which lamp should be lit on august last pradosh vrat 2025

अगस्त के अंतिम प्रदोष व्रत पर जलाएं ये दीया, भगवान शिव की होगी कृपा

अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा के साथ ही उनके समक्ष दीया जलाने से न सिर्फ सुख-समृद्धि घर आती है बल्कि अन्य कई लाभ भी मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 15:50 IST

अगस्त 2025 का अंतिम प्रदोष व्रत 20 अगस्त, बुधवार को पड़ेगा। जहां एक ओर इस दिन भगवन शिव की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है तो वहीं, इस दिन भगवान शिव के समक्ष दीया जलाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अगस्त महीने के आखिरी बुध प्रदोष व्रत के दिन कौन सा दीया जलाएं और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ।

अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत पर कौन सा दीया जलाना चाहिए?

अगस्त महीने के आखिरी प्रदोष व्रत पर शमी के पौधे की सूखी लकड़ी का दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध सीधे तौर पर शनि देव से माना जाता है। प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

august 2025 ke antim pradosh vrat pr kaun sa diya jalaye

यह उपाय उन लोगों के लिए बहुत कारगर है जिनकी कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या और शनि दोष चल रहा है। अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की सूखी लकड़ी का दीया जलाने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जीवन में चल रही बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा अगस्त का आखिरी प्रदोष व्रत? जानें शिव जी की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिलती है। ऐसा माना जाता है कि ये दीया जलाने से रुका हुआ धन वापस मिलता है और आय के नए स्रोत बनते हैं। घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है।

अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। शमी की लकड़ी की अग्नि की पवित्रता घर के वातावरण को शुद्ध करती है और बुरी नजर, जादू-टोने और अन्य नकारात्मक शक्तियों से परिवार की रक्षा करती है।

यह भी पढ़ें: Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?

नौकरी या व्यापार में लगातार रुकावटों का सामना कर रहे लोगों के लिए अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाना एक प्रभावशाली उपाय सिद्ध हो सकता है। प्रदोष व्रत पर शमी की लकड़ी का दीया जलाने से कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है।

august ke antim pradosh vrat pr kaun sa diya jalaye

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
प्रदोष व्रत के दिन क्या दान करें?   
प्रदोष व्रत के दिन अनाज का दान करें। 
प्रदोष व्रत के दिन कौन सा मंत्र जपें? 
प्रदोष व्रत के दिन 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;