किचन में आप कोई भी काम कर रही हों, आपको अक्सर हाथ धोनें, पोंछने, बर्तन साफ करने के लिए हैंड टावल की जरूरत पड़ती है। किचन टावल्स का यूज मल्टीपर्पस है, लेकिन इसी वजह से इसमें बैक्टीरिया होने का खतरा हो सकता है। किचन में कितना सफाई से काम हो रहा है, इसी पर निर्भर करेगा कि आपका हैंड टावल कितना साफ है।
एक हालिया स्टडी में पाया गया कि बर्तन पोंछने, हाथ सुखाने, गर्म बर्तन पकड़ने, किचन की स्लैब पोंछने के लिए जिन कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें बैक्टीरिया कहीं ज्यादा होते हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि कोलीफॉर्म्स (Escherichia coli) नमी वाली टावल्स, मल्टी पर्पस टावल्स और उन घरों में पाया गया, जहां फैमिलीज की डाइट नॉन वेजिटेरियन थी। इन बैक्टीरिया के होने से किचन में इन्फेक्शन फैल सकता है, जिससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरिशन के सीनियर लेक्चरर डॉक्टर डी बिरंजिया हरदयाल का कहना है, 'हमारी स्टडी बताती है कि फैमिली में साफ-सफाई की जिस तरह की आदतें अपनाई जाएंगी, उसी पर निर्भर करेगा कि बैक्टीरिया कीटाणु मुक्त है या संक्रमित। हमने ये भी पाया कि डाइट, कपड़े के इस्तेमाल के तरीके और किचन के टावल के गीले होने पर बैक्टीरिया संक्रमण ज्यादा फैलता है। इस स्टडी में यह भी बताया गया कि नॉन वेज फूड बनाए जाने पर अगर अनहेल्दी फूड प्रैक्टिसेस अपनाई जाती हैं तो उससे भी इन्फेक्शन का खतरा काफी ज्यादा होता है।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।