इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की तादाद देश में तेजी से बढ़ रही है। कोरोनावायरस के चलते बाहर से लाई जाने वाले सभी सामानों से इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ गया है। दवाएं, राशन का सामान सब्जियों जैसी सभी चीजों पर कोरोना वायरस होने का अंदेशा हो सकता है। इस बात का भी डर बना रहता है कि कहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने इन्हें छू ना लिया हो। इसीलिए इन्हें घर के भीतर लाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि ये संक्रमित ना हों। दवाएं और ग्रोसरी से जुड़ा सामान वॉटरप्रूफ पैकेजिंग में होता है, इसीलिए उन्हें सैनिटाइज किया जा सकता है। साबुन के पानी या सैनिटाइजर के इस्तेमाल से इन्हें कीटाणुमुक्त बनाया जा सकता है, लेकिन यह चीज सब्जियों के साथ नहीं की जा सकती। मास्टरशेफ पंकज भदौरिया हमें बता रही हैं कि सब्जियों को कैसे साफ किया जाए, जिससे उनके कीटाणु भी नष्ट हो जाएं और सब्जियों का न्यूट्रिशन भी कम ना हो।
साबुन से ना धोएं सब्जियां
पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किए एक वीडियो में कहा है, 'सब्जियों को साबुन के पानी से कतई ना धोएं। वेजीटेबल्स और फ्रूट्स की स्किन पोरस होती है। अगर आप इसे साबुन के पानी से धोएंगे तो साबुन का अंश इसके भीतर तक चला जाएगा। इसलिए साबुन का पानी सब्जी और फलों के लिए सही नहीं है।'
इसे जरूर पढ़ें:Lockdown Challenge: स्वाद और सेहत से भरपूर ये 21 डिशेज, घर पर बनाएं और पार्टी जैसा फील पाएं
गर्म पानी से नष्ट हो जाते हैं ज्यादातर कीटाणु
गर्म पानी से सब्जियां साफ करने से 90-95 फीसदी तक सब्जियां साफ हो जाती हैं। चाहें वे किसी तरह के इंसेक्टिसाइड हों, पेस्टिसाइड हों या बैक्टीरिया, 90-95 फीसदी तक बैक्टीरिया इस तरीके से सब्जियों को साफ करने से खत्म हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इस बात की तस्दीक कर लेना चाहती हैं कि सब्जियों में किसी तरह का इन्फेक्शन बाकी तो नहीं रह गया है, तो इसके लिए आप एक आसान सा टिप आजमा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:गोवा की स्पेशल स्वीट डिश कुलकुल से घरवालों का मुंह मीठा कराएं
बेकिंड सोडा के पानी से धोएं सब्जियां और फल
धनिया, पालक, पत्तागोभी आदि अगर गर्म पानी से धोई जाएं तो इनके पत्ते मुरझा सकते हैं और ये जल्दी खराब हो सकती हैं। चाहें पत्तेदार सब्जियां हो या फल, आप इन सभी को आसानी से पंकज भदौरिया के बताए आसान टिप से साफ कर सकती हैं।
पंकज भदौरिया बताती हैं,
Image Courtesy: Instagram(@masterchefpankajbhadouria)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों