herzindagi
Avoid These Mistakes While Using Refrigerator

Refrigerator का इस्तेमाल करते हुए ना करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा धमाका

Avoid These Mistakes While Using Refrigerator: फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। यदि फ्रिज का इस्तेमाल सावधानी से ना किया जाए, तो इससे आप एक बड़े धमाके का भी शिकार हो सकते हैं। आइए जानें, फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 13:49 IST

Avoid These Mistakes While Using Refrigerator: फ्रिज आज के समय में सबसे जरूरी एप्लायंसेज में से एक है। इसके बिना शहरों का जीवन अधूरा है। गर्मियों का मौसम आते ही ठंडे पानी की तलब बढ़ जाती है। इसके अलावा गर्मी हो या सर्दी शहरों में खाना या सब्जियां किचन में रखने पर सड़ने लगते हैं। वहीं, फ्रिज में रखी चीजें काफी दिनों तक फ्रेश बनी रहती हैं। इस वजह से यह एक जरूरी किचन एप्लायंसेज में से एक है। इसके बिना लगभग सभी खाने की चीजें खराब हो जाती हैं। 

फ्रिज जितने काम की चीज है, इसे इस्तेमाल करना उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। फ्रिज को इस्तेमाल करते हुए यदि आप कुछ गलतियां करते हैं, तो इससे आप बड़े धमाके का भी शिकार हो सकते हैं। जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना। अगर आप फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए कुछ गलतियां करते हैं, तो आपको फ्रिज फट सकता है। ऐसे में आइए जानें, फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

यह भी देखें- फ्रिज में रखते हैं गर्म खाना, जान लें ये पांच नुकसान

ज्यादा सामान ना भरें

dont overload

अक्सर घर में बहुत ज्यादा सामान आ जाता है, जिसे खराब होने से बचाने के लिए लोग फ्रिज में स्टोर करते हैं, लेकिन कभी भी जरूरत से ज्यादा सामान फ्रिज में ना भरें। इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ज्यादा सामान डालने से कूलिंग सिस्टम पर प्रेशर पड़ता है। इसकी वजह से फ्रिज सही तरीके से ठंडा नहीं होता और कंप्रेसर पर जोर पड़ने लगता है। इससे फ्रिज के फटने का डर बना रहता है।

गरम खाना या बर्तन

बहुत से लोग गरम खाना और बर्तन भी फ्रिज में डाल देते हैं। आपको ये गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। कई घरों में लोग दूध गरम करते ही गरम पतीला फ्रिज में डाल देते हैं। इससे फ्रिज का तापमान असंतुलित हो सकता है। इससे कंप्रेसर पर दबाब बनेगा और उसके फटने का भी खतरा बढ़ सकता है। 

समय पर करवाएं मरम्मत

अक्सर लोग फ्रिज की मरम्मत पर ध्यान नहीं देते। रेफ्रिजरेंट में मौजूद गैस ही उसे कूल करती है। ऐसे में अगर गैस कहीं से लीक हो रही है, तो उसे ठीक करवा लें। यदि आप उसे समय पर ठीक नहीं करवाते, तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकती है। 

स्पार्क का रहता है खतरा

There is danger of spark

यदि फ्रिज की गैस लीक हो रही है, तो इससे स्पार्क का खतरा बना रहता है। इसकी वजह से फ्रिज में बड़ा धमाका भी हो सकता है। फ्रिज को हमेशा चेक करते रहें और उसके खराब पार्ट्स को समय पर सही करवाएं। 

खुली बोतलें ना रखें

Do not keep open bottles

फ्रिज में खुली बोतलें और भरे कंटेनर रखने की भी गलती ना करें। इससे फ्रिज में नमी बढ़ सकती है। इससे आपके पूरे फ्रिज में बर्फ जमने लगेगी और कूलिंग का प्रोसेस बिगड़ जाएगा। इससे कंप्रेसर को नुकसान पहुंचता है। वहीं, अगर आपका फ्रिज बहुत ज्यादा पुराना हो चुका है और बार-बार खराब होता है, तो उसे भी बदल लें। ऐसे फ्रिज से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। 

यह भी देखें- ये 6 गलतियां आपके फ्रिज को जल्दी कर सकती हैं खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।