Feminism को मानिए अपनी हक की लड़ाई- स्वरा भास्कर

स्वरा ने कहा कि हमें कहा जाता है कि अच्छे नागरिक बनों, लेकिन जब कुछ होता है तब हमन टीवी पर इसे देखते हैं और अखबारों में पढ़ते हैं और इसके आगे कुछ नहीं करते।

swara bhaskar talking about feminism main

‘Feminism’ को लेकर सबकी अपनी राय है, किसी के लिए यह Equality की लड़ाई है तो किसी के लिए यह सिर्फ एक शब्द लेकिन, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के लिए यह हक की लड़ाई है जिसे हर लड़की को लड़ना चाहिए। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान स्वरा ने बताया कि बहुत सी लड़कियां ऐसी हैं जो अपने हक के बारे में जानना ही नहीं चाहतीं, लड़ना तो दूर की बात है। हमें अपने आपको खुशनसीब समझना चाहिए कि भगवान् ने हमें इतनी अच्छी जगह जन्म दिया हैं, सोसाइटी ओपन माइंडेड हो रही है, हमें ऐसा माहौल नहीं मिल रहा जहां बचपन में ही हमारी शादी करवा दी जा रही है। आइये जानते हैं स्वरा ने और क्या क्या कहा-

इन मुद्दों की लड़ाई है Feminism

sawara bhaskar inside

स्वरा कहती हैं कि मुझे उन औरतों से या लड़कियों से प्रॉब्लम नहीं है जो खुद बुर्के में या घूघंट में रहना चाहती हैं। अगर वो खुद यही चाहती हैं तो ठीक है मगर, जिन्हें ज़बरदस्ती ऐसा करवाया जाता है मुझे उससे तकलीफ है। ये हक की लड़ाई है, ये लड़कियों की ज़िम्मेदारी है कि वो अपने आपको इक्वल मानें। right to vote से लेकर right to property तक, शादी होने से पहले या शादी होने के बाद अपने बच्चों को अगर आप अपना नाम देना चाहती हैं, तो यह आपका हक है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिसके लिए हमें लड़ना चाहिए, ऐसे में कोई मुझे कहे कि मैंने Feminist हूं तो, हां हूं!

हम वहां खड़े हैं जहां हमें नहीं पता कि हम Politically सही हैं या ग़लत

sawara bhaskar lipstik

स्वरा ने आगे कहा कि हमें कहा जाता है कि अच्छे नागरिक बनों, लेकिन जब कुछ होता है तब हम टीवी पर इसे देखते हैं और अखबारों में पढ़ते हैं और इसके आगे कुछ नहीं करते। हमारे भारत में गैंग रेप होते हैं और जब मैं इस बारे में कुछ कहूँ तो लोग कहते हैं कि पॉलिटिकली ग़लत है। कठुआ दुष्कर्म केस की बात की जाए तो पूरी प्लानिंग के साथ यह दुष्कर्म किया गया। लोगों ने इसे ठीक भी माना, अपराधियों का साथ भी दिया। बताइए ये ग़ैर इंसानियत नहीं है? मैं इस बारे में कुछ कहूँ तो कहा जाता है कि पॉलिटिकली सही नहीं है, अरे ये देश के संविधान के खिलाफ है। मुझे लगता है हमारा समाज आज वहां खड़ा है जहां हमें पता ही नहीं है कि हम पॉलिटिकली सही हैं या गलत!

स्वरा के इन बयानों से क्या आप भी सहमत हैं? Feminism पर आपकी क्या राय है?

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP