पूरे देश में सभी जगह दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। दिवाली पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने यहां पार्टी का आयोजन भी किया, जिसमें सबसे खास रही महानायक अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी। इस पार्टी की सबसे खास बात यह रही कि बिग बी ने पूरे दो सालों बाद अपने घर पर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की। इससे पहले वो हर साल दिवाली पार्टी का आयोजन करते आए हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी की तैयारियों को लेकर दोनों फैमिली के विचार हैं अलग तो अपनाएं यह आसान टिप्स
अमिताभ के घर की इस साल की दिवाली पार्टी और भी ज्यादा खास इसलिए रही क्योंकि वो दो साल बाद दिवाली बना रहे थें। दो साल तक दीवाली ना मनाने के पीछे की वजह रही 2017 में अमिताभ के समधी यानी उनकी बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उनके घर में कोई त्यौहार नहीं बनाया गया था। वहीं, पिछले साल अमिताभ के समधी यानी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से पूरा परिवार दिवाली नहीं मना पाया था और उनके घर पर किसी भी तरह की कोई पार्टी नहीं हुई थी।
लेकिन इस साल बिग बी ने बॉलीवुड कलाकारों के लिए शानदार दिवाली पार्टी रखी थी और इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ने शिरकत किया। वहीं, इन सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही हैं। अमिताभ की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तकरीबन सभी सितारे नजर आएं। ये सभी सतारे बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में दिखें। बॉलीवुड की डिवास तो एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आई और आप इनके आउटफिट्स से अपने संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन के लिए टिप्स ले सकती हैं। तो आइए जानते है कि आजकल फैशन में क्या है और किसने क्या पहना था, जिसे आप भी अपने स्पेशल ओकेजन पर कैरी कर सकती है।
शाहरुख खान इस पार्टी में अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे और दोनों हमेशा की तरह बहुत ही अच्छे लग रहे थे। दोनों की रॉयल जोड़ी परफेक्ट लग रही थी। शाहरुख ने इस दौरान काले रंग का कुर्ता-पजामा पहना था तो वहीं गौरी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था। वहीं, इस पार्टी में काजोल पीले रंग की साड़ी में नजर आई जिसके साथ उन्होंने सफेद रंग का ब्लाउज पहन रखा था और एक सिंपल लुक कैरी किया था।
श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर के साथ पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में श्रद्धा ने हरे और बैंगनी रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी। इस साड़ी में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह की साड़ी को आप रिसेप्शन पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। वहीं, तापसी पन्नू ने ब्लैक साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो काफी खुबसूरत लग रही थीं। तापसी ने इस ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनी थीं। गोल्डन ज्वेलरी के साथ ब्लैक कलर की इस तरह की साड़ी को आप भी ट्राई कर सकती हैं।अपनी वार्डराब में जरूर रखें डेनिम जींस का ये लेटेस्ट कलेक्शन, दिखेंगी फैशनेबल।
इस पार्टी में कटरीना कैफ बेहद ही खूबसूरत रेड करल के लंहगे में नजर आई, जिसकी बॉडी प्लेन और पाड़ गोल्डन कलर की थी। उनकी यह ड्रेस बेदह ग्लैमरस लग रही थी। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री की पॉलिटिशियन हेमा मालिनी भी अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं और उन्होंने रेड और ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई थीं जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। रेड और ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी लग रहा है और आप इसे अपने किसी खास मौके पर ट्राई कर सकती हैं।
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी इस पार्टी में दिखें, इस दौरान बिपाशा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ था, तो वहीं, तो करण ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहना हुआ था। अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं और उन्होंने क्रीम कलर की अनारकली ड्रेस पहन रखी थी। आप इस तरह की ड्रेस को संगीत या मेहंदी के दिन पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पुराने सूट-साड़ियों को ऐसे दें नया लुक, कम खर्चे में मिल जाएगी न्यू पार्टीवियर ड्रेस
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पावरफुल कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस पार्टी में हैवी मल्टी कलर लहंगा पहना था, जिसमें रेड, येलो, मरून और ब्लैक कलर से डिजाइन बने हुए थे। साथ में विराट व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने नजर आए। वहीं, कृति सैनन गोल्डन कलर की साड़ी में पार्टी में दिखाई दीं। कृति इस गोल्डन कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।अंबानी दिवाली पार्टी में कौन लग रहा था कैसा, देखें तस्वीरें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों