कहते हैं कि हाथों से शरीर के हर रोग का पता लगाया जा सकता है। वैसे यह बात सौ प्रतिशत सत्य है। हाथ ही शरीर का वो अंग होते हैं जो आपकी उम्र को बायां कर देते हैं। मगर हाथ केवल उम्र ही नहीं सेहत से जुड़ी कई खामियों को उजागर करते हैं। उम्र के साथ शरीर में होने वाली बीमारियां सभी को होती हैं मगर उम्र से पहले होने वाली बिमारियों का राज भी हाथ की कंडीशन को देख कर खुल जाते हैं। तो चिलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह के हाथ कौन सी बीमारी की ओर करते हैं इशारा ।
लाल हथेलियां
हथेलियों का रंग जब लाल हो जाता है तब लोग कहते हैं कि शायद खून गर्म होगा मगर ऐसा नहीं है। यह संकेत है कि आपको कोई गंभीर शारीरिक बीमारी है। खासतौर पर अगर आपको यह समस्या लंबे समय से है तो हो सकता है कि आपको लीवर से संबंधित बीमारी हो। वैसे हार्मोन डिसबैलेंस की वजह से भी ऐसा होता है। यदि आपके साथ ऐसी स्थितियां बनें तो आप एक बार डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं।
Read More:पहले रखें सफाई का ध्यान, बाद में करें दूसरे काम
स्वेटी हथेलियां
कई लोगों की हथेलियों में बहुत पसीना आता है। गरमी का मौसम सोच कर लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं। मगर यह संकेत है कि आपको हाइपरटेंशन, स्ट्रेस और थॉयरॉइड हो सकता है। इसके लिए आप मेडिकल चेकअप तो कराएं ही साथ ही आपको मेडिटेशन और सांस लेने और छोड़ने की तकनीक में सुधार करना चाहिए। अगर आप को एलकोहॉल लेने की आदत है तो आपको उसमें भी सुधार करना चाहिए और कम से कम इसका इनटेक करना चाहिए।
हाथों में संवेदनशीलता
ऐसा सभी के साथ होता है कि कभी कभी एक ही पॉश्चर में बैठे-बैठे बॉडी के कुछ हिस्सों में शून्यता आजाती है। आम बोलचाल की भाषा में इसे शुन्य होना बोलते हैं। दरअसल यह दिक्कत सेनसॉरी नर्वस दबने से होती है मगर, जो कुछ ही देर में ठीक भी हो जाती है। मगर यह समस्या अगर आपको काफी समय से है और ठीक ही नहीं होती तो इससे संकेत मिलता है कि आपको सर्वाइकल से जुड़ी कोई बीमारी है। इसलिए बेस्ट होगा कि आप एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
ड्राए हैंड्स
अगर आपके हाथ जरूरत से ज्यादा ड्राए हैं तो आपको डीहाइड्रेशन और शरीर में एस्ट्रोजन की कमी होती है। इसे ठीक करने के लिए जरूरी है कि आप ढेर सारा पानी पीएं और अच्छा आहार लें। अपने हार्मोनल डिसबैलेंस के लिए डॉक्टर की सलाह लें। हाथों को साफ करने के लिए मॉइश्चराइजर युक्त सोप का इस्तेमाल करें और हमेशा हाथों में क्रीम लगा कर रखें।
कांपते हुए हाथ
अगर आपके हाथ कांपते हैं तो यह पार्किसन जैसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं। इसके लिए आपको बिना इंतजार किए ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए साथ ही अगर आपको ज्यादा कॉफी पीने की आदत है तो उसे भी सुधार लेना चाहिए।
क्लब्ड फिंगर्स
अगर आपके हाथों की उंगलियां आगे फूली हुई हैं तो यह भी एक गंभीर बीमारी को ओर इशारा करती हैं। ऐसे हाथों वाली महिलाओं को कैंसर या हार्ट से जुड़ी परेशानी हो सकती हैं। अगर आपकी उंगलियों में ऐसी समस्या है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से मिलना चाहिए।
Image Credit: Herzindagi
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों