अनिता हस्सनंदानी की उनके पति के साथ की ये रोमांटिक तस्वीरें आपको भी कर देंगी मजबूर अपने हसबैंड के साथ एक खूबसूरत ट्रिप पर जाने के लिए। ऐसी तस्वीरें हैं अनिता और रोहित की जिन पर से आप चाहकर भी नजर नहीं हटा पाएंगी।
तो चलिए आपको दिखाते हैं कैसा रहा अनिता हस्सनंदानी का उनके पति के साथ ग्रीस ट्रिप।
अनिता और रोहित की रोमांटिक ट्रिप
अनिता हस्सनंदानी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने पति रोहित के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रही हैं, इन फोटोज को देखने के बाद आपको भी यही लगेगा कि चाहे आप अपने काम में कितना भी बिजी हो लेकिन टाइम निकालकर अपने पति के साथ एक खूबसूरत ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए।
Read more: दिव्यांका त्रिपाठी की निजी जिंदगी से जुड़ी वो 3 बातें जो आपकी लाइफ बदल देगी
यहां आपको बता दें कि काफी लंबे टाइम बाद अनिता अपने पति के साथ ग्रीस हॉलीडे पर जाने के लिए टाइम निकाल पाई हैं।
अनिता और रोहित ग्रीस हॉलीडे को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं। अनिता हस्सनंदानी ने अपने पति रोहित के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा भी है ‘ChillVibes’.
इस वीडियो में कैद है अनिता और रोहित की मस्ती
इस वीडियो को देखिए जिसमें अनिता और रोहित जमकर मस्ती कर रहे हैं। इस वीडियो में अनिता के लंबे और खूबसूरत बालों से रोहित अपने चेहरे पर मूंछ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अपनी हॉट अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी कई सिरियल्स में काम कर चुकी हैं। अनीता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' से अपने करियर की शुरुआत की। अब वह शो 'ये हैं मोहब्बतें' में शगुन अरोड़ा का किदरदार करती हुई नजर आ कर रही हैं।
नागिन सीजन 3 की खूबसूरत एक्ट्रेीस अनीता हसनंदानी का फैशन ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी झलकता है। 37 साल की उम्र वाली अनीता हसनंदानी अपनी उम्र से कहीं ज्या।दा कम दिखती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों