ओरल कैंसर यानि मुंह में होने वाला कैंसर की शुरुआत तंबाकू के सेवन और स्मोकिंग से होती है। सामान्यतया ओरल कैंसर मुंह, नाक, कान गले के साथ थायरॉयड तक जोड़ा जाता है। ओरल कैंसर की प्रमुख वजह तंबाकू के सेवन के साथ-साथ अस्वस्थ खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी है। इसके शुरूआत में छाले और मुंह में नॉर्मल पेन हो सकता हैं। पहले यह बीमारी पुरुषों में ज्यादा पाई जाती थी लेकिन बदलती लाइफस्टाइल के चलते यह बीमारी महिलाओं में भी आम हो गई है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसकी जानकारी फर्स्ट स्टेज पर ना होने पर यह भयावह रूप ले लेती है। लेकिन आज स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र की आयुर्वेदिक Dr. Durga Arod (RMO) आज आपको ऐसे कुछ हर्ब्स के बारे में बता रही हैं, जिनका सेवन अगर आप आज से ही अपनी लाइफ में शुरू कर दें तो यह बीमारी आपके जीवन में आएगी ही नहीं। आइए जानें
आयुर्वेदिक Dr. Durga Arod से जानें कौन से है ये हर्ब्स।
ओरल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का रास्ता रोकते हैं ये 5 हर्ब्स
आयुर्वेदिक Dr. Durga Arod आज आपको ऐसे कुछ हर्ब्स के बारे में बता रही हैं, जिनका सेवन अगर आप आज से ही अपनी लाइफ में शुरू कर देगी तो यह ओरल कैंसर आपके जीवन में आएगा ही नहीं।