तस्‍वीरों और वीडियो देखें करण जौहर का खूबसूरत घर, गौरी खान ने किया है इंटीरियर

बॉलीवुड के फेमस फिल्‍म मेकर करण जौहर की बर्थ डे पर देखें उनके खूबसूरत घर की एक झलक। 

karan johar movies

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के सबसे फेमस फिल्‍म मेकर करण जौहर का 25 मई को जन्‍मदिन होता है। इस वर्ष वह 48 साल के हो जाएंगे। करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर वह अपने बच्‍चों के साथ बनाए गए वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर अक्‍सर शेयर करते रहते हैं। इन वीडियोज में करण जौहर के खबूसरत घर की झलक भी नजर आती है।

जी हां, करण जौहर का घर बेहद खूबसूरत है। करण के घर को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का अड्डा भी कहा जाता है। हमेशा ही करण के घर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मेला लगा रहता है। करण जौहर के इंस्‍टाग्राम पर उनके घर की काफी तस्‍वीरें मौजूद हैं। आपको बता दें कि करण जौहर का घर मुंबई के कारटर रोड पर बना हुआ है। करण सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके साथ घर में उनकी मां हीरू जौहर और बच्‍चे रहते हैं। करण जौहर के घर के कुछ हिस्‍से को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है।

इसे जरूर पढ़ें: Isha Ambani Bungalow: अंदर से ऐसा दिखता है 450 करोड़ रुपए कीमत वाला ईशा अंबानी का आलीशान बंगला

जब करण जौहर के बच्‍चे हुए थे तब उन्‍होंने बच्‍चों के लिए घर पर नर्सरी बनवाई थी और अपने टेरेस को नया लुक दिया था। डिजाइनिंग का सारा काम गौरी खान ने किया था।

inside

आप तस्‍वीरों में देख सकते हैं कि करण जौहर के घर की छत किस लाउंज की तरह खूबसूरत है। पूरी छत में लाइट्स को बेहद खूबसूरती के साथ सेट किया गया है। करण की छत पर एलईडी लाइट्स का काम किया गया है और साथ ही जगह-जगह लैंप्‍स भी रखे गए हैं।जानें कहां रहते हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

इसे जरूर पढ़ें: Celeb House Inside Pics: देखें सोनम कपूर के बेडरूम से लेकर किचन तक की तस्‍वीरें

inside

इतना ही नहीं करण जौहर के घर की छत पर बैठने का भी बहुत अच्‍छा इंतजाम किया गया है। लाइट्स के साथ ही करण जौहर के घर की छत को ईको फ्रेंडली टच देने के लिए कई पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं।‘कसौटी जिंदगी की’ की ओल्ड प्रेरणा Shweta Tiwari के खूबसूरत घर की इनसाइड तस्वीरें आप भी देखें

टेरेस से अंदर की ओर आते ही करण जौहर ने एक लाउंज एरिया बनवाया है। यहां बैठ कर करण जौहर लोगों से मीटिंग करते हैं। इस लाउंज में कई बार बॉलीवुड सेलेब्‍स के साथ करण पार्टी भी करते हैं। इस लाउंज को ट्रांसपेरेंट शीशों से कवर किया गया है। वहीं यहां बैठने का भी अच्‍छा इंतजाम हैं। लाउंज ऐरिया में भी एलईडी लाइट्स लगाइ गई हैं।माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्‍वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने

inside

करण ने अपने बच्‍चों के लिए भी बहुत ही सुंदर नर्सरी बनवाई है। इसे भी गौरी खान ने डिजाइन किया है। करण जौहर के दो बच्‍चे हैं रूही और यश। दोनों का ही जन्‍म सैरोगेसी से हुआ है। बच्‍चों की नर्सरी को स्‍पेशल बनाने के लिए जब करण से पूछा गया कि वह अपने बच्‍चों के लिए कैसा घर चाहते हैं तब उन्‍होंने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि मेरे बच्‍चे म्‍यूजिक के साथ बड़े हों। जैसे मेरा बचपन बीता है। मुझे म्‍यूजिक से प्‍यार है और मैं चाहता हूं कि मेरे बच्‍चों को भी म्‍यूजिक से प्‍यार हो।' 23 लाख का गाउन 1.32 करोड़ की कार के साथ इन 6 महंगी चीजों की मालकिन हैं आलिया भट्ट

inside

आपको बता दें कि करण ने अपने बच्‍चों के कमरे की दीवारों पर कार्टून वाला डिजाइनर वॉलपेपर लगवाया है। वहीं कमरे में शोकेस बने हैं जिनमें बच्‍चों के खिलौने रखे हैं। बच्‍चों के लिए स्‍पेशल बेड बने हैं। इन बैड्स को अच्‍छे से कवर किया गया है ताकि बच्‍चे सोते वक्‍त गिरे नहीं। वहीं इस कमरे में बैठने का भी अच्‍छा इंतजाम हैं।56 करोड़ रुपए के आलीशान सी-फेसिंग बंगले में रहते हैं शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) onApr 22, 2020 at 12:19am PDT

इस वीडियो में आप करण जौहर के बेडरूम की झलक भी देख सकते हैं। इस कमरे की फर्श वुडन है। वहीं इस कमरे में ब्‍लैक लेदर का बेड है। कमरे की दीवार पर बड़ा सा एलईडी लगा हुआ है।फैन ने पूछा 'मन्‍नत में रहने का किराया' शाहरुख ने दिया ये जवाब

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) onApr 12, 2020 at 11:58pm PDT

करण जौहर के ज्‍यादातर वीडियोज जो उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए हैं उसमें उनकी वॉर्डरोब नजर आ रही है। यहां वह अपने बच्‍चों के साथ है। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करण से कितनी खूबसूरती के साथ अपनी वॉर्डरोब को सजाया है। यहां भी वुडन फ्लोरिंग है।

करण की वॉर्डरोब पूरे एक कमरे में है और यह ओपन वॉर्डरोब है।

View this post on Instagram

Shower shenanigans! #lockdownwiththejohars

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) onMay 11, 2020 at 4:40am PDT

एक वीडियो में करण जौहर के वॉशरूम की भी झलक देखने को मिलती है। करण जौहर का वॉशरूम भी उतना ही आलीशान है जितना उनका घर है। इस वीडियो को देखें। इसमें करण जौहर के बाथरूम की झलक आप देख सकते हैं। यहां काले रंग के टाइल्‍स लगे हैं। साथ ही यहां एक बड़ा सा बाथ टब है। हालाकि करण इस वीडियो में बता रहे हैं कि वह इसका इस्‍तेमाल कभी नहीं करते हैं।

तो इन तस्‍वीरों और वीडियो को देख कर आप बताएं आपको करण जौहर का घर कैसा लगा।माधुरी दीक्षित की कोठी कितने करोड़ में बिकी, आप भी जानें

Image Credit: Gauri Khan/Instagarm

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP