अगर आप अपने दांतों की अच्छी तरह से सफाई नहीं करती हैं तो सावधान हो जाए। यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक नई रिसर्च से यह बात सामने आई हैं कि दांतों की ठीक से सफाई ना करने से मसूड़ों में bacteria पनपने लगता है। और यह बैक्टीरिया कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है।
जी हां दो अलग-अलग रिसर्च में दावा किया गया है कि मसूड़ों में फैलने वाले खास तरह के bacteria से बॉडी में cancer का खतरा रहता है। मसूड़ों में होने वाली इस बीमारी के bacteria मुंह से body के दूसरे हिस्सों में फैल जाते हैं, जो बॉडी में tissue बनाने वाली प्रक्रिया को खत्म करते हैं यह cancer का लक्षण है।
क्या कहती है रिसर्च
फिनलैंड के शोधकर्ताओं का कहना है कि मसूड़ों में हाने वाल बीमारी पीरियोडोन्टाइटिस (पायरिया) इंसानों की digestive glands में होने वाले cancer को जन्म देती है। हालांकि अगर पीरियोडोन्टाइटिस की जानकारी समय रहते लग जाये तो ब्रश करने से ये ठीक हो सकती है। लेकिन बीमारी के बढ़ जाने से बैक्टीरिया, कैंसर ट्यूमर को जन्म देते हैं। इसलिए कैंसर से बचने के लिए आपको समय रहते अपने दांतों की सही से देखभाल करनी चाहिए।
पहली रिसर्च
Helsinki university के शोधकर्ताओं ने लगभग 70,000 लोगों पर रिसर्च किया और उन्होंने पाया कि पीरियोडोन्टाइटिस और cancer साफ तौर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पाया कि इसमें ज्यादा खतरा पैन्क्रियाज में कैंसर होने का है। रिसर्च में बताया गया है कि मसूड़ों में होने वाली बीमारी की आखिरी स्टेज होती है पीरियोडोन्टाइटिस।
Read more: क्यों यह एक टेस्ट हर lady के लिए करवाना है जरूरी?
दूसरी रिसर्च
एक अन्य अध्ययन में कहा गया है कि पीरियोडोन्टाइटिस के लिए 'Treponema denticola' बैक्टीरिया होता है। यह bacteria खास तरह का एंजाइम पैदा करते हैं, जो cancer cells को बड़ा होने में हेल्प करता है। वही cancer से लड़ने वाली इम्यूनिटी को भी कमजोर बना देता है।
रोजाना, नियमित रूप से ब्रश करने से इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है। रिसर्च से जुड़ी एक वैज्ञानिक ने कहा, 'ऐसा पहली बार देखा गया है कि मसूड़ों में बीमारी पैदा करने वाले bacteria ही मुंह से होकर body के दूसरे हिस्सों में जाते हैं। ये bacteria body में टिशू बनाने वाली प्रक्रिया को खत्म करते हैं जो cancer के लक्षण हैं।'
क्या है लक्षण
Pancreatic cancer के लक्षणों में पीठ में दर्द, वजन कम होना और पीलिया आदि शामिल हैं। हर साल यूके में 10000 लोगों को कैंसर होता है, अमेरिका में ये आंकड़ा दोगुना है। डॉक्टरों का कहना है कि लोग शुरुआत में परामर्श के लिए आते हैं तो वह आम ट्रीटमेंट दे देते हैं क्योंकि कैंसर के ये लक्षण बड़ी बीमारी की ओर इशारा नहीं करते हैं।
इसलिए आपके लिए अपने दांतों की सही से देखभाल करना बेहद जरूरी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों