herzindagi
aashka goradia style card ()

आशका गोराडिया ने देश में पहली बार लॉच किया double stitched 3D eye lashes

आशका अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहती हैं, मैं हर दिन जागना और कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। यह ध्यान रखना होता है कि इसका रिजल्ट चुटकी बजाते ही नहीं आ जाएगा... धैर्य से काम लेना होता है।!
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-19, 11:12 IST

पहले अभिनेत्री और अब ब्यूटी ब्लॉगर और Entrepreneur बनीं आशका गोराडिया भारत की पहली ब्यूटी ब्लॉगर हैं जिन्होंने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट के माध्यम से अपने खुद के ब्रैंड को लांच किया है। आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आशका भारत की वो पहली लड़की है जिसने double stitched 3D eye lashes लांच किया है। और इन्हें उन्होंने अपनी ज़िदगी से जुड़े कुछ ख़ास लड़कियों के नाम देकर Dedicate किया है।
Huda Beauty, Kylie Jenner, Kat Von D जैसे कई इंटरनेशनल ब्लॉगर ने भी इससे पहले अपने प्रोडक्ट्स को अपने खुद के नाम से लांच किया था। और अब इस ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने वाली आशका ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने प्रोडक्ट्स को पर्सनल टच दिया है।

Read more: आशका गोराडिया का फिटनेस मंत्र है स्ट्रेचिंग, डांस और योग

आपको बता दें कि आशका सिर्फ अभिनेत्री या ब्यूटी ब्लॉगर नहीं हैं बल्कि, एक बेहतरीन एंकर और ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं। अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस बिज़नेस को उन्होंने अपनी सास रेनी के नाम से शुरू किया है और इसकी ब्रैंडिंग उन्होंने सबसे पहले अपने सोशल एकाउंट्स से की है।

aashka goradia style card ()

इन लोगों को Dedicate किये अपने प्रोडक्ट्स

इस बारे में बात करते हुए आशका कहती हैं, “जब मेरे सभी 15 डिज़ाइन्स मेरे सामने तैयार होकर सामने आये थे, तो मैंने इन सभी को नाम देने की सोची। और इसमें मैंने घंटों बिताए क्योंकि यह बिज़नेस मेरे दिल के सबसे नज़दीक है। मैं नहीं चाहती थी कि यह बेवकूफ लगने वाला फैंसी सा नाम हो। मैंने इसके बारे में बहुत सोचा और उन लोगों के नाम मेरे ज़हन में आए जिन्होंने ज़िन्दगी में मुझे बहुत इंस्पायर किया है जिसमें मेरी मां, दादी, एक चचेरा भाई, मेरी सबसे अच्छी दोस्त मौनी, अबीगैल और जूही परमार की बेटी शामिल है ... हर आय लैश को नाम देने के पीछे एक कहानी है।”

ऐसी है आशका की Business Journey

पिछले साल Brent Goble से शादी करने के बाद ही आशका ने ब्यूटी वर्ल्ड में अपने इन्ट्रेस्ट के बारे में मीडिया से बात की थी, लेकिन उस समय यह प्रोजेक्ट तैयार नहीं था। अपने इस अचीवेमेंट के बारे में बात करते हुए आशका कहती हैं, “यह प्रोजेक्ट शुरू करना हमेशा से मेरा सपना था लेकिन, इसे समझने में कुछ समय लगा, मैं चाहती थी कि यह कुछ ऐसा हो जो मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा और सक्सेसफुल प्रोजेक्ट बने। इस बिज़नेस आइडिया ने ही मुझे मेकअप से मिलवाया और मुझे समझाया कि यह भी एक बेहतरीन आर्ट है। मेरा यह ब्रैंड मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह है। मैं हर दिन जागना और कड़ी मेहनत करना चाहती हूँ। जब आप किसी चीज़ की शुरुआत कर रहे होते हैं तो आपको बहुत से रिस्क उठाने होते हैं, अपने कम्फर्ट ज़ोन से निकलना होता है, बहुत ही शांति से काम करना होता है, यह ध्यान रखना होता है कि इसका रिजल्ट चुटकी बजाते ही नहीं आ जाएगा... धैर्य से काम लेना होता है। हर चीज़ को परफेक्ट बनाने के लिए आप जितना सोच रहे हैं उससे कहीं ज्यादा समय लग सकता है। लेकिन अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है और आप चैन की नींद सोते हैं, जैसे कि मैं अब सोती हूँ।''

aashka goradia style card ()

Read more: चाहती हैं कैटरीना कैफ जैसी फ्लॉलेस स्किन तो ट्राय करें उनका ब्‍यूटी रूटीन

क्या होता है 3 डी आय लैशज

3D Eye Lashes के बारे में डिटेल में बात करते हुए आशका ने कहा कि इसे लोग वॉल्यूम आय लैशेज़ भी कहते हैं। नार्मल आय लैशज की तुलना में इसमें दो से तीन गुना ज्यादा वॉल्यूम होता है और इसकी ख़ास बात होती है कि इतना हैवी होने पर भी यह बहुत नेचुरल लगता है। इससे पहले लोग 3D आय लैशज विदेश से मंगवाते थे लेकिन, अब आप इसे मेरे ब्लॉग और वेबसाइट को फॉलो करते हुए यहां भारत में भी खरीद सकते हैं।"

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।