नच बलिए सीजन 9 खत्म हो चुका है। इस सीजन के विनर प्रिंस नरुला और युविका चौधरी हैं। मगर, इस रियालिटी शो में रनरअप जोड़ी रही अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की भी खूब चर्चा हो रही है। हालाकि इस जोड़ी ने शुरुआत से ही अपने डांस और एक्ट से लोगों का दिल जीत लिया था मगर शो के खत्म होने के बाद अनीता हसनंदानी ने एक थैंक्यू लेटर लिखा है। यह लेटर उन्होंने शो में मौजूद उनके को-कंटेस्टेंट्स, जज, ऑडियंस, फैंस और अपने हसबैंड के लिए लिखा है। इतना ही नहीं अनीता ने इस लेटर के जरिए बताया है कि उन्हें इस शो से क्या प्रोफिट हुआ है।
इसे जरूर पढ़े- Celebrity House Pics: ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी के खूबसूरत घर की यह तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन लिखा है कि उनका रिलेशनशिप इस शो के बाद उनके पति रोहित रेड्डी के साथ और भी स्ट्रॉन्ग हुआ है। वहीं उन्होंने बहुत सार वेट लॉस भी किया है। इसके साथ ही अपने नए फैंस बनाए और पुरानों का दिल जीता है। इतना ही नहीं अनीता और रोहित दोनों को ही डांस नहीं आता था। शायद यही वजह है कि दोनों ने इस शो में पार्टिसिपेट करके डांस भी सीख लिया है। अनीता ने इस बात का भी जिक्र किया कि इस शो से उन्हें बहुत सारा पैसा कमाने का भी मौका मिला। इतना कुछ लिखने के बाद अनीता ने लिखा है, ‘इस शो में जो एक्सपीरियंस हुआ उसने अपनी एक कपल की तौर पर कंप्लीट कर दिया। मैं रोहित से पहले से ज्यादा प्यार करने लगी हूं। इस अमेजिंग जर्नी के लिए थैंक्यू सो मच। मुझे तो लगा था कि हमें केवल 2 हफ्ते तक ही शो में अपने डांस का हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। मगर, हम टॉप 2 में थे। इसके लिए मैं अपने कोरियोग्राफर्स और ड्रेस डिजाइनर्स का भी अभिनंदन करती हूं। मैं अपने फैंस को सॉरी बोलती हूं अगर मैंने उनको कहीं भी हताश किया हो। साथ ही उन्हें मेरा हमेशा की तरह साथ देने के लिए थैंक्स। हमने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। इंडस्ट्री में जो मेरे दोस्त हैं उनको भी धन्यवाद जो हमेशा हमारे लिए पोस्ट करते रहे और हमारा उत्साह बढ़ाते रहे। जिन्होंने नहीं किया उनको भी थैंक्स कि उन्होंने अपना पोस्ट वेस्ट नहीं किया हमारे लिए।’ 35+ महिलाएं टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं ब्यूटी टिप्स
इसे जरूर पढ़े- Anita Hassanandani: कॉमेडी और फन से भरपूर अनीता हसनंदानी का यह अंदाज देखिए
View this post on Instagram
अनीता की तरह उनकी पति रोहित ने भी एक बहुत सुंदर सा मेसेज लिखा है। रोहित ने लिखा है, ‘ यह मैसेज मेरे प्यार के लिए हैं, मैंने 4 महीनों में अपनी जिंदगी की 16 सबसे खूबसूरत हफ्ते बिताए हैं। हमने दिन में 16 घंटे साथ बिताए और खुद को बहारी दुनिया से दूर रखा। यह कहना व्यर्थ होगा कि हमरा रिश्ता पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हुआ है और हम पहले से ज्यादा क्लोज आए हैं। ’ बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के जवाब जानती हैं आप?
आपको बता दें कि रोहित और अनीता ने अपनी नच बलिए 9 की जर्नी ‘पिया तू अब तो आजा’ गाने पर परफॉर्मेंस देकर शुरू की थी। वहीं दूसरे हफ्ते रोहित के बिमार होने की वजह से अनीता और रोहित साथ में परफॉर्म नहीं कर पाए थे। मगर, दोनों ने ही दोबारा वापसी की और दोबार वह जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर पाए। अनिता हसनंदानी की साड़ियां होती हैं स्टाइलिश, देखियें उनके टॉप 10 साड़ी लुक
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।