herzindagi
DIY kitchen towel cleaner

Kitchen Cleaning Hacks: किचन के कपड़े की जिद्दी चिकनाई चुटकियों में होगी साफ, बस पानी में मिलाएं ये 2 चीजें

How to clean oily kitchen cloth: किचन के कपड़े को आप कितना भी साफ रख लिया जाए, लेकिन थोड़े समय बाद उसपर तेल और मसालों की चिकनाई जमने लगती है। ऐसे में किचन का चिकना कपड़ा आसानी से साफ नहीं किया जा सकता है। आज हम आपको दो ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको पानी में मिलाकर धोने से कपड़ा नए जैसा चमकने लगेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 11:25 IST

किचन घर का वह हिस्सा है जहां हमें हर दिन सफाई करनी पड़ती है। अन्यथा वो बहुत जल्दी गंदा नजर आने लगता है। दरअसल, खाना पकाते समय इस्तेमाल होने वाले तेल-मसालों के छींटे रसोई में जगह-जगह इकठ्ठा होने लगते हैं। ऐसे में कुकिंग करने के बाद किचन के कपड़े से सब जगह की सफाई करना जरूरी हो जाता है। अब जब कपड़े से सफाई की जाती है तो जाहिर सी बात है सारी गंदगी कपड़े पर जमने लगती है। ऐसे में कपड़ा एकदम चिकट चिकना हो जाता है। अब गंदे कपड़े से सफाई करने का भी मन नहीं करता है।

अगर इस चिकनाई वाले कपड़े से टाइल्स और स्लैब साफ भी की जाती है तो उनपर भी गंदगी जमा होने लगती है। साथ ही कपड़े पर गंदगी जमा होने की वजह से बदबू भी आने लगती है। अब इस कपड़े को आप आसानी से नार्मल तरीके से साफ करती भी है तो इसपर जमा जिद्दी चिकनाई साफ नहीं होती है। अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना करती हैं तो आज हम आपके लिए आसान, बढ़िया और सस्ता सोल्यूशन लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप किचन के गंदे कपड़ों को मिनटों में चमका सकती हैं। आइए जान लेते हैं किचन चीजों की मदद से और कैसे कपड़े की सफाई करनी है। 

किचन के कपड़े से चिकनाई कैसे हटाएं?

आप इस लेख में नीचे बताए जा रहे तरीके को फॉलो करके किचन के चिकने कपड़े को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

homemade degreaser for kitchen rags

आवश्यक सामग्री

easy way to clean kitchen towels

घोल बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी को अच्छी तरह उबाल लेना है।
  • अब फिटकरी को कूटकर या मिक्सर जार में डालकर उसको पीस लें।
  • पानी उबल जाने के बाद गैस बंद कर दें और उसमें पिसी हुई फिटकरी मिलाएं।
  • फिर आपको इसमें नींबू के निचोड़े हुए छिलके डालने हैं।
  • आखिर में इसमें सोडा वाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

ये भी पढ़ें: 5 मिनट के इस ट्रिक से किचन का मैला कपड़ा हो जाएगा साफ, रोज-रोज नहीं पड़ेगी रगड़ने की जरूरत

greasy kitchen cloth home remedy

  • इस घोल में अब आपको किचन के चिकने कपड़े को डुबो देना हैं।
  • करीब आधे घंटे कपड़ों को इस घोल में डुबोकर रखें।

DIY kitchen towel cleaner

  • फिर पानी में डूबे हुए कपड़े निकालकर ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • अब इन्हें साफ पानी से धोकर सुखा दें।
  • आप देखेंगी आपके कपड़े एकदम नए जैसे दिखने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: किचन स्लैब साफ करने वाला कपड़ा हो गया है काला? उठाते ही आने लगती है घिन, पन्नी वाले इस 1 ट्रिक से पाएं नई जैसी चमक

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
किचन के कपड़े की चिकनाई कैसे हटाएं?
किचन के कपड़े की चिकनाई हटाने के लिए पानी में फिटकरी और सोडा वाटर डालकर साफ करें। 
रसोई की चिकनाई कैसे साफ करें?
रसोई की चिकनाहट हटाने के लिए बेकिंग सोडा, नींबू और नमक का घोल बनाकर सफाई करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।