बिग बॉस सीजन 13 अब अपने आखरी पड़ाव पर पहुंच कर और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो गया है। बिग बॉस में कुछ हफ्ते पहले ही फैमिली वीकेंड के बार अब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से कनेक्शन बनने के लिए उनके करीबी घर में आए हैं। इनमें कुछ बिग बॉस सीजन 13 के एविक्टेड कंटेस्टेंट्स है तो कुछ घर के सदस्यों के घरवाले हैं। बिग बॉस के किसी भी सीजन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनके साथ आकर रहें हो। ऐसा पहली बार किसी सीजन में किया जा रहा है।
दरअसल, यह सभी सदस्य घर में मौजूद किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ कनेक्शन बनाने आए हैं। घर में मौजूद आरती सिंह के लिए भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह आई हैं। कश्मीरा ने घर में घुसते ही घर के कई सदस्यों की बैंड बजाना शुरू कर दी है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने खोला सबसे बड़ा सीक्रेट, बताया क्यों रहती हैं परिवार से अलगImage Credit:Vishal Aditya Singh/ Instagram
कश्मीरा ने सबसे पहले विशाल आदित्य सिंह को अपना निशाना बनाया और उनसे कहा,‘अरे आप घर में हो।’ इतना ही नहीं कश्मीरा शाह ने विशाल से कहा, ‘तुमने आरती के बाल कटवा दिए हैं तो अब मुझे बाल के बदले बाल चाहिए और मैं तुम्हारे बाल कटवा कर रहूंगी।’ कश्मीरा ने यह भी कहा, ‘ तुम अब मधुरिमा से बाहर जाकर क्यों मिलना चाहते हो। शरीर का अभी भी कोई हिस्सा बाकी रह गया है सुजाने के लिए या सूजन के साथ तुम्हारी सूझ-बूझ भी चली गई है।’
हालाकि विशाल ने कश्मीरा की किसी भी बात पर नाराजगी नहीं जताई और वह उनके मजाक को मजाक में ही ले रहे थे। मगर, कश्मीरा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा, ‘भाभी मां के समान होती है और मैं आरती के लिए उसकी मां जैसी ही हूं। अब बहन और मां मिलकर सभी की बैंड बजाएंगे।’
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: Bigg Boss 13 Latest Updates: सिडनाज फिर से बने दोस्त, आसिम ने घुटनों के बल बैठ कर हिमांशी से कही ये बातेंImage Credit: Shehnaaz Gill/ Instagram
कश्मीरा का यह रूप देख कर घर के सभी सदस्य हैरान थे। शेहनाज गिल ने तो यह तक कह दिया, ‘ पूरे गुंडा टच में आई है कश्मीरा’ मजाक-मजाक में जब यही बात सिद्धार्थ ने कश्मीरा को बताई तो वह शहनाज से चिढ़ गईं। घर वालों के साथ गार्डन में जब कश्मीरा बैठी गॉसिप कर रही थीं तब शहनाज ने उनके पति और फेमसर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम लिया तो कश्मीरा ने कहा, ‘कृष्णा जी, बोलो वह तुमसे काफी बड़े हैं।’ तब शहनाज ने जवाब में कहा, ‘मैं तो कृष्णा ही बोलूंगी कृष्णा जी तो फेक लगेगा।’
इस पर कश्मीराने कहा, ‘आप तो फेक ही नजर आते हो तो कुछ भी बोलो चलेगा।’ कश्मीरा की यह बाद शहनाज ने अपने दिल पर लेली और वह सिद्धार्थ से लड़ने लगी कि क्यों उन्होंने उसका मुद्दा कश्मीरा के सामने उठाया। इतना ही नहीं शेहनाज ने कश्मीरा को भी जवाब कहा, ‘आपको मैं जितनी फेक नजर आती हूं उतनी हूं नहीं।’ विशाल और शेहनाज ही नहीं कश्मीरा शाह ने रश्मि देसाई को भी नहीं छोड़ा और अपने गले से लगा कर उनसे कहा, ‘ रश्मि जो है वह दिखती नहीं हैं।’
Image Credit:Rashami Desai/ Instagram
आपको बता दें कि केवल आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ही नहीं उनसे कनेक्शन बनाने आई हैं बल्कि माहिरा के भाई भी आए हैं। घर में रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए देवोलीना आई हैं जो तबियत खराब होने की वजह से सीजन के बीच में ही घर से चली गई थीं। वहीं आसिम के लिए हिमांशी खुराना घर में वापिस आई हैं।
शहनाज गिल के भी भाई बिग बॉस हाउस में आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के लिए विकास गुप्ता आ रहे हैं। विकास गुप्ता पहले भी देवोलीना की रिप्लेसमेंट के लिए आए थे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों