बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी हमेशा लाइमलाइट में रहती है। ये जो भी करते हैं, वो अपने आप चर्चा में आ जाता है। बी टाउन के सितारों का लाइफस्टाइल, इनकी सोशल मीडिया पोस्ट या फिर इनसे जुड़ी कोई भी बात हो, उसे सुर्खियों में आते देर नहीं लगती है। अगर बॉलीवुड के किसी सितारे की शादी से जुड़ी खबरें आती हैं, तो पैपराजी से लेकर उनके फैंस तक, तस्वीरों और हर अपडेट का इंतजार करने लगते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि वे सवालों के घेरे में आ जाते हैं, तो वहीं कई बार सेलेब्स अपने फैंस को इंस्पिरेशन भी देते हैं। यहां हम ड्रेस, लुक्स या स्टाइल की इंस्पिरेशन की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कुछ अलग है। हम जिक्र कर रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स की वेडिंग्स का, जिसने कई रूढ़िवादी धारणाएं तोड़ीं। अनुष्का शर्मा से लेकर दीया मिर्जा तक, कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी वेडिंग के जरिए स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा और ऐसे बदलावों की शुरुआत की, जिनकी असल में समाज को जरूरत है।
दीया मिर्जा ने अपनी शादी में एक नहीं, बल्कि कई स्टीरियोटाइप को तोड़ा। उन्होंने शादी में कन्यादान और बिदाई जैसी रस्मों को नहीं निभाया। इसके पीछे दीया का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं, बल्कि सिर्फ यह बताना था कि बिदाई और कन्यादान से जरिए किसी भी लड़की का अपने मायके से रिश्ता टूटता नहीं है। शादी के बाद भी लड़कियां अपने मायके से पराई नहीं होती हैं और होना भी नहीं चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, दीया की शादी में रस्में किसी पंडित ने नहीं, बल्कि एक पंडिताइन ने निभाई थीं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी लंबे वक्त तक टॉक ऑफ दी टाउन बनी हुई थी। इस शादी में दुल्हन के ऊपर फूलों की चादर लिए साथ में कैटरीना कि बहने चल रही थीं। आमतौर पर यह रस्म दुल्हन के भाई या फिर घर के बाकी मेल मेंबर्स करते हैं। यहां कैटरीना की बहनों ने यह रस्म कर महिलाओं की बराबरी का मैसेज दिया।
यह भी पढ़ें-कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर की इनसाइड फोटोज देखें
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी अपनी शादी में एक स्टीरियोटाइप को तोड़ा था। भारतीय शादियों में पति अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरता है जो एक तरह से शादी हो जाने की निशानी माना जाता है। लेकिन यहां राजकुमार राव ने जब पत्रलेखा की मांग में सिंदूर लगाया, उसके बाद उन्होंने पत्रलेखा से भी सिंदूर लगाने को कहा, जिसके बाद राजकुमार बड़ी शान से अपने माथे पर लगे हुए सिंदूर को सभी को दिखाते नजर आए।
बिदाई के वक्त अक्सर दुल्हनें भावुक हो जाती हैं। यह गलत भी नहीं है लेकिन दुल्हन के बिदाई के वक्त इमोशनल होने या न होने पर उसे जज करना, ये गलत है। दुल्हन अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है, ऐसे में अगर वह खुशी-खुशी अपनी नई जिंदगी में कदम रखना चाहती है, तो उसे इसका पूरा हक है। अनुष्का और सोनम की बिदाई भी कुछ इसी तरह की थी।
यह भी पढ़ें-अनुष्का शर्मा ऐसे जीती हैं अपनी जिंदगी, जानिए उनसे खुश रहने के टिप्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।