herzindagi
Chana Dal Paratha Recipe

जानिए ब्रेकफास्ट के टाइम कुछ ही मिनटों में कैसे बनाएं चने की दाल के पराठे

पराठे तो सभी को पसंद होते हैं और खासतौर पर जो लेडीज़ बिना मोटापे की टेंशन लिए ब्रेकफास्ट अपने तरीके से करना पसंद करती हैं उन्हें हर दिन अलग-अलग तरह के पराठे खाना का मन करता है इसलिए कभी हम इनमें पनीर, आलू तो कभी सब्जियां भर कर अलग-अलग तरीके से बनाते रहते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-30, 11:49 IST

पराठे तो सभी को पसंद होते हैं और खासतौर पर जो लेडीज़ बिना मोटापे की टेंशन लिए ब्रेकफास्ट अपने तरीके से करना पसंद करती हैं उन्हें हर दिन अलग-अलग तरह के पराठे खाना का मन करता है इसलिए कभी हम इनमें पनीर, आलू तो कभी सब्जियां भर कर अलग-अलग तरीके से बनाते रहते हैं। 

अगर आप पनीर, प्याज या फिर आलू के पराठे हर रोज खा-खा कर थक गई हैं तो फिर दाल का पराठा जरूर ट्राई करें। 

वैसे आपको बता दें कि रात की बची हुई दाल से भी बहुत ही टेस्टी पराठे बनते हैं। फिलहाल जानते हैं चने की दाल से पराठे कैसे बनाए जाते हैं। आप आंधे घंटे में अपनी फैमली के 4 सदस्यों के लिए कैसे चने की दाल के पराठे बना सकती हैं जानिए इसकी रेसिपी। 

क्या-क्या चाहिए चने की दाल का पराठा बनाने के लिए?  

  • आटा: 250 ग्राम 
  • चने की दाल: 100 ग्राम 
  • तेल: पराठे बनाने के लिये
  • हींग: 1-2 चुटकी
  • जीरा: एक चौथाई छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर: आधी छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर: 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • अमचूर पाउडर: 1/4 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च: 1-2 बारीक कटी हुई 
  • अदरक: थोड़ी सी कद्दूकस की हुई 
  • हरा धनिया: थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
  • नमक: स्वादानुसार

Chana Dal Paratha Recipe inside

chana dal paratha recipe

ऐसे बनाने हैं दाल के पराठे 

  • पराठे बनाने से पहले चने की दाल को धोकर 5- 6 घंटों के लिये पानी में भिगो कर रख दीजिए। अगर आप चाहें तो रात सोने से पहले भी चने की दाल भिगो कर रख सकती हैं ताकि सुबह आराम से ब्रेकफास्ट के टाइम पराठे बन जाए। 
  • अब आटे में स्वादानुसार नमक और 1 बड़ी चम्मच तेल डाल कर पानी की सहायता से गूथ लीजिए और आधा घंटे के लिये आटे को ढ़क कर रख दीजिए ताकि वह अच्छे से सैट हो जाए।
  • आटे के बाद कूकर में दाल और उसके अनुसार थोड़ा सा पानी डाल कर उबलने रख दीजिए। जब इसमें एक सीटी आ जाए तो गैस धीमी कर दीजिए और दाल को 4-5 मिनट तक उबलने दीजिए। 
  • अब गैस बंद कर दीजिए और कूकर का प्रेशर खत्म होने के बाद दाल को कुकर से निकाल कर बिना पानी डाले मिक्सी में बारीक पीस लीजिए। 
  • अब कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म कीजिए और उसमें हींग व जीरा भून लीजिए। अब इसमें पिसी हुई दाल, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, गरम मसाला और लाल मिर्च डाल कर हल्का सा भून लीजिए। गैस बंद कर दाल में हरा धनिया मिला दीजिए। 
  • पराठों में भरने के लिये दाल की पिट्ठी तैयार है।
  • अब तवा गर्म कीजिए और गुथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा निकाल कर गोल लोई बना लीजिये। 

लोई को सूखे आटे मतलब पलोथन से लपेट कर पराठे की शेप में बेल लीजिए। हाथ से पराठे को चारों ओर से उठाकर पिट्ठी को बंद कर दीजिये और लोई को उंगलियों से दबा कर थोड़ा सा बड़ा कर लीजिये ताकि दाल पराठे के अंदर चारों ओर बराबर हो जाए। दाल भरी लोई को फिर से पलोथन में लपेटिए और 7-8 इंच के व्यास में बेल कर तवे पर डाल दीजिए। दोनों ओर तेल लगाकर पलट-पलट कर ब्राउन होने तक सेकिए और सिक जाने पर पराठे को प्लेट में रख लीजिये। चने की दाल के पराठे तैयार हैं इन्हें हरी चटनी या फिर अचार के साथ परोसिए और खुद भी खाइए। 

Tips

अगर आपके पास सुबह टाइम कम हो तो आप ब्रेकफास्ट में पराठे बनाने के लिए दाल को रात में ही भिगो कर रख सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।