आलिया भट्ट और सलमान खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, आपको बता दें कि दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। वो संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'इंशाअल्लाह' में साथ नजर आएंगे। वहीं, सलमान और संजय लीला भंसाली करीब 20 साल बाद एक साथ फिल्म में काम करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: लंबे टाइम तक आलिया भट्ट की वजह से सो नहीं पाई थीं उनकी मां सोनी राजदान
लेकिन आलिया और सलमान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी।
सलमान खान ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। सलमान ने 'इंशाअल्लाह' को लेकर दो बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी। सलमान ने यह जानकारी देते हुए लिखा, 'संजय लीला भंसाली की फिल्म की तारीख आगे खिसका दी गई है, लेकिन Eid 2020 पर आपको निराश नहीं करूंगा। इंशा-अल्लाह..!!'
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
हालांकि, सलमान ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि आखिर ईद पर वो किस फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आएंगे। बता दें कि 'भारत' फिल्म की सफलता के बाद फिलहाल सलमान इस फिल्म के अलावा अपनी आने वाली फिल्म दंबग 3 की शूंटिग में व्यस्त हैं। दंबग 3 में उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। रणबीर कपूर ने महेश भट्ट से मांगा बेटी आलिया भट्ट का हाथ।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ सलमान और संजय लीला भंसाली बरसों बाद एक साथ काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ने आखिरी बार 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। इस फिल्म में अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। आलिया भट्ट का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, परिवार के साथ यूं आईं नजर।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया और रणबीर इस 1 खास जगह की वजह से आएं एक-दूसरे के करीब
वहीं, आलिया के वक्रफंट की बात करें तो वह भी फिलहाल 'सड़क 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसकी शूंटिग ऊटी में चल रही है। महेश भट्ट इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में उनकी बहन पूजा भट्ट भी एक मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आलिया के साथ संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा बेदी भी नजर आने वाली हैं। साथ ही, आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी, ये फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है। वैसे यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।'सड़क 2' में आलिया भट्ट के पिता का रोल में निभाएंगे ये हैंडसम बंगाली ऐक्टर।
Photo courtesy- instagram.com(@beingsalmankhan, @aliaabhatt)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों