herzindagi
anushka sharma shared her success mantra main

मेरी किस्मत में जो लिखा है वो मुझसे कोई नहीं छीन सकता, अनुष्का की ये बातें करेंगी आपको भी Inspire

सक्सेस की सीढ़ियों में ऊपर चढ़ती अनुष्का ने अपने लिए कुछ नियम बनाए थे जो उन्होंने हाल ही में हमसे शेयर किये हैं और हमें यकीन है कि ये मंत्र आपको भी बहुत काम आएंगे।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-28, 07:00 IST

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक है। 10 साल पहले शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अनुष्का को आम जनता और क्रिटिक्स दोनों ही बहुत पसंद करते हैं। इनकी एक्टिंग, इनके लुक्स और चॉइस ऑफ़ फ़िल्म्स की तारीफों की कमी नहीं है। अनुष्का ने इन सालों में अपने आपको सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक उभरती प्रोड्यूसर के रूप में भी पेश किया है।

सक्सेस की सीढ़ियों में ऊपर चढ़ती अनुष्का ने अपने लिए कुछ नियम बनाए थे जो उन्होंने हाल ही में हमसे शेयर किये हैं और हमें यकीन है कि ये मंत्र आपको भी बहुत काम आएंगे।

हमेशा अपने आपको ज़ीरो फील करें

anushka sharma instagram images

Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram

अनुष्का ने कहा कि मैं मेहनत पर विश्वास करती हूं। बस मेहनत ही है जो आपको आगे लेकर जाएगी। मैंने अब तक यही सीखा है कि मेहनत करते जाओ, अपने काम से मतलब रखो और खुश रहो। इसके अलावा अपने आपको हमेशा ज़ीरो फील करें, जब आप किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो वहां से डाउनफॉल होना भी शुरू हो जाता है। क्योंकि आप अपनी सक्सेस को लेकर कहीं न कहीं ओवर कॉन्फिडेंट हो जाते हैं। तो, याद रखें कि आप कुछ भी नहीं है। Insecure फील होना भी ग़लत नहीं है लेकिन इससे उभरना सही फै़सला है। मुझे भी ऐसी फीलिंग्स आई थीं मगर, फिर मुझे लगा यह ग़लत सोच है इसलिए मैंने तुरंत इस चीज़ को अपने दिमाग से निकाल दिया। मैं इस लाइन को हमेशा याद रखती हूं कि मेरी किस्मत में जो लिखा है वो मुझसे कोई नहीं छीन सकता और ना ही मैं ऐसा कर सकती हूं।

 

लोग आपकी Abilities पर सवाल करेंगे, मगर इसे दिल पर ना लें

anushka sharma inspiration story

Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram

अनुष्का ने बताया कि आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, लोग आपको नोटिस करेंगे और आपको जज भी करेंगे। आपकी Abilities पर सवाल खड़े होंगे और बहुत सारी नेगेटिविटी आपको घेर लेगी। लेकिन मैं इन चीजों को दिल पर नहीं लेती और जल्द से जल्द इसे अपने ज़हन से भी निकाल देती हूं, भूल जाती हूं।

Read more: Anushka-Virat Wedding Album: अनुष्का ने शादी के पहली सालगिरह पर शेयर किया अपना वेडिंग एल्बम, विराट हुए रोमांटिक

कामयाब स्टार या दमदार एक्ट्रेस? अनुष्का का जवाब...

anushka sharma shahrukh khan zero

Image Courtesy: @anushkasharma/Instagram

जब हमने अनुष्का से पूछा कि आने वाले समय में वो अपने आपको कामयाब स्टार या दमदार एक्ट्रेस क्या कहलवाना पसंद करेंगी? तो, उन्होंने कहा कि या तो दोनों या एक अच्छा इंसान! अनुष्का कहती हैं कि मैं एक्टिंग, सक्सेस या फेलियर पर डिपेंड नहीं हूं। मैंने 29 की उम्र में शादी की, अपनी फैशन लाइन खोली, 25 की उम्र में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। लाइफ अभी और लम्बी है और भी बहुत कुछ करना है। जो और जैसी identity बन रही है बनने दो! 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।