzindagi