मौजूदा समय में देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता की विषय है। देश में आय दिन महिलाओं के साथ हिंसा होती रहती है। किसी न किसी तरह से उनके साथ कोई हिंसा जरूर हुई होती है, या फिर प्रताड़ित किया जाता है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि महिलाओं को ये मालूम ही नहीं होता कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ भी है। कभी-कभी इन्हीं छोटी-छोटी चीजे को महिलाएं अक्सर अपनी जिंदगी का हिस्सा मानकर आगे बढ़ती रहती हैं।
फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज से बॉलीवुड के फिल्मों में नाम कमाने वाली, और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन रहीं बिदिता बाग ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में कुछ कार्ड बोर्ड लिए खड़ी है। आपको बता दे की उन्होंने एक अभियान शुरू किया है। अभिनेत्री बिदिता ने एक बलात्कार विरोधी अभियान शुरू किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद हर जिंदगी ने उन से इस बारे में बात की और जानना चाहा कि आखिर इस अभियान के पीछे की कहानी क्या है-
इसे भी पढ़े:नोबेल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई, पर बनी बायोपिक फिल्म ‘गुल मकई’ इस दिन होगी रिलीज
इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ बिदिता ने महिलाओं की सहमति के महत्व पर जोर दिया है। वह कहती हैं कि एक सामाजिक प्राणी के तौर पर हमें यह समझना बहुत जरूरी है कि सहमति और पसंद हर महिला का जन्मसिद्ध अधिकार है।
अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बिदिता ने महिलाओं से आग्रह किया है कि सहमति को फैशन में लाना हमारी सहमती पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे इस में आग्रह किया है कि हमे पुरुषों को सिखाना होगा कि महिलाओं के शरीर और पसंदों का सम्मान कैसे करें। आगे बिदिता महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर बहुत ही प्रासंगिक और मजबूत तरीके से निंदा करती हैं। वह कहती हैं, 'बलात्कार बहुत ही गलत है, जिसके लिए हमें और हमारे समुदाय को शिक्षित करने की आवश्यकता है। आगे HZ Exclusive इंटरव्यू में जानिए बिदिता बाग ने क्या कहा-
सेल्फ डिफेन्स होना है जरूरी
जब बिदिता बाग से सबसे पहला सवाल लिया गया कि "एक महिला के तौर पर हमें किस तरह की सेफ्टी अपनाना ज़रूरी है"? तो बिदिता बाग ने कहां सबसे पहले अपना सेल्फ डिफेन्स सीखना ज़रूरी है। उन्होंने जोर दे के कहा कि एक महिला को अपने सेल्फडिफेन्स के लिए हमेशा से तैयार रहना चाहिए और हमेशा सचेत रहना चाहिए। आपको बता दे की एक्ट्रेस बिदिता बाग मार्शल आर्ट जानती है, और सभी महिलाओं को भी जोर देती है की उन्हें भी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।
परवरिश बेहतर होनी चाहिए-
बिदिता बाग ने महिला हिंसा को लेकर ये कारण माना की परवरिश एक बड़ा कारण है। वो कहती है कि बच्चों को बेहतर परवरिश देने की ज़रूरत है। जो आज महिला हिंसा हो रही है उसका कारण बेहतर परवरिश ना होना भी है। हालांकि वो ये भी कहती है, की ज़रूरी नहीं की सौ बच्चों में सभी बुरे है लेकिन सौ में से एक-दो ज़रूर बुरे है जो महिला बलात्कार जैसे हिंसा के जिम्मेदार है।
कानून व्यवस्था ठीक हो-
बिदिता बाग बात करते हुए आगे कहती है की देश में एक सख्त कानून की ज़रूरत है। जब तक महिला हिंसा कानून को सख्त नहीं किया जाता तब तक ये बदलाव नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने फास्ट ट्रैक जैसे कोर्ट की तरफ ध्यान देते हुए कहा "इन जैसे मामलों को जल्दी से जल्दी फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा निपटारा करना ज़रूरी है।
इसे भी पढ़े:Exclusive: एक्ट्रेस एकावली खन्ना के लिए घरेलू हिंसा के ये हैं मायने, 24 साल की उम्र में झेला था तलाक का दंश
फिल्मों से प्रेरणा मिली-
जब बिदिता बागसे ये पूछा गया कि "आपको इंस्टाग्राम पोस्ट अभियान का आईडिया कहा से आया"? तो एक्ट्रेस कहती है 'मैं अमूमन फिल्मों में ऐसे पात्र पर अभिनय किया है। एक दिन ऐसे ही हम और हमारे सहयोगी बैठे हुए थे तो अचानक से ध्यान आया कि क्यों ना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को अवगत कराया जाए की ये कितना ज़रूरी हैं।
सेक्स एजुकेशन देना ज़रूरी-
एक्ट्रेस बिदिता बाग इस खास बात-चीत में सेक्स एजुकेशन को लेकर भी चिंतित दिखी। वो कहती है की आज के दौर में सभी को सेक्स एजुकेशन के बारे में जानकारी होना चाहिए। आगे वो कहती है कि चाहें वो पुरुष हो या महिला सभी का पास सेक्स एजुकेशन होना ज़रूरी है। अगर इसकी सही जानकारी हो तो देश में काफी हद तक महिला हिंसा को रोका जा सकता है।
वही बिदिता बागअपने अभियान में महिलायों को सन्देश देती नज़र आई की "अपनी सहमति को दृढ़ता से लागू करें और ये समझे की यह मेरी मौलिक अधिकार है"। जानकारी के लिए बता दे की बिदिता बागलगभग सभी भाषओं जैसे आसामी, ओड़िया, बंगाली के साथ-साथ हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस है। अब देखना है बिदिता बागकी यह अभियान समाज को कितना जागरूक करता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों