कहानी में अब तक- स्नेहा आकाश के साथ मेट्रो में आई थी, लेकिन उसने मोहित से झूट कहा। मोहित सच जानता था, फिर भी वह स्नेहा से अच्छे से बात करने की कोशिश कर रहा था।
अब सवाल यह उठ रहा था कि स्नेहा ने सुबह आकाश के साथ अच्छे से बात की थी, लेकिन मोहित के आने के बाद वह घबरा कर ऑटो में बैठ गई थी। वह मोहित को देखकर ही सुबह जल्दबाजी में भागी थी, ऐसे में वह शाम को क्यों उससे अच्छे से बात कर रही थी।
मेट्रो स्टेशन के बाहर मोहित से बात करने के बाद, स्नेहा ने ऑटो लिया और वह घर चली गई। घर पहुंचते ही स्नेहा को आकाश का फोन आया। आकाश ने भी स्नेहा से वही सवाल किया, जो मोहित ने स्नेहा से किया था।
फोन करते ही आकाश ने पूछा, ‘क्या तुम्हें घर जाते हुए मोहित मिला था?’ लेकिन यहां स्नेहा ने आकाश की बातों का सही-सही जवाब दिया। स्नेहा ने उसे बताया कि मोहित उसका पहले ही मेट्रो के बाहर इंतजार कर रहा था।
अभी स्नेहा, आकाश को मोहित के बारे में बता ही रही थी कि तभी स्नेहा के फोन पर मोहित की भी कॉल आने लगी। स्नेहा ने तुरंत आकाश से कहा, मैं तुमसे बाद में बात करती हूं, मुझे मोहित की कॉल आ रही है। ये बोलते ही स्नेहा ने आकाश की कॉल काट दी और मोहित का फोन उठाया।
मोहित ने गुस्से भरी आवाज में कहा- रात के 11 बज रहे हैं, तुम किससे बात कर रही थी। स्नेहा ने डरते हुए कहा..मैं नहीं, मेरी मम्मी फोन पर मौसी से बात कर रही थी। इस बात पर मोहित ने और भी ऊंची आवाज में कहा, तो तुमने तुरंत कैसे मेरा फोन उठा लिया। स्नेहा ये सुनते ही चुप हो गई और सोचने लगी।
कुछ ही सेकंड बाद उसने फौरन कहा, अरे मम्मी ने फोन आते देखा, तो मुझे दे दिया। मैंने मम्मी को कहा था कि कॉल आए, तो मुझे फौरन दे देना। स्नेहा की बातें सुनकर मोहित को थोड़ा उसपर भरोसा हुआ। इसके बाद उसने स्नेहा से कहा, ठीक है कल मैं तुम्हे सुबह कॉलेज छोड़ने जाऊंगा, मुझे ऑटो स्टैंड पर सुबह 9 बजे मिलना।
स्नेहा ने भी दबी हुई आवाज में कहा- ठीक है। इतना कहते ही मोहित ने कहा सो जाओ और फोन काट दिया। फोन कटने के बाद स्नेहा ने भी चैन की सांस ली और सो गई। लेकिन तभी 1 घंटे बाद फिर से स्नेहा के फोन की घंटी बजने लगी।
स्नेहा ने आंखों को मसलते हुए, थोड़ी सी आंखें खोलकर देखा, तो ये फोन मोहित का ही था, नाम पढ़ते ही वो फौरन उठक बैठ गई और फोन उठाया। सामने से मोहित ने बोला, सो रही हो क्या…स्नेहा ने कहा ..हां
ये सुनकर मोहित ने फोन काट दिया। ऐसा पूरी रात में करीब 4 से 5 बार हुआ। ऐसा लग रहा था मानो मोहित को स्नेहा पर भरोसा नहीं था। उसे लग रहा था कि कहीं स्नेहा उसे झूठ बोलकर आकाश से बात न करने लगे। '
मोहित के बार-बार फोन करने पर आखिर स्नेहा ने आधी रात को आकाश को मिस कॉल किया। स्नेहा की छोटी कॉल से आकाश समझ गया कि वह उसे ऑनलाइन बुला रही है।
स्नेहा ने आकाश को कहा कि कल मोहित उसे कॉलेज लेने के लिए आने वाला है। ये बात सुनते ही आकाश भड़क गया, उसने स्नेहा से कॉलेज जाने को मना किया। लेकिन स्नेहा ने आकाश की बात मानने से इनकार कर दिया। उसने आकाश से कहा कि उसे कल मोहित के साथ कॉलेज जाना ही होगा। स्नेहा की बातें सुनकर मोहित को बहुत गुस्सा आ रहा था। उसने स्नहेा से कहा कि अगर तुम उसके साथ कल कॉलेज गई, तो देख लेना मुझसे बुरा और कोई नहीं होगा, इतना बोलते ही आकाश फोन रखकर सो गया।
इतना कुछ होने के बाद आप स्नेहा को कहां नींद आने वाली थी। पूरी रात मोहित का बार-बार कॉल करके चेक करना और अब आकाश का नाराज होकर सो जाना, स्नेहा को परेशान कर रहा था। स्नेहा सोने की कोशिश तो कर रही थी, लेकिन मोहित के साथ बाइक पर बैठकर कॉलेज जाने की चिंता उसे सोने नहीं दे रही थी। करवट बदलते-बदलते कब सुबह के 8 बज गए पता भी नहीं चला। जैसे ही स्नेहा ने फोन उठाया और टाइम देखा, वह घबरा गई। उसे लगा कि वह अगर लेट हो गई, तो मोहित का गुस्सा उसे झेलना पड़ेगा।
इसलिए फौरन वह नहाने गई और तैयार होकर कॉलेज के लिए निकल पड़ी। उसने दूर से ही देख लिया था कि मोहित उसका ऑटो स्टैंड पर इंतजार कर रहा है। मोहित ने दूर से हाथ हिलाते हुए स्नेहा को हाय किया।
स्नेहा से भी हल्की मुस्कान के साथ हाथ हिलाया और उसके पास पहुंची। स्नेहा को पता था कि आज उसे मोहित के साथ ही कॉलेज जाना होगा, उसके पास इसके सिवा और कोई चारा नहीं है। इसलिए वह चुपचाप मोहित के बिना बोले ही उसकी बाइक पर बैठ गई। ये देखकर ऐसा लग रहा था मानों मोहित को मन ही मन बहुत खुशी हो रही है। दोनों बाइक से कॉलेज की तरफ जा ही रहे थे कि तभी रास्ते में आकाश ने मोहित की बाइक के आगे अपनी बाइक रोक दी। आकाश को देखते ही स्नेहा ने उसे आंखों से जाने का इशारा किया, लेकिन आकाश ने उसकी एक न सुनी।
आकाश ने स्नेहा को मोहित के बाइक से उतरने के लिए कहा। आकाश की बात सुनते ही मोहित गुस्से से लाल हो गया था। मोहित ने आकाश से कहा, अगर आज तू यहां से नहीं गया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होने वाला है।
उस दिन स्नेहा की आंखों के सामने कुछ ऐसा हुआ, जिसकी स्नेहा को उम्मीद नहीं थी, आखिर मोहित और आकाश के बीच उस दिन क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें मोहब्बत का अधूरा सफर पार्ट 4..
इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 1: स्नेहा की गोद में खून से लथपथ शख्स कौन था, जिसे देखकर वह फूट-फूट कर रो रही थी
इसे भी पढ़ें-Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 2: मोहित को देखकर क्यों सहम गई स्नेहा? दोनों लड़कों के साथ क्या था उसका रिश्ता
इसे भी पढ़ें-Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 5: पुलिस स्टेशन में स्नेहा ने किया कुछ ऐसा खुलासा, जिसे सुनकर मां भी हो गई थी हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों