herzindagi
pankaj bhadouria tip to clean fruits main

Exclusive: मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से जानिए सब्जियों को धोने और इन्फेक्शन से सुरक्षित रखने का सही तरीका

अगर आप घर लाई सब्जियों और फ्रूट्स को कीटाणुमुक्त बनाना चाहती हैं तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से जानिए कि उन्हें कैसे वॉश किया जाए। 
Editorial
Updated:- 2020-04-10, 18:37 IST

इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की तादाद देश में तेजी से बढ़ रही है। कोरोनावायरस के चलते बाहर से लाई जाने वाले सभी सामानों से इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ गया है। दवाएं, राशन का सामान सब्जियों जैसी सभी चीजों पर कोरोना वायरस होने का अंदेशा हो सकता है। इस बात का भी डर बना रहता है कि कहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने इन्हें छू ना लिया हो। इसीलिए इन्हें घर के भीतर लाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना जरूरी है कि ये संक्रमित ना हों। दवाएं और ग्रोसरी से जुड़ा सामान वॉटरप्रूफ पैकेजिंग में होता है, इसीलिए उन्हें सैनिटाइज किया जा सकता है। साबुन के पानी या सैनिटाइजर के इस्तेमाल से इन्हें कीटाणुमुक्त बनाया जा सकता है, लेकिन यह चीज सब्जियों के साथ नहीं की जा सकती। मास्टरशेफ पंकज भदौरिया हमें बता रही हैं कि सब्जियों को कैसे साफ किया जाए, जिससे उनके कीटाणु भी नष्ट हो जाएं और सब्जियों का न्यूट्रिशन भी कम ना हो। 

साबुन से ना धोएं सब्जियां

 

 

 

View this post on Instagram

These a days, as we get vegetables and fruits home, we also bring home a fear- what if these have been touched by someone who is Corona +ve… What if these too are contaminated. I see people sharing videos where they are washing vegetables with SOAP & WATER!!! Please DON’T do that! Here is a simple tip to clean your fruits and vegetables safely now and forever! - - - #washingvegetables #washingfruitsandveggies #washingfruit #corona #stayhealthy #cooking #food #foodie #pankajbhadouria #masterchef #tip #tips #tipsandtricks #kitchenhacks #hack #hacks #lifehacks

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria) onApr 6, 2020 at 2:17am PDT

 

पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट किए एक वीडियो में कहा है, 'सब्जियों को साबुन के पानी से कतई ना धोएं। वेजीटेबल्स और फ्रूट्स की स्किन पोरस होती है। अगर आप इसे साबुन के पानी से धोएंगे तो साबुन का अंश इसके भीतर तक चला जाएगा। इसलिए साबुन का पानी सब्जी और फलों के लिए सही नहीं है।'

इसे जरूर पढ़ें: Lockdown Challenge: स्वाद और सेहत से भरपूर ये 21 डिशेज, घर पर बनाएं और पार्टी जैसा फील पाएं

गर्म पानी से नष्ट हो जाते हैं ज्यादातर कीटाणु

masterchef pankaj bhadouria nuskhe to make vegetables safe

गर्म पानी से सब्जियां साफ करने से 90-95 फीसदी तक सब्जियां साफ हो जाती हैं। चाहें वे किसी तरह के इंसेक्टिसाइड हों, पेस्टिसाइड हों या बैक्टीरिया, 90-95 फीसदी तक बैक्टीरिया इस तरीके से सब्जियों को साफ करने से खत्म हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इस बात की तस्दीक कर लेना चाहती हैं कि सब्जियों में किसी तरह का इन्फेक्शन बाकी तो नहीं रह गया है, तो इसके लिए आप एक आसान सा टिप आजमा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: गोवा की स्पेशल स्वीट डिश कुलकुल से घरवालों का मुंह मीठा कराएं

बेकिंड सोडा के पानी से धोएं सब्जियां और फल

masterchef pankaj bhadouria nuskhe how to wash vegetables

धनिया, पालक, पत्तागोभी आदि अगर गर्म पानी से धोई जाएं तो इनके पत्ते मुरझा सकते हैं और ये जल्दी खराब हो सकती हैं। चाहें पत्तेदार सब्जियां हो या फल, आप इन सभी को आसानी से पंकज भदौरिया के बताए आसान टिप से साफ कर सकती हैं।

 

पंकज भदौरिया बताती हैं

सब्जी और फलों को वॉश करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और उसमें एक टीस्पून बेकिंग सोडा मिला लें। अब इसमें अपनी सब्जियां और फल डुबोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक बार सादा पानी से भी इन्हें धो लें। इस आसान टिप को अपनाने से सब्जियां और फ्रूट्स इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और उनसे किसी तरह का कैमिकल, बैक्टीरिया और वायरस होने का भी डर नहीं रहेगा। 

Image Courtesy: Instagram(@masterchefpankajbhadouria)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।