स्वाद का ज़ायका बढ़ाने वाली साउथ इंडियन स्टाइल की चना दाल चटनी आप घर पर कभी भी आसानी से बना सकती हैं। चने की दाल आपके सेहत के लिए काफी हेल्दी होती है इसलिए इससे बनने वाली चटनी आपको बहुत पसंद आएगी।
चने की दाल के फायदे इतने हैं कि इससे सिर्फ चना दाल की सब्जी ही नहीं बनती बल्कि इससे भरवां परांठे, कबाब और कई तरह के स्नैक्स भी बनाए जाते हैं। आप अपने घर पर चने दाल से बनने वाली इस south indian चटनी को भी बनाकर खाइए और खिलाइए इसका स्वाद भी सबको पसंद आता है।
आप जब भी बाहर किसी साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाती हैं तो आपको थाली में चने दाल की चटनी भी सर्व की जाती है। आपके खाने का स्वाद हर बड़े रेस्टोरेंट में इसी तरह के चटनी और अचार से खास बनता है। इसलिए रेस्टोरेंट में बनने वाली चटनी की रेसिपी हर कोई जानना चाहता है और अब हम आपको उसी चना दाल चटनी की रेसिपी बता रहे हैं जो आप डोसा या इडली के साथ भी खाना पसंद करती हैं।
अगर आपको तीखी चटनी पसंद है तो आप इसमें अपने स्वाद के हिसाब से ज्यादा मिर्ची भी मिला सकती हैं।
Read more: गुजराती तूर दाल में लगाएं ऐसा तड़का कि स्वाद बढ़ जाए
चटनी में ऐसे लगाएं तड़का
अब आप एक पैन में 2 चम्मच तेल डालकर इसे गर्म करें। फिर आप इसमें करी पत्ता, राई और हींग डालकर इसे गर्म तेल में भुनें। इसमें आप नमक और इमली का पल्प भी डाल दें।
आपने मिक्सी में पीस कर जो पेस्ट तैयार किया है उसे एक बाउल में निकाल लें और फिर इस तड़के को आप चटनी के ऊपर फैलाते हुए डाल दें। बस इसी चटनी को बनाने में आपको 10 मिनट की लगेंगें।
Read more: अगर आपको south indian नारियल की चटनी पसंद है तो जानिए ये रेसिपी
Tips: ये चटनी तैयार है इसे बनाने के बाद आप इसे 4-5 दिनों तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे एक बार में ज्यादा मात्रा में बना लें फिर जितना इस्तेमाल करना हो फ्रिज से किसी कटोरी या प्लेट में उतना ही निकालें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।