अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक है। 10 साल पहले शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अनुष्का को आम जनता और क्रिटिक्स दोनों ही बहुत पसंद करते हैं। इनकी एक्टिंग, इनके लुक्स और चॉइस ऑफ़ फ़िल्म्स की तारीफों की कमी नहीं है। अनुष्का ने इन सालों में अपने आपको सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक उभरती प्रोड्यूसर के रूप में भी पेश किया है।
सक्सेस की सीढ़ियों में ऊपर चढ़ती अनुष्का ने अपने लिए कुछ नियम बनाए थे जो उन्होंने हाल ही में हमसे शेयर किये हैं और हमें यकीन है कि ये मंत्र आपको भी बहुत काम आएंगे।
हमेशा अपने आपको ज़ीरो फील करें
Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram
अनुष्का ने कहा कि मैं मेहनत पर विश्वास करती हूं। बस मेहनत ही है जो आपको आगे लेकर जाएगी। मैंने अब तक यही सीखा है कि मेहनत करते जाओ, अपने काम से मतलब रखो और खुश रहो। इसके अलावा अपने आपको हमेशा ज़ीरो फील करें, जब आप किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो वहां से डाउनफॉल होना भी शुरू हो जाता है। क्योंकि आप अपनी सक्सेस को लेकर कहीं न कहीं ओवर कॉन्फिडेंट हो जाते हैं। तो, याद रखें कि आप कुछ भी नहीं है। Insecure फील होना भी ग़लत नहीं है लेकिन इससे उभरना सही फै़सला है। मुझे भी ऐसी फीलिंग्स आई थीं मगर, फिर मुझे लगा यह ग़लत सोच है इसलिए मैंने तुरंत इस चीज़ को अपने दिमाग से निकाल दिया। मैं इस लाइन को हमेशा याद रखती हूं कि मेरी किस्मत में जो लिखा है वो मुझसे कोई नहीं छीन सकता और ना ही मैं ऐसा कर सकती हूं।
लोग आपकी Abilities पर सवाल करेंगे, मगर इसे दिल पर ना लें
Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram
अनुष्का ने बताया कि आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, लोग आपको नोटिस करेंगे और आपको जज भी करेंगे। आपकी Abilities पर सवाल खड़े होंगे और बहुत सारी नेगेटिविटी आपको घेर लेगी। लेकिन मैं इन चीजों को दिल पर नहीं लेती और जल्द से जल्द इसे अपने ज़हन से भी निकाल देती हूं, भूल जाती हूं।
कामयाब स्टार या दमदार एक्ट्रेस? अनुष्का का जवाब...
Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram
जब हमने अनुष्का से पूछा कि आने वाले समय में वो अपने आपको कामयाब स्टार या दमदार एक्ट्रेस क्या कहलवाना पसंद करेंगी? तो, उन्होंने कहा कि या तो दोनों या एक अच्छा इंसान! अनुष्का कहती हैं कि मैं एक्टिंग, सक्सेस या फेलियर पर डिपेंड नहीं हूं। मैंने 29 की उम्र में शादी की, अपनी फैशन लाइन खोली, 25 की उम्र में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। लाइफ अभी और लम्बी है और भी बहुत कुछ करना है। जो और जैसी identity बन रही है बनने दो!
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों