herzindagi
jumpsuit styles priyanka chopra

Priyanka Chopra Jumpsuit Looks: जम्‍पसूट को देना चाहती हैं स्‍टालिश अंदाज तो देखें प्रियंका चोपड़ा के ये 5 लुक्‍स

प्रियंका चोपड़ा के 5 स्‍टनिंग जम्‍पसूट स्‍टाइल देखें और स्‍टाइल टिप्‍स लें। 
Editorial
Updated:- 2020-06-05, 20:08 IST

समर सीजन में कम्‍फर्टेबल स्‍टाइलिश लुक के लिए जम्‍पसूट एक अच्‍छा विकल्‍प है। अच्‍छे फैशन ब्रांड्स और स्‍टोर्स में आपको जम्‍पसूट की काफी अच्‍छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। मगर, जम्‍पसूट में खुद को कैसे स्‍टाइल करना है इसका सही तरीका भी पता होना बहुत जरूरी होता है। एक सिंपल से जम्‍पसूट में भी आप खुद को ग्‍लैमरस लुक कैसे दे सकती हैं यह आप स्‍टाइल दीवा प्रियंका चोपड़ा से सीख सकती हैं। 

आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के कुछ जम्‍पसूट लुक्‍स दिखाएंगे जिनसे आप स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का DIY हेयर मास्क, वायरल वीडियो में शेयर किया अपना Hair Care Secret

priyanka chopra summer looks

डेनिम जम्‍पसूट 

मौसम गर्मी का हो या सर्दी का डेनिम फैब्रिक का ट्रेंड हर मौसम में रहता है। प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्‍वीर में डेनिम का जम्‍पसूट पहना हुआ है। यह जम्‍पसूट 'GUESS' फैशन ब्रांड का है। प्रियंका चोपड़ा ने इस जम्‍पसूट के साथ 'जारा' ब्रांड के स्‍टडेड पम्‍प शूज पहने हैं। ब्रॉड स्‍लीवलेस लुक वाले इस जम्‍पसूट में कॉलर और फ्रंट जिप इसे और भी स्‍टाइलिश बना रही है। आप भी डेनिम जम्‍पसूट को प्रियंका चोपड़ा की तरह कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के ये 5 ऑस्‍कर लुक्‍स आपको कर देंगे स्‍पीचलेस

priyanka jumpsuit chopra summer

ट्यूब जम्‍पसूट  

ट्यूब स्‍टाइल वाले जम्‍पसूट में आपको बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी। प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्‍वीर में 'Studio Verandah' फैशन ब्रांड का मल्‍टी ब्‍लू कलर का एबस्‍ट्रैक प्रिंट वाला जम्‍पसूट पहना है। इस जम्‍पसूट के साथ प्रियंका चोपड़ा ने एक पतली सी बेल्‍ट भी पहनी है। आप चाहें तो ट्यूब जम्‍पसूट के साथ समर डेनिम जैकेट भी क्‍लब कर सकती हैं यह आपको बेहद स्‍टाइलिश समर लुक देगी। 

 stunning priyanka chopra jumpsuit

काउल ड्रेप्‍ड जम्‍पसूट 

इस तस्‍वीर में प्रियंका चोपड़ा ने 'Halston' फैशन ब्रांड का व्‍हाइट काउल ड्रेप्‍ड जम्‍पसूट पहना है। इस जम्‍पसूट की कीमत तकरीबन 34000 रुपए है। इस तरह के स्‍टाइलिश जम्‍पसूट के साथ प्रियंका ने कानों में स्‍मॉल साइज डैंगलर्स और हाथों में घड़ी पहनी है। (देखें प्रियंका चोपड़ा के10 एथनिक लुक्स

jumpsuit looks priyanka chopra

ऑरेला जम्‍पसूट  

फैशन ब्रांड 'Chiara Boni La Petite Robe' के ब्‍लू कलर के ऑरेला जम्‍पसूट में प्रियंका चोपड़ा कमाल की नजर आ रही हैं। समर सीजन में इस तरह का लाइट वेटेड जम्‍पसूट आपको कम्‍फर्ट के साथ स्‍टाइलिश लुक भी देगा। 

 

priyanka summerchopra jumpsuit looks pics

सिंपल जम्‍पसूट  

प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्‍वीर में बेहद सिंपल जम्‍पसूट पहना है, जो कि 'CHANEL' फैशन ब्रांड का है। ग्रे कलर के इस जम्‍पसूट के साथ प्रियंका चोपड़ा ने सिल्‍वर चोकर पहना है और साथ में स्लिंग बैग कैरी किया है। आप इस तरह के सिंपल जम्‍पसूट के साथ स्‍टाइलिश एक्‍सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। (देखें प्रियंका चोपड़ा के पार्टी लुक्‍स

 

आपको प्रियंका चोपड़ा का कौन सा जम्‍पसूट लुक सबसे अच्‍छा लगा हमें जरूर बताइएगा। अगर आप और भी फैशन टिप्‍स और ट्रिक्‍स जानना चाहती हैं तो जुड़ी रहें HerZindagi से। 

Image Credit: Priyanka Closet/ Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।