योग रखे निरोग
यह कहावत ही नहीं बल्कि सच है।
जी हांं रेगुलर योग करने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में योग ही एक ऐसा है जिससे आपका तन और मन दोनों हेल्दी रहता है। और पतली कमर की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए तो इससे अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है।
अगर आप अपने बैली फैट को कम करना चाहती हैं तो अपने रूटीन में पादहस्तासन को शामिल करें। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र की आयुर्वेदिक डॉक्टर दुर्गा अरुंद तब उन्होंने हमें बताया कि पादहस्तासन रेगुलर करने से आप 1 महीने में ही अपने बैली फैट को थोड़ा कम कर सकती हैं।
पतली कमर की चाह हर उम्र की महिला को होती है, लेकिन पतली कमर पाना किसी टास्क से कम नहीं है। पादहस्तासन इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है। यह आसन पेट और कमर के पास जमा फैट को कम करने में हेल्प करता है जिससे कमर पतली और आकर्षक बनती है। यही नहीं, ये बॉडी को फ्लैक्सीबल बनाता है।
ये आसन हाथों से पैरों को पकड़कर किया जाता है इसलिए इसे पादहस्तासन कहते हैं। यह योग का ऐसा आसन है, जो डाइजेशन को ठीक करता है साथ ही यह कमर के लिए भी बहुत प्रभावी है। बैल फैट को कम कर वेट लॉस में भी यह बहुत ही प्रभावी है। इसे रेगुलर करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और बॉडी एनर्जेटिक रहती है।
इसे जरूर पढ़ें:योग करती है जो नारी, नहीं होती है उसको कोई बीमारी
इसे जरूर पढ़ें:हिप्स और थाई के बढ़ते फैट ने बिगाड़ दी है आपकी बॉडी की शेप तो ये 5 योगासन करें
Making Padahastasana a regular part of your lives will make your body healthier and your mind calmer. What more can one ask for! pic.twitter.com/eOe5SxybHV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2018
पतली कमर पाने के साथ-साथ पादहस्तासन बॉडी को फ्लैक्सीबल बनाता है। ये हाइट बढ़ाने में भी हेल्प करता है। हालांकि, एक उम्र के बाद हाइट का बढ़ाना बहुत ही मुश्किल होता है। बावजूद इसके इस आसन से बॉडी में स्ट्रेच होने के कारण हाइट में नॉर्मल वृद्धि देखी जा सकती है।
बच्चों के लिए यह आसन बेहद फायदेमंद है। खासकर, उन बच्चों के लिए जिन्हें अपनी हाइट को लेकर संदेह है। इसके अलावा, यह आसन यूरीन ट्रेक्ट और यूटरस के लिए विशेष रूप से कारगर है। इससे कब्ज दूर होती है। पीठ और रीढ़ की हड्डियां मजबूत और लचीला भी बनाता है। हिप्स मसल्स को भी मजबूत करता है। आंतों व पेट की नॉर्मल प्रॉब्लम्स के लिए इस आसन को रेगुलर करने से दूर होते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।