रिटायर होने जा रही हैं सानिया मिर्जा, ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद लेंगी सन्यास

भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। 

Sania Mirza retirement update

किसी खिलाड़ी का रिटायरमेंट काफी बड़ा फैसला होता है। वो इंसान जिसने अपनी पूरी जिंदगी खेल को समर्पित कर दी हो अगर उसे अपने खेल से ही दूर होना पड़े तो ये दुखदाई हो सकता है। 13 जनवरी को अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल से पहले सानिया मिर्जा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

आने वाला 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन सानिया मिर्जा के करियर का आखिरी सबसे बड़ा इवेंट होगा। सानिया इस इवेंट में आखिरी बार अपने देश को दुनिया के सामने रिप्रेजेंट करेंगी।

जहां से शुरुआत वहीं से अंत

सानिया मिर्जा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है कि भले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन उनका आखिरी मेजर इवेंट होगा, लेकिन फरवरी 2023 में दुबई में होने वाला दुबई ओपन वास्तव में आखिरी होगा। उन्होंने 2005 में अपनी शुरुआत एशिया-पैसिफिक स्लैम से ही की थी और इसलिए ये सही है कि वो दुबई ओपन से अपने करियर का अंत करें।

sania mirza and her retirement plan

इसे जरूर पढ़ें- Women's Tennis Association का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला सानिया मिर्जा के बारे में जानें

ट्विटर पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

सानिया मिर्जा ने अपनी तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी लाइफ अपडेट दी है। सानिया ने ट्विटर पर लिखा कि, '30 साल पहले एक 6 साल की लड़की ने हैदराबाद के Nasr से आगे बढ़कर निजाम क्लब के टेनिस कोर्ट में अपनी मां के साथ कदम रखा था। कोच से लड़ाई कर खेलना सीखा था क्योंकि कोच को लगा था कि वो बहुत छोटी है। सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में ही शुरू हो गई थी।'

'बहुत सारी उम्मीदों के साथ हमने ग्रैंड स्लैम में खेलने का सपना देखा था कि हम अपने देश को एक हाई लेवल स्पोर्ट में रिप्रेजेंट करेंगे। अब जब मैं अपने करियर को बाद में देखती हूं तो समझती हूं कि ना सिर्फ मैंने लगभग आधी शताब्दी तक खेल खेला बल्कि भगवान की कृपा कई सारे मेडल भी जीते। अपने देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं पोडियम पर खड़े होने के लिए वास्तव में विनम्र महसूस करती हूं। यह जानते हुए कि तिरंगा दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है क्योंकि मुझे ऐसा कुछ हासिल करने का सौभाग्य मिला, जिससे मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'

'मेरे माता-पिता और बहन, मेरे परिवार, मेरे कोच, मेरे फिजियो, मेरे प्रशिक्षकों, मेरे प्रशंसकों, मेरे समर्थकों, मेरे सहयोगियों और मेरी पूरी टीम के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था, जो अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ इतने साल खड़े रहे। मैं उनमें से हर एक को योगदान, हंसी, आंसू, दर्द और खुशी जो हमने साझा की है, के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। यह आप सभी हैं, जिन्होंने मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की है और हैदराबाद की इस छोटी सी लड़की को न केवल सपने देखने की हिम्मत दी बल्कि उन सपनों को हासिल करने में भी मदद की। मैं आप सभी को अपने दिल से धन्यवाद देती हूं।' (सानिया मिर्जा की बहन की शादी की तस्वीरें)

सानिया ने बताई अपने रिटायरमेंट की वजह

पोस्ट में आगे उन्होंने अपने रिटायरमेंट की वजह बताई। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को इस समय उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। सानिया ने पोस्ट में आगे लिखा कि वो आने वाले समय में बहुत अच्छी यादों को संजोने जा रही हैं और अपनी जिंदगी को थोड़े ठहराव के साथ अपने बच्चे के साथ जीना चाहती हैं।

सानिया ने लिखा कि पिछले 20 सालों में अपने करियर में उन्होंने जो भी अचीव किया है और जितनी भी यादें जुटाई हैं उन सभी के लिए वो आभारी हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सानिया मिर्जा ने टेनिस को कहा अलविदा, इन उपलब्धियों ने बनाया था उन्हें बेहद खास

एक शानदार पारी का अंत

सानिया का करियर लगभग 2 दशक का रहा है और इसमें सानिया ने 4 बार ओलंपिक खेलों में भारत को रिप्रेजेंट किया है। इसके अलावा, उन्होंने छह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। इसमें वुमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स शामिल हैं।

सानिया मिर्जा ऐसी यूथ आइकन हैं जिन्होंने फीमेल एथलीट्स को एक नई उम्मीद दी थी। सानिया के फैन्स उनके रिटायरमेंट की खबर सुनकर शायद दुखी होंगे, लेकिन उनकी आने वाली जिंदगी के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।

सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट के बारे में आपकी क्या राय है? हमें ये बताएं आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP