herzindagi
priyanka chopra video goes viral main

प्रियंका चोपड़ा की तरह इन सेलेब्स ने भी फेयरनेस प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों में काम करने से किया था इनकार

प्रियंका चोपड़ा की तरह कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और अनुष्का शर्मा ने भी फेयरनेस प्रोडक्ट्स का प्रचार करने से इन्कार किया था, जानें पूरी खबर
Editorial
Updated:- 2020-06-10, 14:11 IST

अमेरिका में जब अश्वेत जॉर्ज फ्लाएड की पुलिस के हाथों निर्मम हत्या हुई तो सिर्फ अमेरिका ही नहीं, यूरोप और पूरे विश्व में इसके खिलाफ आवाजें उठीं। दुनियाभर में अश्वेतों के साथ होने वाली क्रूरता और भेदभाव पर आवाज उठाई गई। इस मुहिम को #black lives matter के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में पति निक जोनस के साथ रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी इस मुहिम के लिए अपना समर्थन जताया था। प्रियंका चोपड़ा ने इस मामले पर लिखा था, 'आप जहां भी रहें और जो भी आपके हालात हैं, कोई भी व्यक्ति मौत डिजर्व नहीं करता, वो भी अपने रंग को लेकर।' लेकिन इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। उनका कहना था कि एक तरफ प्रियंका चोपड़ा अश्वेतों के मूवमेंट को सपोर्ट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह भारत में फेयरनेस प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती हैं। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा का पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन पर चर्चा की थी। 

प्रियंका ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने पर जताया था अफसोस

priyanka chopra does not endorse fairness creams

हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोल करने वालों के लिए किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन फिलहाल उनका पुराना इंटरव्यू चर्चित हो रहा है, जिसमें वह बरखा दत्त के सवालों के जवाब देती नजर आई थीं। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था,

'मुझे फेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करके अच्छा महसूस नहीं हुआ। मैं पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हूं। मेरे परिवार में अमूमन सभी लोगों का रंग साफ है और अक्सर घरवाले मजाक में मुझे 'काली-काली' कहा करते थे। 13 साल की उम्र में मुझे अपना सांवला रंग अच्छा नहीं लगता था। मैं चाहती थी कि किसी तरह मेरा रंग गोरा हो जाए। मैंने एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में काम किया था। करीब साल भर तक मैंने उस प्रोडक्ट को एंडोर्स किया, लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं अच्छी भली दिखती हूं और मैं ये नहीं करना चाहती। इसके बाद मैंने फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन करने से इन्कार कर दिया था। तब मेरी उम्र 21-22 की थी। हालांकि मुझे फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन के लिए कई बार ज्यादा पैसे भी ऑफर किए गए, लेकिन मैंने मना कर दिया।'   

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के लॉस एंजिलिस के घर की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए

20 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

 

 

 

View this post on Instagram

Social media has turned into such a negative and hateful place. It's a toxic environment I really don't want to be around anymore. People are dragging Priyanka for almost 20 years old Fairness Cream TVC when she has already addressed this issues,talked in-depth , apologized and took full responsibility for it ??? What is the point of continuing to bash her ????? This is HARASSMENT

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) onJun 7, 2020 at 6:06am PDT

 

 

इस मामले पर प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, बल्कि दिशा पटानी और सोनम कपूर को भी अश्वेतों की तरफ से हो रहे आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए ट्रोल किया गया है। जाहिर है फेयरनेस प्रोडक्ट्स में नजर आने वाले सेलेब्स इस समय निशाने पर हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा की तरह कई दूसरे सेलेब्स भी रंगभेद की खिलाफत कर चुके हैं और फेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करने से इनकार कर चुके हैं। इनमें कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और अनुष्का शर्मा जैसी चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जम्‍पसूट को देना चाहती हैं स्‍टाइलिश अंदाज तो देखें प्रियंका चोपड़ा के ये 5 लुक्‍स

कंगना रनौत

 

 

 

View this post on Instagram

#Trivia: On 14th anniversary of #KanganaRanaut's Bollywood debut film, #Gangster, here’s the image from her portfolio on the basis of which @anuragbasuofficial selected her for the audition. . Shot by: @jatinkampani . . . . #Throwback #14YearsofKanganaRanaut #14YearsofGangster

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onApr 28, 2020 at 3:09am PDT

 

कंगना रनौत ने साल 2013 में 2 करोड़ रुपये की डील ठुकरा दी थी। कंगना ने इस विषय में कहा था, 'अगर मैं गोरा होने की क्रीम का विज्ञापन करती हूं तो मैं आज के युवाओं के सामने किस तरह का उदाहरण पेश करूंगी। मुझे इस ऑफर को ठुकराने का अफसोस नहीं है। पब्लिक फिगर होने के नाते मेरी कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।'

 

स्वरा भास्कर

 

 

 

View this post on Instagram

#noreasonselfie to commemorate the day when you were (again) trending on #Twitter for no apparent reason! 🤓🤓😎😎😂😂😈😈

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) onJun 6, 2020 at 11:18am PDT

 

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने गोरा बनाने वाले एक ब्रांड की डील ठुकरा दी थी। इस विषय पर स्वरा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'गोरे रंग के लिए लोगों के मन में जिस तरह का ऑब्सेशन है, उसे कम किया जाना चाहिए। यह गलत सोच को बढ़ावा देता है। यह नस्लभेद को बढ़ावा देता है और इससे लोगों का आत्मविश्वास कमजोर ही होता है। मेरा मानना है कि हम चाहें जैसे भी दिखते हों, हमें उससे प्यार करना चाहिए। चाहें रंग काला हो, गेंहुआ हों या फिर गोरा, सभी का रंग अच्छा है। इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है।'

अनुष्का शर्मा

 

 

 

View this post on Instagram

By now I know all the sunlight spots of every inch of my home 😬

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onJun 1, 2020 at 10:58pm PDT

 

अनुष्का शर्मा अक्सर ही सामाजिक मुद्दों पर मुखर तरीके से अपने विचार रखती रही हैं। अनुष्का शर्मा यह घोषणा कर चुकी हैं कि वह फेयरनेस क्रीम्स कभी भी प्रमोट नहीं करेंगी। अनुष्का ने इस मामले पर कहा था, 'मैं ऐसे किसी प्रोडक्ट का प्रचार नहीं करूंगी, जो नस्लवाद, लिंगभेद या किसी सोशल टैबू को बढ़ावा देता हो। फेयर स्किन बनाने वाले प्रोडक्ट्स का प्रचार मैं बिल्कुल भी नहीं करूंगी।'    

 

 

फेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करने पर दिशा पटानी और सोनम कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की ट्रोलिंग जाहिर करती है कि आज के समय के सोशल मीडिया यूजर्स बहुत जागरूक है। हमारे देश में गोरे रंग को लेकर जो स्टीरियोटाइप सोच बहुत पहले से है, उसे बदलने की जरूरत है और समय के साथ प्रगतिशील रवैया अपनाए जाने की जरूरत है। सांवला रंग भी गोरे रंग की तरह ही खूबसूरत दिखता है, लेकिन फेयरनेस क्रीम्स के जरिए महिलाओं के मन में यह धारणा विकसित करने की कोशिश की जाती है कि सांवला रंग अच्छा नहीं है और गोरा होना की सुंदर होने का पर्याय है। इस सोच को बदलने की जरूरत है। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। वुमन इशुज पर अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Instagram(@priyankachopra)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।