मौनी रॉय की इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी यही कहेंगी कि वो अपनी मनमर्जी से जिंदगी जीती हैं। मौनी रॉय टीवी की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्डु से बॉलीवुड में डेब्यूम किया था।
28 सितंबर 1985 को मौनी रॉय का जन्म पश्िवो म बंगाल के कूच बिहार में हुआ था। मौनी रॉय के पिता अनिल रॉय अधीक्षक थे जबकि उनकी मां मुक्ति रॉय टीजर थीं। आज हर कोई उनकी मेहनत की तारीफ कर रहा है। टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक मौनी रॉय के चर्चें रहते हैं।
मौनी रॉय अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं। उनके इंस्टाग्राम की फोटो देखने के बाद यही लगता है कि मौनी रॉय की जिंदगी में उनके करियर के साथ-साथ उनकी फैमली के लिए भी जगह है।
मौनी को अपनी फैमली से है बेहद प्यार
मौनी रॉय अपनी फैमली के बहुत करीब हैं खासतौर पर अपने भाई के। मौनी की इंस्टाग्राम फोटोज़ को देख यही लगता है कि वो अपने भाई के बहुत करीब हैं और साथ ही अपने बिजी टाइम में भी अपने भाई के लिए समय निकालना नहीं भूलती हैं।
मौनी अपने पिता को अपनी लाइफ का सुपरहीरो और आइडल मानती हैं।
मौनी की लाइफ में फ्रेंड्स के लिए खास जगह
मौनी की लाइफ में उनके फ्रेंड्स के लिए खास जगह है। मौनी रॉय को सिनेमा और टीवी के लोग इसी नाम से जानते हैं और बुलाते हैं लेकिन मौनी के फ्रेंड्स उन्हें मान्या के नाम से बुलाते हैं। टीवी जगत में मौनी के कई दोस्त हैं जो उन्हें इस नाम से बुलाते हैं।
मौनी बिंदास तरीके से जीती हैं जिंदगी
मौनी बेहद ही बिंदास तरीके से अपनी जिंदगी जीती हैं। जहां मन करता है वहां ट्रेवल करती हैं और अपने करियर के साथ-साथ अपनी फैमली और फ्रेंड्स को भी टाइम देती हैं। एक्टिंग से पहले मौनी अपने डांस को लेकर काफी फेमस थी।
मौनी रॉय ने ‘जरा नच के दिखा’ शो में अपने डांस का जादू बिखेरा था। साल 2008 में मौनी इस शो की विनर भी रही थीं। मौनी कत्थीक में पारंगत हैं। साल 2007 में उन्होंाने स्टापर प्लेस के पॉपुलर शो ‘क्यों कि सास भी कभी बहू थी’ से डेब्यू किया था। उसके बाद उनको ‘शो देवों के देव...महादेव से’ से पहचान मिली थी।
मौनी रॉय की खूबसूरती की तुलना आजकल बॉलीवुड की तमाम बड़ी एक्ट्रेसेस से भी की जाती है। मौनी अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं। शायद इसलिए उनके जैसा फिगर पाने के लिए लड़कियां सोशल मीडिया पर मौनी रॉय से फिटनेस मंत्रा शेयर करने को कहती हैं। मौनी रॉय के सोशल मीडिय पर शेयर किए गए मैसेज को पढ़ और उनकी फोटोज देख यही लगता है कि वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीना पसंद करती हैं शायद इसलिए वो हर दिन अपने करियर में नई उड़ान भर रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों