शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। इस लाइफस्टाइल में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप रोजाना एक्सरसाइज करें और अपने शरीर को शेप में रखें। अक्सर देखा गया है कि एक्सरसाइज करने के लिए लोगों के पास समय नहीं होता। खासतौर पर महिलाओं की बात करें तो वह घर के काम और ऑफिस की उलझानों में इतना उलझ जाती हैं कि वह अपने लिए वक्त ही नहीं निकाल पाती हैं। ऐसे में एक्सरसाइज करना तो बहुत दूर की बात है। मगर, आप रोजाना एक्सरसाइज नहीं करती तो आप अपने सेहत के साथ-साथ अपनी संदरता के साथ भी खिलवाड़ कर रही हैं।
अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं का पेट निकल रहा होता है फिर उनके हिप डीशेप हो रहे होते हैं। ऐसे में अगर आप केवल 30 मिनट रोजाना ये 4 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कर लेती हैं तो आपके पेट और हिप का फैट खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं उन एक्सरसाइज के बारे में।
इसे जरूर पढ़ें: हिप बाथ लें कई बीमारियों को दूर करें
इस एक्सरसाइज को 2 से 3 बार करें। इसके लिए आपको अपने राइट पैर के घुटने को जमीन पर टिकाना होगा और लेफ्ट पैर को जमीन पर आगे की ओर रखना होगा। इसके बाद आपको अपनी कमर के उपर वाले हिस्से को सीधा रख कर हाथों को हिप्स पर रखना होगा। इसके बाद आपको धीरे-धीरे हिप्स को आगे की ओर पुश करना होगा। हिप्स को उतना ही पुश करें जितना आराम से हो सकता है। इसके बाद आप दाएं हिप पर खिंचाव महसूस करेंगी। इस पोजीशन में खुद को 30 सेकेंड से 2 मिनट तक फिक्स रखें और फिर पैर बदल कर दूसरी बार एक्सरसाइज दोहराएं। (सोने से पहले सिर्फ 3 मिनट करें ये Exercise)
इसे जरूर पढ़ें: बैली फैट को '1 महीने' में कम करता है ये आसन, एक्सपर्ट से जानें कैसे
यह एक्सरसाइज पीठ के बल लेट कर की जाती है। इसमें पीठ के बल लेटें और घुटने को इस तरह से मोड़ें कि आपके पैर जमीन पर बिलकुल सीधे टिके रहें। ऐसा करने में थोड़ी मुश्किल आ सकती है मगर, यह प्रयास से संभव है। इसके बाद आपने दोनों हाथों को 45 डिग्री के एंगल पर साइड में ले जाएं और अपनी हथेलियों को छत की ओर करें। (जानें 7 मिनट के फिटनेस रूटीन से लाभ )
इसके बाद आपको अपने हिप्स को जमीन से 1 इंच उपर की ओर उठाना होगा। ऐसा करते हुए हिप्स को उपर उठाते जाएं। जब तक कि आपकी बॉडी कंधे से लेकर घुटने तक सीधी न जो जाए। इसके बाद उसी पोजीशन में 30 सेकेंड के लिए रुकें और इसे 10 बार ऐसे ही दोहराएं।
यह एक आसान एक्सरसाइज हैं मगर, यह बेहद असरदायक है। इसमें आपको बायं हाथ को दीवार की ओर करके खड़ा होना है। इसके बाद आप अपनी लेफ्ट कोहनी को 90 डिग्री पर बेंड करें। इसके साथ ही हथेली से लेकर कोहनी तक हाथ को दीवार (दीवार के सहारे ये एक्सरसाइज भी करें) से सटा लें। इसके बाद कमर से उपर के हिस्से को झुकाएं और चेस्ट पर स्ट्रेच करें। इस पोजीशन पर आपको 30 सेकेंड रहना है और इसी को आप कई बार दोहरा सकते हैं।
इसके लिए आपको जमीन पर उल्टा लेटना होगा और हाथों को सिर पर रख कर जमीन पर टिकाना होगा। हाथों को उपर की ओर उठा कर जमीन पर सटाएं। हाथों को इस तरह सीध में रखें कि हथेलिया एक दूसरे की ओर हों और अंगूठे छत की ओर।अब पांव से लेकर हाथ बॉडी को सीधा रखें। फिर दोनों कंधों को कसें और हाथी जमीन से कुछ इंच उपर उठाएं और सीधे रखें। इस पोजीशन को 10 बार दोहराएं।
आप भी इन 4 एक्सरसाइज को करके अपने हिप और पेट का फैट कम कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और भी टिप्स के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Freepik, OPTP
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।