herzindagi
Hand Dryer health main

हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें

हैंड ड्रायर आपके हाथों को सुखाने के साथ-साथ और ज्यादा गंदा कर देता है क्‍योंकि ड्रायर से हाथों को सुखाने पर बैक्टीरिया कई गुना बढ़ जाते हैं।
ANI
Updated:- 2018-04-24, 11:56 IST

ऑफिस से लेकर मॉल तक आज आपको हर जगह टॉयलेट में हाथ सुखाने के लिए हैंड ड्रायर देखने को मिल जाता है। अगर आप भी हाथ धोने के बाद उन्‍हें सुखाने के लिए इसका इस्‍तेमाल करने की आदत हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। क्‍योंकि एक नई रिसर्च के अनुसार आपकी यह आदत आपको बीमार कर सकती है। हाल में हुए एक रिसर्च का मानना है कि हैंड ड्रायर आपके हाथों को सुखाने के साथ-साथ और ज्यादा गंदा कर देता है। ड्रायर से हाथों को सुखाने पर बैक्टीरिया कई गुना बढ़ जाते हैं।

आप अपने खाने पीने से लेकर कपड़े पहनने तक हर चीज को लेकर हाइजीन का ख्‍याल रखती हैं लेकिन बावजूद इसके अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो अपने हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी हेल्‍थ खतरे में है। दरअसल हाथों को ड्रायर से सुखाते समय इससे बैक्टीरिया फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Read more: सावधान! इन 4 हेल्‍दी foods में बहुत जल्‍दी आता है bacteria

हैंड ड्रायर में बैक्‍टीरिया
Hand Dryer health in

हैंड ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा में टॉयलेट सीट के बराबर बैक्टीरिया होते है। एप्लाइड एंड एनवायर्नमेंटल माइक्रोबायोलॉजी नाम के जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में सामने आया है कि हैंड ड्रायर के सामने सिर्फ 30 सेकंड के लिए एक प्लेट रखी गयी। नतीजे सामने आने पर पता चला कि प्लेट में काफी बैक्टीरिया पाए गए। इन बैक्टीरिया में पैथोजन और स्पोर्स जैसे बैक्टीरिया भी शामिल हैं। यह बैक्टीरिया हैंड ड्रायर के नीचे हाथ रखने पर आपके हाथों पर चिपक जाते हैं।

कमजोर इम्यून सिस्टम वाले पड़ते है जल्दी बीमार

इस अध्य्यन के मुख्य ऑथर पीटर सेटलो ने कहा, 'टॉयलेट की जितनी ज्यादा हवा फैलेगी, उतना ही ज्यादा बैक्टीरिया आपके हाथों पर बॉडी के बाकी हिस्सों पर चिपकेगा। ऐसे में अगर मैं ऐसा व्यक्ति जिसका इम्यून सिस्टम कमजोर है वह जल्दी बीमार पड़ सकता है।' हालांकि, अगर कुछ हैंड ड्रायर फिल्टर्स लगे होते हैं जैसे- हेपा फिल्टर्स तो बैक्टीरिया को कुछ हद तक रोका जा सकता है।

Read more: सावधान! Gums में मौजूद बैक्‍टीरिया से बढ़ता है Pancreatic cancer का खतरा

शोध में बताया गया कि गीले हाथों को सुखाने के लिए ड्रायर से अच्छा रूमाल का इस्तेमाल करना है। हाथों को सुखाने के लिए रूमाल का इस्तेमाल करने पर आपके हाथ ड्राई हुए बिना बैक्टीरिया फ्री हो जाते हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।