कैटरीना कैफ से जुड़े यह अमेजिंग फैक्ट्स कर देंगे आपको भी हैरान

अगर आप कैटरीना कैफ को पसंद करती हैं तो आपको उनसे जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स भी जानने चाहिए। 

know katrina kaif amazing facts

जब बात बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की हो और कैटरीना कैफ का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इंडियन ना होने के बावजूद कैटरीना ने अपनी एक्टिंग से लाखों भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हांगकांग में जन्मी कैटरीना ने कई देशों में अपना बचपन बिताया। चूंकि कैटरीना को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद, मॉडलिंग से शुरूआत की और फिर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।

आज कैटरीना का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता है और वह सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उनके लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें, न्यूज पेपर से लेकर सोशल मीडिया में ट्रेंड करती हैं। इतना ही नहीं, कैटरीना कैफ के फैन्स उनसे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात जानना चाहते हैं। लेकिन फिर भी ऐसी कई बातें होती हैं, जिससे अक्सर फैन्स अनजान ही रहते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कैटरीना कैफ से जुड़ी कुछ बेहद ही रोचक बातें बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छी लगेंगी-

बूम नहीं थी पहली फिल्म

katrina kaif amazing facts Inside

जब भी कैटरीना कैफ की डेब्यू मूवी की बात होती है तो हर कोई यही जानता है कि उन्होंने फिल्म बूम से डेब्यू किया था। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकरी है कि इससे पहले भी उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी और वह थी महेश भट्ट की साया, हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया था, क्योंकि वह बिल्कुल भी हिंदी नहीं बोल सकती थीं। इसके बाद उन्होंने 2003 में बूम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें:फिल्म Sita-The Incarnation में सीता का किरदार निभाएंगी बॉलीवुड क्वीन कंगना, जानें पूरी खबर

इस तरह बदल गया नाम

यह तो अधिकतर लोगों को पता है कि कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकोट है। लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू में करने से पहले उनका नाम बदल गया था। दरअसल, उनकी पहली फिल्म बूम की निर्माता आयशा श्रॉफ ने उनका नाम टर्कोट से कैफ में बदल दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि इसका उच्चारण करना आसान नहीं है। आयशा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम उसे एक सरनेम देना चाहते थे जिसे भारतीय दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। पहले कैटरीना का नाम कैटरीना काज़ी रखने पर विचार किया गया, लेकिन यह कहीं ना कहीं धर्म से संबंधित था, इसलिए अंत में कैट का नाम कैटरीना कैफ फाइनल हुआ।

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

katrina kaif amazing facts Inside

अक्सर फीमेल स्टार और मेल स्टार की कमाई को लेकर अक्सर चर्चा होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2004 में कैटरीना कैफ एक तेलुगु फिल्म मल्लिसवारी में काम किया था। उन्होंने कथित तौर पर इस साउथ फिल्म के लिए 75 लाख रुपये चार्ज किए थे। यह उस समय एक साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में महिला अभिनेता को दी जाने वाली सबसे अधिक राशि थी।

स्कूल नहीं गईं कैटरीना

यह कैटरीना कैफ से जुड़ा एक बेहद ही अमेजिंग फैक्ट है। कैटरीना कैफ कभी भी स्कूल नहीं गई। चूंकि कैटरीना की फैमिली लगातार शिफ्ट होती रहती थी, जिसके कारण कैटरीना ने होम स्कूलिंग की। कैटरीना की माँ सुज़ैन टरकॉटे उन्हें घर पर ही पढ़ाती थी।

मॉडलिंग से मिला बॉलीवुड का रास्ता

katrina kaif amazing facts Inside

कैटरीना ने लंदन में प्रोफेशनल रूप से मॉडलिंग शुरू की। उन्होंने लंदन फैशन वीक के एक फैशन शो में भी भाग लिया था। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को पहली बार वहीं पर देखा था और उन्हें बूम फिल्म ऑफर की थी।

इसे भी पढ़ें:साउथ इंडिया की ये बेस्ट रोमांटिक फिल्में जो एक्टिंग और कहानी के मामले में है बेहतरीन


सूपर्स्टिशस है कैटरीना

कैटरीना थोड़ी अंधविश्वासी हैं। वह जाहिर तौर पर अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिरऔर मुंबई में माउंट मैरी चर्च और अजमेर में दरगाह शरीफ जाती हैं।

कई भाषाओं में कर चुकी हैं फिल्में

katrina kaif amazing facts Inside

जब कैटरीना ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था, तब उन्हें ठीक ढंग से हिन्दी बोलनी भी नहीं आती थी। लेकिन अब भारत में रहते हुए कैटरीना कई भाषाओं में काम कर चुकी हैं। उन्होंने तेलुगू व मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP