युवावस्था में कदम रखते ही लड़कियों में कुछ बदलाव आते हैं। ऐसे ही कुछ बदलाव मुझे अपनी बेटी में भी दिखें। लेकिन एक दिन अचानक से मेरी नजर उसके चेहरे और chin पर निकलने वाले बालों पर गई, जो दिखने में बेहद ही बुरे लग रहे हैं। शायद यह समझाने की जरूरत नहीं कि अगर बढ़ती उम्र की लड़की के चेहरे पर बाल दिखें तो कैसा महसूस होता है।
'हे राम! क्या करूं?'
'उसके चेहरे के बाल कैसे दूर होगें?'
'कुछ समझ नहीं आ रहा था।'
'चेहरे के यह अनचाहे बाल जिससे मेरी बेटी ही नहीं बल्कि मैं भी परेशान रहने लगी थी।'
'कोई कहता कि यह बाल hereditary है तो कोई इसे दवाइयों का गलत असर बताता था तो कोई कहता कि 'हाय नीं कहीं तेरी लड़की ने अपने चेहरे विच कुछ लगा तो नहीं लिया है।'
'मुझे भी यही डर सताता रहता था कि कहीं वह इन बालों को हटाने के लिए अपने चेहरे पर hair removing cream या wax न लगा लें। बहुत ज्यादा देर न करते हुए मैंने उसे डॉक्टर को दिखाया। तब डॉक्टर ने बताया कि उसके चेहरे के अनचाहे बालों को कारण टेस्टोस्टेरोन है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो देर न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। और यह जानने की कोशिश करें कि इस समस्या का असली कारण क्या है। आइए जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की Dr. Shilpa Agrawal से चेहरे पर अनचाहे बालों को असली कारण जानें।
Genetic
कई बार ये समस्या genetic होती है। परिवार के एक सदस्य यानी आपकी मम्मी या बड़ी बहन के अनचाहे बालों की समस्या से ग्रस्त होने के कारण भी अनुवांशिक तौर पर यह बीमारी आगे आने वाली पीढ़ी को भी होती है। लेकिन ऐसा हमेशा हो जरूरी नही हैं।
हार्मोनल imbalance
पुरुष हार्मोन को एंट्रोजन कहा जाता है, और जिसे टेस्टोस्टेरोन के नाम से जाना जाता है। पुरुषों में, testosterone आवाज को मजबूत बनाने और sperm के उत्पादन में मदद करता है।
आप सोच रही होगी कि एंट्रोजन तो male hormone है ये महिलाओं को कैसे प्रभावित कर सकता है। लेकिन महिलाओं के शरीर में भी एंट्रोजन की कुछ मात्रा होती है और उनके शरीर या चेहरे पर जो थोड़े से बाल नजर आते हैं वो इसी एंट्रोजन के कारण ही होते हैं। जब ये एंट्रोजन का लेवल शरीर में बहुत बढ़ जाता है तो महिला के शरीर या चेहरे पर बाल ज्यादा बढ़ जाते हैं।
मेल हार्मोन के बढ़ने का एक मुख्य कारण पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें ओवरी में कई प्रकार के सिस्ट बनने लगते हैं और एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) का उत्पादन अधिक होने लगता है। इससे शरीर और चेहरे पर बाल, मासिक धर्म में अनियमितताएं और मुंहासे बढ़ने लगते हैं।
मेडिसिन
आजकल बीमारियां होती नहीं, दवा पहले ले लेते हैं। पढ़ने में concentration बढ़ाने के लिए दवा, लंबाई बढ़ाने की दवा, नींद भगाने के लिए दवा, नींद लाने के लिए दवा आदि हर चीज में दवा लेने से कई बार ये दवाएं शरीर के सिस्टम व hormones में असंतुलन पैदा कर देती है, जिससे चेहरे व शरीर में बाल ज्यादा मात्रा में आने लग जाते है।
'असली कारण जानने के बाद मैंने तो अपनी बेटी का ठीक से इलाज करवा लिया है', अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो तुरंत इसका कारण जानकर इलाज करवाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों