दिव्यांका त्रिपाठी को लोग टीवी इंडस्ट्री की नंबर 1 एक्ट्रेस मानते हैं और इसकी वजह उनका अच्छा अभिनय ही नहीं बल्कि उनका एक अच्छा इंसान होना भी है। दिव्यांका ने हमसे ख़ास बातचीत में बताया कि उन्हें कभी नहीं लगता कि वो कोई बहुत बड़ी एक्ट्रेस है, उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होंने अपने करियर में कुछ नहीं किया है, अभी उन्हें और आगे जाना है।
दिव्यांका कहती है कि सक्सेस आसान नहीं है और उससे भी ज्यादा है उसे मेन्टेन करना। आप कामयाब तो हो जाएंगे मगर कामयाबी के साथ और भी कई चीजों का ध्यान रखना होता है।
सबसे ख़ास बात कि अब लोग आपसे इंस्पायर होते हैं और आपको फॉलो करते हैं। आप जो भी करेंगे उस पर लोग सवाल उठाएंगे और आपको उनका जवाब देना ही होगा। अपने फॉलोअर्स या फैन्स को कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि ये हैं तो आप हैं।
इंस्टाग्राम पर आए एक कमेंट ने खोली दिव्यांका की आंखें
दिव्यांका ने कहा कि मेहनत और लगन से आप सक्सेस तो पा लेते हैं मगर इसके साथ आने वाली ज़िम्मेदारियां भी आपको समझनी चाहिए। वह बताती हैं, ''मैंने एक दिन अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें मैं और विवेक गाड़ी में थे। विवेक ड्राइविंग सीट पर और मैं पैसेंजर सीट पर। मेरी ग़लती ये हो गई कि पैसेंजर सीट पर होने पर भी मैंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। तो मुझे एक कमेंट आया कि दिव्यांका क्योंकि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है, इसलिए मेरी 8 साल की बेटी भी सीट बेल्ट लगाने से मना कर रही हैं। मुझे लगा कि लोग मुझे फॉलो कर रहे हैं और मेरी गलतियों का असर दूसरों पर भी पड़ रहा है। इस तरह मैंने ज़िम्मेदारी समझी।''
सोशल इशुज़ पर करना चाहती हैं काम
दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं कि उन्हें अपने करियर में तरह-तरह के रोल्स करने हैं, कभी कॉमेडी तो कभी एक्शन और उन्हें ख़ास कर women empowerment, चाइल्ड एजुकेशन जैसे सोशल इशुज़ के प्रोजेक्ट्स पर काम करना है।
दिव्यांका कहती हैं कि जब कोई सेलेब्रिटी कुछ कहता है तो लोग उसे थोड़ा ज़्यादा ध्यान देकर सुनते हैं। हम भी अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार जैसे महान अभिनेताओं के इंटरव्यू पढ़ते थे, देखते थे और इंस्पायर होते थे। अक्षय कुमार ने जब फ़िल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ सबके सामने पेश की तो सभी ने उन्हें सराहा। इसलिए मुझे लगता है कि मैं भी ऐसा कुछ करूँ जिससे लोगों में जागरूकता आए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों