कहानी में अब तक-बेटी की गोद में खून से लथपथ पड़ा था मोहित। स्नेहा उससे बहुत ज्यादा डरती थी, लेकिन उस दिन उसके खोने पर फूट-फूट कर रो रही थी। मां भी यह मंजर देखकर हैरान थी, लेकिन वह उसे संभालने के लिए उसके पास नहीं गई। अब आगे...
अब पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। स्नेहा और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब स्नेहा का मोहित के साथ रिश्ते का खुलासा होने वाला था। जैसे ही बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, स्नेहा की मां फौरन पुलिस के आगे हाथ जोड़कर खड़ी होगई। वह पुलिस से उसकी बेटी को छोड़ने के लिए मिन्नते कर रही थी। वह बार-बार पुलिस को अपनी बेटी के बेगुनाही का सबूत दे रही थी, लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी। स्नेहा और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था और मोहित की बॉडी को अस्पताल ले जाया जा चुका था।
स्नेहा को पता था कि अब पुलिस के सवाल अब मोहित और उसके बीच रिश्ते पर आने वाले हैं। लेकिन स्नेहा ने पुलिस स्टेशन में कुछ ऐसा बयान दिया, जिससे उसकी मां भी हैरान रह गई।
असल में मोहित, स्नेहा का बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि दोस्त था। वह मोहित से डरती नहीं थी, बल्कि उसकी जान बचाने के लिए उससे दूर भागती थी। अगर वह मोहित से मिलती, तो उसे पता था कि आकाश उसकी हत्या कर देगा। आकाश ने पहले भी मोहित को जान से मारने की धमकी दी थी।
आस-पड़ोस से लेकर स्नेहा के दोस्तों और उसकी मां को भी यही लगता था कि आकाश अच्छा लड़का है और वह स्नेहा का दोस्त है। लेकिन पुलिस स्टेशन में इसका उल्टा हो गया।

आकाश को लगता था कि स्नेहा का मोहित के साथ चक्कर है, इसलिए वह उससे मिलने से भी रोकता था। मोहित यह बात जानता था कि आकाश स्नेहा को ब्लैकमेल करता है और उसे दूसरे लोगों से मिलने नहीं देता। इसलिए ही मोहित स्नेहा पर हमेशा नजर रखता था, ताकि वह उसे आकाश से बचा सके।
आकाश से बचाने के लिए ही, मोहित स्नेहा को कॉलेज छोड़ने के लिए जा रहा था। लेकिन दोनों में झगड़ा हुआ, जिसमें स्नेहा के दोस्त मोहित की मौत हो गई। सबको लगा कि स्नेहा के टॉक्सिक और साइको बॉयफ्रेंड की मौत हो गई। लेकिन ऐसा नहीं था, असल में मोहित उसका दोस्त था, जो उसे आकाश जैसे आदमी से बचाने की कोशिश कर रहा था।
समाप्त.....
इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 1: स्नेहा की गोद में खून से लथपथ शख्स कौन था, जिसे देखकर वह फूट-फूट कर रो रही थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों