herzindagi
pankaj bhadouria easy tip to follow main

Pankaj Bhadouria Nuskhe: बिरयानी और पुलाव के चावल जल जाएं तो इस तरह उन्हें फिर से खाने लायक बनाएं

अगर घर पर बिरयानी बनाते हुए चावल जल जाएं तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया के इस आसान टिप से जले हुुए चावल की बदबू दूर करें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-17, 20:17 IST

लॉकडाउन की वजह से देश की ज्यादातर महिलाएं इस समय घरों में हैं। चूंकि इस वक्त में बाहर जाने की मनाही है, ऐसे में महिलाएं घर पर अपने मनपसंद कामों में समय बिता रही हैं। साथ ही वे इस दौरान वे घर पर अपने मनपसंद फूड आइटम्स का भी मजा ले रही हैं। कुछ महिलाएं डेजर्ट्स ट्राई कर रही हैं तो कुछ लजीज पकवान। वहीं कुछ महिलाएं बिरयानी और पुलाव का भी मजा ले रही हैं। बिरियानी और पुलाव खाने में बेहद स्वाद लगते हैं और इन्हें खाने के बाद मुंह का जायका पूरी तरह से बदल जाता है, लेकिन अगर इन्हें पकाने के दौरान चावल जल जाए तो खाने का मजा खराब हो जाता है। अगर बिरयानी या पुलाव के चावल ज्यादा देर तक गैस चले रह जाने की वजह से नीचे से जल जाएं तो फिर वे जलने की बदबू की वजह से खाने लायक नहीं रह जाते। इस स्थिति में पूरी बिरयानी और चावल को फेंकना पड़ जाता है। इस बर्बादी से महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। मास्टरशेफ पंकज भदौरिया, जो अपनी टेस्टी रेसिपीज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, ने बिरयानी के चावल जल जाने पर उसे ठीक करने के लिए आसान टिप बताया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।  

इस तरह चले हुए चावलों की बदबू मिटाएं

pankaj bhadouria easy tip for pulav

एक बार चावल नीचे से जल जाएं तो जले हुए हिस्से को हटा देने के बाद भी बदबू नहीं मिटती। जले हुए चावलों की बदबू मिटाने के लिए प्याज की मदद ली जा सकती है। पंकज भदौरिया का यह टिप बेहद आसान है और इसके जरिए बिरयानी के चावलों को जल जाने के बाद बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से जानिए, कौन सा विनेगर आता है किस काम

पंकज भदौरिया का बताया ये आसान तरीका अपनाएं

 

 

 

View this post on Instagram

Unfortunately, sometimes we burn our rice, pulao or biryani and we have to throw away the entire dish! But no longer! Try this simple tip and get rid of the burnt smell. You will have to throw away the burnt rice but the remaining rice will have no smell at all. Just close th elid tight and do not open for 10-12 minutes! #Tips #Tricks #KitchenTips #MasterchefTips #BurntRice #PankajKeNuskhe #KitchenHacks #biryani #burntbiryani #tipandtricks #hacks #stayhome #stayhealthy #staysafe #food #foodie #pankajbhadouria #homekitchen #kitchen

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria) onMar 31, 2020 at 12:23am PDT

 

पंकज भदौरिया अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताती हैं, 'जले हुए चावलों की स्मेल हटाने के लिए एक प्याज के ऊपर के हिस्से को हटा दें। इसके बाद उसे चार टुकड़ों में काट लें। अब इस प्याज को छिलके सहित चावलों में 10 मिनट तक ढंककर रख दीजिए। जब 10 मिनट बाद आप चावल का ढक्कन हटाएंगी तो प्याज लगभग आधा पक चुका होगा। अब इन चारों प्याज के टुकड़ों को चावल से निकाल लें। इसके बाद चावल के बिना जले हुए हिस्से को अलग कर लें और बर्तन की तली में लगे जले चावलों को अलग कर लें।'

इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से जानिए सब्जियों को धोने और इन्फेक्शन से सुरक्षित रखने का सही तरीका

प्याज मिटा देता है जले चावलों की बदबू

 

 

 

View this post on Instagram

Some times life finds beautiful shades between Black and White ! Look for them! - - - #shadesoflife #blackandwhite #beautiful #pankajbhadouria #masterchef #masterchefindia #potrait #picoftheday #photooftheday

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria) onFeb 29, 2020 at 8:06am PST

 

प्याज का इस्तेमाल करने के बाद जब आप चावलों को चखेंगी तो उनमें से जले हुए की स्मैल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। पंकज भदौरिया के इस आसान टिप को अपनाने से आप अपने बिरयानी के चावल जल जाने पर उन्हें दोबारा खाने लायक बना सकती हैं।   

 

 

अगर आप घर पर टेस्टी डिशेज बनाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर तक, हर पहर की रेसिपी बनाने के लिए ढेर सारे स्वादिष्ट फूड आइटम्स की रेसिपीज मिलेंगी।   

Image Courtesy: Pankaj Bhadouria

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।