बारिश के मौसम में सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं। इस कारण लोगों को जिस दिन सब्जी बनानी होती है उसी दिन सब्जी खरीद कर लाते हैं। लेकिन जिस दिन बारिश रुकती ही नहीं, उस दिन क्या करती हैं?
शायद उस दिन केवल दाल ही बनाती होंगी। लेकिन सब्जी में क्या?
ओहो... वह तो बारिश की वजह से आप लेने ही नहीं जा पाई। तो क्या हुआ, प्याज तो रखी है घर पर। तो उसकी सब्जी बनाएं। क्या प्याज की सब्जी नहीं बनानी आती?तो फिर आज ही सीखें प्याज की स्पाइसी सब्जी बनाना जिसे आप दाल-चावल या परांठे के साथ भी खा सकती हैं।
Recommended Video
ऑब्जेक्टिव्स
- डिश : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2-3
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज, लंच

जरूरी चीजें
- 10-15 छोटे प्याज
- आधा चम्मच जीरा
- चुटकीभर हींग
- एक छोटा चम्मच सौंफ
- दो हरी मिर्च, लंबी कटी हुई
- बारीक कटा हुआ अदरक
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
- एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- सब्जी बनाने के लिए तेल
- हरा धनिया (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)

इस तरह बनाएं
- सबसे पहले सभी प्याज के छिलके उतारकर उसे धो लें और उसके लंबे-लंबे बड़े टुकड़े कर लें। (Read More:चाइनीज वेज मंचूरियन बनाने की आसान रेसिपी)
- अब गैस पर कड़ाही रखें और उसमें दो चम्मच तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें हींग, जीरा और सौंफ डालें।
- जब ये मसाले चटक जाए तो इसमें हरी मिर्च, प्याज और अदरक डालें। अब इन्हें धीमी आंच पर ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- फिर स्वादानुसार नमक डालें।
- जब प्याज थोड़े नर्म हो जाएं तो गैस बंद कर दें। अब ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाल दें।
- आपके प्याज की सब्जी तैयार है। इसे एक प्लेट में परांठे के साथ कटोरी में सर्व करें और खाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों