herzindagi
salman alia and sanjay leela bhansali upcoming movie inshallah release date postponed main

आलिया भट्ट और सलमान खान के फैंस को होगी निराशा, ईद पर नहीं रिलीज हो रही यह बड़ी फिल्‍म

सलमान खान ने अपने फैंस को जहां एक बुरी खबर दी, वहीं, एक 'सरप्राइज' का जिक्र भी किया। 
Editorial
Updated:- 2019-08-26, 14:31 IST

आलिया भट्ट और सलमान खान जल्‍द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, आपको बता दें कि दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। वो संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'इंशाअल्लाह' में साथ नजर आएंगे। वहीं, सलमान और संजय लीला भंसाली करीब 20 साल बाद एक साथ फिल्म में काम करेंगे।

salman alia and bhansali upcoming movie inshallah release date postponed inside

इसे जरूर पढ़ें: लंबे टाइम तक आलिया भट्ट की वजह से सो नहीं पाई थीं उनकी मां सोनी राजदान

लेकिन आलिया और सलमान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी।

 

सलमान खान ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। सलमान ने 'इंशाअल्लाह' को लेकर दो बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी। सलमान ने यह जानकारी देते हुए लिखा, 'संजय लीला भंसाली की फिल्म की तारीख आगे खिसका दी गई है, लेकिन Eid 2020 पर आपको निराश नहीं करूंगा। इंशा-अल्लाह..!!'

 

हालांकि, सलमान ने अभी त‍क इसका खुलासा नहीं किया है कि आखिर ईद पर वो किस फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आएंगे। बता दें कि 'भारत' फिल्म की सफलता के बाद फिलहाल सलमान इस फिल्‍म के अलावा अपनी आने वाली फिल्‍म दंबग 3 की शूंटिग में व्‍यस्‍त हैं। दंबग 3 में उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। रणबीर कपूर ने महेश भट्ट से मांगा बेटी आलिया भट्ट का हाथ

salman alia and bhansali fim inshallah release date postponed inside

इस फिल्‍म की खास बात यह है कि इस फिल्‍म के साथ सलमान और संजय लीला भंसाली बरसों बाद एक साथ काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों ने आखिरी बार 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। इस फिल्म में अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। आलिया भट्ट का क्‍यूट वीडियो हुआ वायरल, परिवार के साथ यूं आईं नजर

salman khan alia bhatt upcoming movie inshallah release date postponed inside

 

 

इसे जरूर पढ़ें: आलिया और रणबीर इस 1 खास जगह की वजह से आएं एक-दूसरे के करीब

वहीं, आलिया के वक्रफंट की बात करें तो वह भी फिलहाल 'सड़क 2' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, इसकी शूंटिग ऊटी में चल रही है। महेश भट्ट इस फिल्‍म को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्‍म में उनकी बहन पूजा भट्ट भी एक मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आलिया के साथ संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा बेदी भी नजर आने वाली हैं। साथ ही, आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी, ये फिल्‍म अगले साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है। वैसे यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्‍म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। 

Photo courtesy- instagram.com(@beingsalmankhan, @aliaabhatt)

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।