herzindagi
mohabbat ka adhoora safar sad love stories in hindi part 4

Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 4: स्नेहा की चीखें और खून से लथपथ शख्स, क्या है इस दर्दनाक मंजर की सच्चाई, क्यों एक मां अपनी बेटी को छिपकर रोता हुआ देख रही थी

दोनों लड़के एक-दूसरे के साथ झगड़ रहे थे और स्नेहा उन्हें शांत करवाने की कोशिश कर रही थी। स्नेहा को पता लग गया था कि आज यहां कुछ बुरा होने वाला है।
Editorial
Updated:- 2024-12-10, 18:40 IST

कहानी अब तक-  स्नेहा मोहित के साथ बाइक पर कॉलेज जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में मोहित ने उसका रास्ता रोक दिया। क्यों मोहित से डरने के बाद भी वह उसके साथ बाइक पर जाने के लिए तैयार हो गई थी।  आखिर दोनों में से किससे स्नेहा प्यार करती थी। अब आगे...

स्नेहा ने मोहित को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन मोहित ने स्नेहा को भी गुस्से में फटकारते हुए कहा, आज तेरे इस आशिक का फैसला मैं करूंगा, आज मैं इस आकाश का किस्सा ही खत्म कर दूंगा। मोहित की बातों को सुनकर स्नेहा भी डर गई थी। 
वह फौरन मोहित के बाइक से उतरी और आकाश की तरफ भागी, उसने आकाश से जाने के लिए कहा। वह आकाश के आगे हाथ जोड़कर उसे वापस जाने के लिए कह रही थी। लेकिन आकाश इस बार जाने के लिए तैयार नहीं था। 
उसने स्नेहा से कहा कि आज वह आज इस मुद्दे का सही फैसला कर के ही रहेगा। तुम कोई खिलौना नहीं हो, जो इस तरह रोज इस मोहित के इशारों पर नाचती रहोगी। आकाश की बातें सुनकर, मोहित तुरंत बाइक से उतरा और उसने आकाश की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। 
ये सब देखकर स्नेहा डर के कारण रोने लगी और दोनों से हाथ जोड़कर झगड़ा खत्म करने के लिए विनती कर रही थी। लेकिन आकाश और मोहित को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि आज दोनों शांत होने वाले हैं। 

 mohabbat ka adhoora safar sad love stories in hindi part 4

दोनों को झगड़ा करते हुए देख स्नेहा ने तुरंत अपनी मां को फोन मिलाया और घटना के बारे में बताया। स्नेहा की मां भी दोनों की झगड़े की बात सुनकर घबरा गई और फौरन वहां पहुंचने की बात कही। 
अब स्नेहा की मां भी दोनों के झगड़े को शांत करवाने के लिए आ रही थी। लेकिन स्नेहा को समझ नहीं आ रहा था कि वह दोनों का झगड़ा कैसे शांत करवाए। उसने मोहित को शांत करने के लिए कहा कि वह आज के बाद आकाश से कभी नहीं मिलेगी। लेकिन मोहित अब स्नेहा की एक नहीं सुन रहा था। उसने कहा कि जब आकाश जिंदा ही नहीं रहेगा, तो वह उससे मिलना तो दूर उसे देख भी नहीं पाएगी। 
इतना कहते ही मोहित ने आकाश के सिर पर एक बड़ा पत्थर दे मारा। आकाश खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़ा। आकाश को ऐसे हाल में देखकर स्नेहा की आंखों से आंसू बहने लगे थे। वह फौरन आकाश के पास गई और उसके बहते खून को हाथ से रोकने की कोशिश करने लगी। लेकिन मोहित को यह स्नेहा का ये सब करना रास नहीं आ रहा था। 

 mohabbat ka adhoora safar4

उसने स्नेहा को हाथ से घसीटते हुए आकाश से दूर कर दिया और उसे लातों और घूसों से मारने लगा। ऐसा लग रहा था, जैसे मोहित आज आकाश को जान से ही मार देगा। सुनसान सड़क पर परिंदा भी नहीं भटक रहा था। एक दो लोगों ने झगड़ा होते हुए देखा भी, तो वह डर के मारे वहां से भाग गए। 

मोहित बार-बार आकाश पर गुस्से से लात मारे जा रहा था और उसे गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। तभी आकाश ने मोहित को पैर खींचा और गुस्से ने नीचे गिरा दिया। आकाश ने अपनी पेंट की जेब में हाथ डाला और चाकू निकालते ही आकाश के सीने में मार दिया। चाकू लगते ही आकाश के शरीर से तेज खून बहने लगा। 
ये देखते ही स्नेहा हैरान रह गई। उसने आकाश को कहा कि ये तुमने क्या कर दिया। वह अपने दुपट्टे से मोहित के सीने से बहता खून रोकने की कोशिश करने लगी। उसने आकाश से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा, लेकिन आकाश ने एंबुलेंस बुलाने से मना कर दिया। स्नेहा ने गुस्से में आकाश को देखा और एंबुलेंस बुलाने को कहा। 
स्नेहा को गुस्सा होता देख आकाश ने एंबुलेंस को फोन तो कर दिया था, लेकिन एंबुलेंस आने से पहले ही मोहित की सांसे थम गई। मोहित को ऐसे हाल में देखकर स्नेहा बुरी तरह से टूट गई थी। वह सड़क पर ही फूट फूटकर रोने लगी और मोहित से माफी मांगने लगी। वह बार-बार मोहित को कह रही थी कि प्लीज मुझे माफ कर दो, ये सब मेरी गलती की वजह से हुआ। अगर मैं आकाश से बात नहीं करती, तो आज ये दिन देखना नहीं पड़ता। यह सब बातें स्नेहा की मां दूर से खड़ी होकर देख रही थी। बेटी की ऐसा हालत को देखकर भी उनकी स्नेहा के पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। 

 mohabbat ka adhoora safar story

बेटी की गोद में खून से लथपथ पड़ा मोहित, स्नेहा की मां को दूर से ही रोने के लिए मजबूर कर रहा था। बेटी को ऐसा टूटा हुआ देखने के बाद भी स्नेहा की मां उसके पास नहीं आई। 
लेकिन आखिर मोहित, स्नेहा का क्या लगता था। स्नेहा मोहित को बार-बार देखकर घबरा जाती थी, तो वह क्यों उसकी मौत पर उससे माफी मांग रही थी। जानने के लिए पढ़ें मोहब्बत का अधूरा सफर पार्ट 5....

इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 1: स्नेहा की गोद में खून से लथपथ शख्स कौन था, जिसे देखकर वह फूट-फूट कर रो रही थी

इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 2: मोहित को देखकर क्यों सहम गई स्नेहा? दोनों लड़कों के साथ क्या था उसका रिश्ता

इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 3: मोहित के सवाल पूछने पर स्नेहा ने क्यों झूट कहा? आखिर कौन है आकाश जिससे मिलने की बात छिपा रही थी वो

इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 4: स्नेहा की चीखें और खून से लथपथ शख्स, क्या है इस दर्दनाक मंजर की सच्चाई, क्यों एक मां अपनी बेटी को छिपकर रोता हुआ देख रही थी

इसे भी पढ़ें- Mohabbat Ka Adhoora Safar Part 5: पुलिस स्टेशन में स्नेहा ने किया कुछ ऐसा खुलासा, जिसे सुनकर मां भी हो गई थी हैरान

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।