lighting diya on radha ashtami 2025

राधा अष्टमी के दिन घर के बीच में जलाएं कृष्ण के नाम का दीया, बरसाने वाली की होगी कृपा

राधा अष्टमी के दिन एक विशेष उपाय करने से राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है और वह है घर के बीच में श्री कृष्ण के नाम का दीया जलाना। ऐसे में आइये जानते हैं इसके लाभ।
Editorial
Updated:- 2025-08-25, 16:11 IST

राधा अष्टमी का पावन पर्व राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है। इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन राधा रानी की पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण भी बहुत प्रसन्न होते हैं। राधा अष्टमी के दिन एक विशेष उपाय करने से राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है और वह है घर के बीच में श्री कृष्ण के नाम का दीया जलाना। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर राधा अष्टमी के दिन कृष्ण के नाम का दीया जलाने के क्या लाभ हैं?

राधा अष्टमी पर दीया जलाने की विधि

राधा अष्टमी के दिन संध्याकाल में घर के बीचों-बीच एक दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है। यह उपाय घर में सुख-समृद्धि और शांति लाता है। सबसे पहले एक मिट्टी का दीया लें।

radha ashtami ke din diya jalane ka mahatva

दीये में गाय का शुद्ध देसी घी डालें। दीये में रुई की बाती डालें। दीये को जलाने से पहले उस पर हल्दी और कुमकुम से श्री कृष्ण का नाम या 'राधे कृष्ण' लिखें।

यह भी पढ़ें: राधा रानी की अष्ट सखियां कौन हैं? जानें इनकी पूजा के लाभ

दीये को घर के केंद्र में रखें। इसे आप चाहें तो किसी छोटी सी चौकी पर रख सकते हैं। दीया जलाते समय भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का स्मरण करें और 'राधे-कृष्ण' मंत्र का जाप करें।

राधा अष्टमी पर दीया जलाने के लाभ

वैवाहिक सुख: यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता लाता है। जिन दम्पत्तियों के बीच मनमुटाव रहता है, उनके लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है।

radha ashtami ke din diya jalane ke labh

आर्थिक समृद्धि: घर के केंद्र में दीया जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है। इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2025: 30 या 31 अगस्त कब है राधा अष्टमी? यहां जानें सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

शांति और सामंजस्य: यह दीया घर में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है और रिश्तों में मजबूती आती है।

मनोकामनाओं की पूर्ति: राधा रानी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह उपाय जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है और सफलता का मार्ग खोलता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
राधा अष्टमी के दिन क्या दान करें?
राधा अष्टमी के दिन अन्न, धन, कपड़े, फल और हरी सब्जियां दान करने से राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
राधा अष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
राधा अष्टमी के दिन झूठ न बोलें और न किसी के साथ छल करें। तामसिक आहार का सेवन करने से बचें और दिखावे की पूजा न करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;