नागिन मौनी रॉय के गोल्डन दिन शुरु हो चुके हैं। टीवी पर नागिन बनकर अपने लाखों फैंस का दिल जीतने के बाद अब मौनी रॉय ने ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया है कि उनकी झोली में एक साथ तीन फिल्मे हैं। ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड आने वाली है। इसके अलावा वो डायरेक्टर आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अहम रोल में हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रनबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक मौनी रॉय ने तीसरी फिल्म जो साइन की है वो है दिनेश विजन की नई फिल्म मेड इन चाइना, इस फिल्म में वो एक्टर राजकुमार राव के साथ दिखेंगीं।
मौनी रॉय को ये सारी फिल्में टीवी सीरियल कसौटी से लेकर देवों के देव महादेव और नागिन में उनकी अदाकारी और गुड लुक्स के वजह से मिली हैं। मौनी रॉय इतनी हॉट हैं कि सलमान खान भी उनके फैन बन चुकी हैं। अगर आप मौनी की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो आप सबसे पहले उनके लहंगा स्टाइल को अच्छे से दिखें। आप भी अगर किसी पार्टी में हीरोइन की तरह ग्लैमरस दिखना पसंद करती हैं तो मौनी रॉय के ये फैशन टिप्स आपके जरुर काम आएंगें।