Best Life Partner Shayari in Hindi: हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देना वाला लाइफ पार्टनर किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। लाइफ पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करने का कोई विशेष दिन तो नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी मैसेज के माध्यम से मोहब्बत कर इजहार करना भी एक-दूसरे की लाइफ खुशनुमा बना देता है।
अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ हसीन और रोमांटिक मैसेज भेजना चाहते हैं और अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं। इन शायरी को भेजने के बाद यकीनन आप दोनों के बीचप्यार और भी अधिक बढ़ जाएगा।
बेस्ट लाइफ पार्टनर शायरी इन हिंदी (Best Life Partner Shayari in Hindi)
1. मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती है
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
और वो भीतर मेरे जगती है !
Love You Partner !
2. कागज पर तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी आंखों के फैसले
मंजूर किए हैं !
Love You Life Partner !
इसे भी पढ़ें:Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
3. ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
Love You Better Half !
4. अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
I love You My Love !
5. हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तुम नहीं
वहां हम बिलकुल अकेले हैं !
Lot's Of Love Dear !
बेस्ट लाइफ पार्टनर कोट्स इन हिंदी (Best Life Partner Quotes in Hindi)
6. ये आईने जो तुम्हें कम पसन्द करते हैं
उन्हें मालूम है तुम्हें हम पसंद करते हैं !
Love You Better Half !
7. साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर
कमर का तो पता नहीं
दिल हमारा लचक जाता है !
Love You Jan !
8. बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहां होते हैं !
Lot's Of Love Dear !
9. मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आजाद करूंगा तुझको !
Love You Better Half !
बेस्ट लाइफ पार्टनर मैसेज इन हिंदी (Best Life Partner Messages in Hindi)
10. उम्र निसार दूं तेरी उस एक नजर पे,
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊं !
Love You Jan !
11. कुछ न चाहा था कभी तुम से पहले
अब तुम मिल गये हो तो लगता है सारी
ख्वाहिशें पूरी हो गई !
I love You My Love !
इसे भी पढ़ें:Family Quotes In Hindi: फैमिली के प्रति स्नेह रखते हैं, तो इन खूबसूरत मैसेज से करें प्यार का इजहार
12. लोग जब मुझसे पूछते हैं तुम्हें दुनिया में
क्या सबसे प्रिय है,
मैं बस आपको देखती रह जाती हूं !
Lot's Of Love Dear !
13.रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं !
Love You Jan !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों