करीना कपूर खान बेटे तैमूर के जन्म के बाद से काफी लाइम लाइट में हैं। कभी वह अपनी फिगर को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी बेटे तैमूर की क्यूटनेस को लेकर। मगर, आजकल उनके सुर्खियों में रहने का कारण कुछ और ही है। दरअसल, करीना कपूर खान आजकल फिल्मों के अलावा रेडियो जॉकी भी बन गई हैं। उनका एक अपना रेडियो शो शुरू हुआ है, जिसका नाम ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ है। इस रेडियो शो में वह वुमन सेलिब्रिटीज को इनवाइट करके उनकी चाहत और उनकी लाइफ से जुड़े खास सवाल पूछती हैं। करीना के इस शो की सबसे पहली गेस्ट बनी सनी लियोनी। शो में करीना कपूर खान ने सीन लियोने से उनकी फिल्मों और मदरहुड से जुड़े कई सवाल पूछे।
क्या है ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ शो
यह शो ‘कॉलिंग करण’ की तरह है। इस शो में करीना कपूर खान आर जे हैं। यह शो इश्क 104.8 एफएम पर प्रसारित होता है। शो में करीना बॉलीवुड सेलिब्रिटीज वह भी सिर्फ फीमेल सेलिब्रिटीज को ही इनवाइट करेंगी और उनसे यह जानने की कोशिश करेंगी कि वह क्या चाहती हैं। उनकी लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। इस शो का पहला एपिसोड ऑन एअर हो चुका है। इस शो की पहली गेस्ट बॉलीवुड की आइटम गर्ल सनी लियोने रही हैं। सनी लियोने से करीना ने काफी सवाल किए और सनी ने भी सभी सवालों के बहु अच्छे जवाब दिए।
Read More:घर की मजबूरी में कराया था बोल्ड फोटोशूट, इतना आसान नहीं था सनी के लिए कपड़े उतारना
स्कूल में थी एवरेज स्टूडेंट
करीना के यह पूछने पर कि वह स्कूल मैं कैसी स्टूडेंट थी तो उन्होंने बताया कि वह पढ़ने लिखने में बेहद बुरी थीं और खुद को एवरेज में भी सी ग्रेड स्टूडेंट ही मानती थीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह पढ़ने में बिलकुल भी इंट्रेस्टेड नहीं थीं और वह केवल कुद अलग हट कर करना चाहती थीं। ऐसा करने के लिए वह हमेशा कोशिशे करती रहती थीं। अपना प्रोफेशन भी उन्होंने इसलिए अलग चुना। अपने प्रोफेशन को लेकर सनी ने बोला कि उन्हें कोई रिग्रेट्स नहीं हैं। वह जो हैं उसमें वह बहुत खुश हैं। हालाकि पहले उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मिले बुरे कमेंट्स परेशान करते थे मगर, अब वह यह सोचती हैं कि लोग अगर उनसे नफरत ही करते तो उनके पेज पर क्यों जाते। सनी ने कहा, ‘कमेंट करने के लिए किसी को भी मेरे पेज पर जाना होगा। मेरी तस्वीर देखने के लिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं। ऐसे में मैं तो यही मानती हूं कि लोगों को मैं पसंद हूं इसलिए वह मेरे पेज पर जाकर समय बिताते हैं। मेरे वीडियो देखते हैं और उन पर कमेंट करते हैं। उनके खराब कमेंट अब मुझे डिस्टर्ब नहीं करते बल्कि मेरा हौसला बढ़ाते हैं।’
Read More:सनी लियोनी ने बिताया गोद ली बेटी संग 1 साल, इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ सनी के मां बनने का होगा अहसास
इंडियन दर्शक नहीं देते हैं क्रेडिट
करीना ने जब सनी से पूछा कि वह कनाडा और इंडिया दोनों जगह काम कर चुकी हैं। उन्हें दोनों जगह में क्या फर्क महसूस हुआ। इस सवाल के जवाब में सनी ने कहा, ‘मैं कनाडा में जब काम करती थी तो वहां के लोग खुश होकर एप्रीशिएट करते थे मगर भारत में ऐसा कम होता है। यहां के लोग इंटरटेनमेंट फील्ड में काम करने वालों को कम इनकरेज करते हैं। यह सही नहीं है। अगर आपका इंटरटेनमेंट हो रहा है तो आपको सामने वाले को एप्रीशिएट जरूर करना चाहिए।’
मदरहुड पर सनी का जवाब
गौरतलब है कि सनी लियोने तीन बच्चों की मां हैं। सनी ने एक बेटी को गोद लिया था और 2 बच्चे उन्हें सेरोगेसी से हुए हैं। इस बात को लेकर सनी बहुत गर्व महसूस करती हैं। करीना के सवाल पर उनका जवाब था, ‘मैं और मेरे हसबंड हमेशा से बच्चा चाहते थे। हम दोनों में यह बात पहले से तय थी बच्चा सेरोगेसी मदर की मदद से ही होगा। इसके लिए हमने बहुत ट्रय भी किया मगर जब बच्चा नहीं हो पाया तो हमने बच्चे को गोद लेने का सोचा। जब हम दोनों अनाथालय गए तो हमें लगा हम 10 बच्चे गोद लेलें मगर, मेरे पति ने कहा कि उन्हें बेटी चाहिए। तब हम ने निशा को गोद लिया। इसके बाद सेरोगेसी से हमें दो जुड़वा बेटे हुए। अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर।’
आपको बता दें कि करीना कपूर खान के शो में सनी लियोने पहली गेस्ट थी। अब इस शो में और भी कई महिला सेलिब्रिटीज के साथ करीना को बातचीत करते हुए सुना जा पाएंगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों