Bigg Boss 13 का घर की पहली तस्‍वीरे देखें, कैसा दिखेगा इस बार ये हाउस

इस बार लोनावला के बजाय मुंबई स्थित फिल्मसिटी में ही बनाया गया है Bigg Boss 13 का ये भव्‍य हाउस। 

pictures of bigg boss house  how this house will look this time main

टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते है और इसकी लोकप्रियता का पता इसके टीआरपी से लगाया जा सकता है। नए घरवालों के लिए बिग बॉस का घर तैयार हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी सभी साजो सामान से सजा होगा बिग बॉस हाउस। वैसे हर बार इसे किसी थीम के तहत बनाया जाता है और इस बार इसका थीम म्‍यूजियम है। आइए जानें इसकी पूरी कहानी और देखें इसकी लेटेस्‍ट फोटोज।

pictures of bigg boss house  inside

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर भांजी समायरा की इस आदत से खफा हैं, बहन करिश्मा को दी ये सलाह

वैसे आपको बता दें इस बार बिग बॉस का सेट लोनावला के बजाय मुंबई के ही फिल्मसिटी में ही बनाया गया है। वहीं, इस सेट की तस्‍वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बिग बॉस हर साल एक नए प्रतिभागियों और नए तमाशों के साथ करीब तीन महीनों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। कलर्स चैनल के इस शो का 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके लिए प्रतिभागियों का चयन कर दिया गया है।

शो में इस बार पिछले सालों के मुकाबले काफी कुछ नया है और अलग हटकर है, जिसमें सबसे पहला है, गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में 18,500 स्क्वॉयर फीट एरिया में बिग बॉस का घर का बनाया जाना, जिसे म्यूजियम का रूप दिया गया है। इस म्यूजियम स्‍टाइल घर में 14 प्रतियोगी 100 से ज्यादा दिनों तक रहेंगे और उनको कम से कम 93 कैमरे फॉलो करेंगे। अगर इस हाउस के फोटोज की बात करें तो वो कुछ इस तरह से दिख रहा है।

photos of bigg boss house  inside

इस बार के म्यूजियम स्‍टाइल घर में क्‍या है खास

इस बार बिग बॉस के घर को यूथफुल बनाने के लिए काफी कलफुल रखा गया है। घर में घुसते ही गार्डेन एरिया में हरे घास से बना डबल बी दिखता है। गार्डेन में हमेशा की तरह स्विमिंग पूल और जिम एरिया भी बनाया गया है। वहीं, लंबे-चौड़े लिविंग एरिया में चटख फ्लोरोसेंट, बैंगनी, गुलाबी रंगों इस्तेमाल किया गया हैं। वहीं, दीवारों पर बड़े-बड़े इंस्टॉलेशंस लगाए गए हैं, जिसमें हाथों के तमाम साइन जैसे थम्स अप, यो, शांति आदि बने हुए है। हर बार की तरह इस बार भी आंखें घर का एक अहम एलिमेंट है, जो जगह-जगह नजर आ रही है।

first pictures of bigg boss house  inside

बेडरूम को 14 लोगों के लिए सोने के लिए बनाया गया है, जहां इस बार 3 लोगों को बेड शेयर करना होगा। कंफेशन रूम में दीवान रखा हुआ गया है, जिसकी बैकसीट में शीशा और ऊपर रस्सियां लटकी हुई हैं। बाथरूम एरिया में दीवारों पर हाथ से लिखी डिक्सनरी, पॉप आर्ट आदि लगे हुए हैं, वहीं, छत की ओर बनाया गया चेस बोर्ड काफी शानदार है। लेकिन इस बार किचन को बेहद सिंपल रखा गया है। Bigg Boss Season 13: ‘नागिन 3’ फेम एक्ट्रेस सुरभी ज्योति को छेड़ते हुए नजर आए सलमान खान

घर को म्यूजियम का लुक देने के बारे में इसके डिजाइन ओमंग कुमार ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि "इस बार घर के लिए कोई विशेष थीम नहीं तय की गई थी। इस बार हमें इसे यंग, कलरफुल और जीवंत लुक देना था और जिसके लिए हमने कलरफुल पेंटिंग्स लगाई। बड़े-बड़े इंस्टॉलेशन लगाए कि कहीं से दीवार से घोड़ा बाहर आ रहा है, कहीं हाथ निकल रहे हैं। यहां हर दीवार आपसे बात करती है, यह घर ऐसा बन गया कि हमने इसे बीबी म्यूजियम का नाम दे दिया।"आलिया भट्ट और सलमान खान के फैंस को होगी निराशा, ईद पर नहीं रिलीज हो रही यह बड़ी फिल्‍म

bigg boss house  house will look this time inside

वहीं, मौसम को देखते हुए इस बार बिग बॉस के सेट को प्लास्टिक रहित बनाया गया है। ओमंग ने बताया कि, "बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमने कोशिश की है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए हमने इसमें फाइबर, प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि का इस्तेमाल किया है। जितना संभव हो सके है, प्लास्टिक का इस्‍तेमाल नहीं कर रहे है। हालांकि, प्लास्टिक और थर्माकोल से सेट बनाना आसान था और सस्ता भी था, लेकिन हमें अपने वातावरण के बारे में भी सोचना होगा। पीओपी आदि थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन ये लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।"

इस बार ये 14 जाने-माने चेहरे होंगे अंदर

पिछले 3 सालों में सिलेब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों को भी बिग बॉस का हिस्‍सा बनने का मौका मिलता था, लेकिन इस बार इसमें बड़ा बदलाव किया गया है और इस बार घर में केवल जाने-पहचाने चेहरों को ही जगह मिली है, इस बार इस शो किसी भी कॉमनर्स की एंट्री नहीं होगी। इस बार कॉमनर्स को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है। चर्चा के मुताबिक, इस बार घर में टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टचार्या, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, दलजीत कौर, शिविन नारंग, आरती सिंह जैसे सिलेब्स नजर आएंगे।दीपिका कक्कड़ ने पति के इस शौक के लिए सीखा ये हुनर, इस तरह जाहिर किया अपना प्‍यार

bigg boss house  house look this time inside

इसे जरूर पढ़ें: Howdy Modi में कुछ बातों ने जीता दिल और सोशल मीडिया ने ऐसे मनाया मोदी-ट्रंप की दोस्ती का जश्न

मुंबई में सेट बनाने के पीछे की वजह

बिग बॉस हाउस को लोनावला से फिल्मसिटी में शिफ्ट करने की वजह पर एंडेमॉल इंडिया के सीईओ अभिषेक रेगे ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि "हमारी सारी टीम यहीं से लोनावला जाती थी। शुरू में 5-6 साल सीजन हमें सेट वहां रखना था, ताकि एक अनुशासन बन सके। शिफ्ट में देरी न हो, तो वह एक रेजिडेंशियल कैंपस की तरह था, लेकिन कई बार टीम को भी अपने घर जाना होता है, जो वहां से थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए, हम पिछले 3-4 साल से शिफ्ट होने की सोच रहे थे, लेकिन इस साल यह संभव हो पाया। अभिषेक ने आगे कहा कि 'घर को फिर से तैयार करना मुश्किल तो था, क्योंकि उतनी जगह मिलना, आसपास की जगह खाली होना और फिर से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना आसान नहीं था। यही वजह रही कि यहां घर को दोबारा बनाने में हमें 6 महीने लगे। साथ ही मुंबई की बारिश की वजह से भी काफी मुश्किलें आईं।"

Photo courtesy- instagram.com(@biggboss13.offical)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP