आज कल टीवी कलाकार और फिल्मी कलाकार में कोई बड़ा अंतर रह नहीं गया है। बस फर्क सिर्फ इतना है की छोटे पर्दे के सितारे अब बड़े पर्दें पर पहले से अधिक दिखने लगे हैं। जी हां, मैजूदा दौर में टीवी के अधिक्तर कलाकार चाहती है कि, वह जल्द सरे जल्द बड़े पर्दे यानि बॉलीवुड में अपना करियर बनाएं। इस जिद्द में कितने टीवी सितारों ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत चमकाया भी है। आपको टीवी के ऐसे कई कलाकार मिल जाएंगे जिनकी किस्मत चमकी है और किसी को नाकामयाब हाथ लगी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी के सितारों से मिलाने जा रहे है जिन्होंने टीवी से फिल्मों में आकर धमाल मचाया है और आगे भी धमाल मचाने जा रही है-
मौनी रॉय
टीवी सिरियल नागिन से छोटे पर्दे अपर धमाल मचाने वाली मौनी रॉय से आप बेहद वाकिफ होंगी। टीवी से फ़िल्मी दुनिया में इस समय सबसे अधिक धमाल मचाने वाली मौनी रॉय का इस सूची में पहला आता है। बीते 2019 मौनी के लिए किसी सपने जैसा पल रहा होगा। मौनी रॉय को फ़िल्मी दुनिया में लगातार कामयाबी मिला है। गोल्ड, रोमियो अकबर वॉल्टर और मेड इन चाइना जैसे फिल्मो से काफी पहचान मिली है। आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र जैसी मल्टी स्टार फिल्म में भी मौनी दिखाई देंगी। इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नज़र आने वाले। ख़बरों की मने तो ये साल 2020 का सबसे अधिक बजट वाला फिल्म हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:Exclusive: एक्ट्रेस बिदिता बाग की बलात्कार विरोधी अभियान पर खास बात-चीत
अंकिता लोखंडे
टीवी सीरियल "पवित्र रिश्ता" अगर आपने देखि है तो फिर अंकिता लोखंडे को भूलना आपके लिए नामुमकिन है। जी हां, मै उसी अंकिता लोखंडे एक्ट्रेस की बात कर रहे जिन्होंने बहुत सालों तक टीवी सीरियल "पवित्र रिश्ता" से अपने फैंस के दिलों में राज किया था। इस सीरियल के बाद अंकिता ने फिल्मी दुनिया का रुख किया और उन्हें सफलता मिली भी। हाल में ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका आई हुई थी। अगर आपने इस फिल्म को देखि होंगी तो अंकिता लोखंडे आपको जारूर दिखी होंगी। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने जबरदस्त अभिनय किया था।
निकिता दत्ता
हाल में ही शहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आई हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ही प्यार दिया और ये फिल्म सुपर हिट रही। लेकिन क्या आपको मालूम है इस फिल्म में निकित्ता दत्ता भी थी। जी हां, फिल्म कबीर सिंह में निकिता दत्ता ने काम करके पूरे बॉलीवुड सब को हैरान कर दिया है। हालांकि इस फिल्म में अंकिता दत्ता का रोल काफी छोटा था लेकिन वह इंडस्ट्री में अपने अभिनय की छाप छोड़पाने में कामयाब रही हैं।
इसे भी पढ़ें:नोबेल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई, पर बनी बायोपिक फिल्म ‘गुल मकई’ इस दिन होगी रिलीज
राधिका मदान
टीवी सीरियल में से सबसे चर्चीत सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही..' में से एक रहा है। इस सीरियल में मुख्य भूमिका में कम करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान भी काफी चर्चित रही। इस सीरियल के बाद राधिका ने कभी पीछे मूढ़ के नहीं देखा और लगातार फ़िल्मी दुनिया की तरफ ध्यान देती गई। आपको बात दे की सीरियल के बिच में ही राधिका को बॉलीवुड में कम करने का मौका मिल गया। आल में ही फिल्म पटाखा आई हुई थी जिसमे रीड रोल में नज़र आई थी। इस साल भी राधिका मदान फिल्म अंगरेजी मीडियम में नजर आएंगी।
मृणाल ठाकुर
टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस भी इन सब से कब नहीं। हाल में ही बिहार के शिक्षा व्यस्था पर बनी एक फिल्म सुपर 30 आई हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आई थी। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी को दर्शकों के बेहद पसंद किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों