पूरे देश में आज बड़ी ही धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है और बॉलीवुड भी इस भाई-बहन के त्योहार को मनाने में पीछे नहीं है। बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी कलाकारों की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही। अब इन कलाकारों के भाई दूज सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्टर कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, शक्ति मोहन और कुणाल खेमू ने भी अपने-अपने तरीके से भाई दूज का त्योहार मनाया। इन तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि बॉलीवुड भाई दूज को भी काफी जोश से सेलिब्रेट कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: वीक के बीच में होगा एलिमिनेशन, माहिरा, आरती, सिद्धार्थ डे कौन जाएगा घर से बाहर
कार्तिक आर्यन ने भाई दूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ भाई दूज का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में कृतिका कार्तिक को टीका लगा रही हैं और आरती कर रही हैं, वहीं, कार्तिक अपनी बहन के पांव छूते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, कार्तिक की बहन उन्हें आशीर्वाद भी दे रही हैं। हर महिला के सामने आते हैं यह पैरेंटिंग चैलेंज, आप पहले से ही रहें तैयार।
कार्तिक और उनकी बहन की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी किया जा रहा है और इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि भाई बहन की बॉन्डिंग कमाल की है। वहीं, कार्तिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है "मेरी बहन का भाई इस दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। मैं नहीं वह हमेशा यही कहती है। भाई दूज मुबारक।" कार्तिक ने बहन के बहाने एक बार फिर अपनी खुद की ही तारीफ कर दी है।
View this post on Instagram
Here’s to spreading light this Bhai Dooj happybhaidooj repost @khemster2 ....cutie #innayakhemu ❤❤❤❤
कुणाल खेमू ने भी भाई दूज का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुणाल की बहन उनकी आरती कर रही हैं और गायत्री मंत्र का जाप कर रही हैं। लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात सोहा अली खान और कुणाल की बेटी इनाया हैं। इस वीडियो में कुणाल की बहन इनाया को गायत्री मंत्र बोलने को कहती हैं, जिसके बाद इनाया अपनी प्यारी सी आवाज में पूरा गायत्री मंत्र बोलकर सुनाती है। इनाया तोतली आवाज में गायत्री मंत्र बोलते हुए बेहद क्यूट लग रही हैं और उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा है "Here’s to spreading light this Bhai Dooj #happybhaidooj."
इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स से लें शादी, संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन आउटफिट्स के टिप्स
शक्ति मोहन ने भाई दूज पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं। खुद की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "दुनिया के मेरे सभी भाइयों के लिए #bhaidooj"। वहीं, लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी भाई दूज का त्योहार अपने भाई के साथ मनाया और उन्होंने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर शेयर की है। माधुरी ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है "Happy Bhau Bheej ❤️भाऊबीजच्या हार्दिक शुभेच्छा" कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास हैं सारा अली खान, कुछ यूं दिया सरप्राइज।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।