योग से ना केवल आपकी सांसों के लिए अच्छा होता है बल्कि यह आपकी बॉडी के सभी कामों को नेचुरल रिदम में करना सिखाता है। यहां तक कि यह आपके प्राइवेट मोमेंट्स को बूस्ट करने में भी हेल्प करता है। जैसे कई महिलाओं को फोकस करने में परेशानी होती है जिसके चलते वह प्राइवेट मोमेंट्स को बेहद ही उबाऊ या अनइमोशनल बना देती है जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी में थोड़ी परेशानी आने लगती है। लेकिन परेशान ना हो क्योंकि कुछ योग इस समस्या से बचने में आपकी हेल्प कर सकते है। जी हां योगासन फोकस और एकाग्रता के निर्माण के साथ-साथ आपके स्पेशल पलों में इंटिमेसी बढ़ाने में भी हेल्प करता है।
इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केन्द्र की आयुर्वेदिक डॉक्टर दुर्गा अरुंद से बात की तब उन्होंने हमें बताया कि ''कुछ योगासन को करने से प्राइवेट मोमेंट्स को बूस्ट करने में हेल्प मिलती है क्योंकि यह आसन रिपोडक्टिव एरिया में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, चक्रों को प्रेरित करने और हार्मोन के स्राव को बढ़ाने में हेल्प करते है।'' आइए डॉक्टर दुर्गा अरुंद से जानें कौन से है ये आसन, इसे कैसे किया जाता है और इंटिमेसी बढ़ाने में कैसे हेल्प करते है।
Read more: हिप्स और थाई के बढ़ते फैट ने बिगाड़ दी है आपकी बॉडी की शेप तो ये 5 योगासन करें
कीगल मसल्स पर काम करने के लिए मार्जारी आसन बहुत अच्छा माना जाता है-क्योंकि यह पेल्विक एरिया के मूवमेंट को कंट्रोल करने में हेल्प करते है। जी हां इस योग को करने से आप अपनी बॉडी की निचली मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा सकती है।
कोबरा पोज सीधे आपकी ओवरी और यूटरस को हेल्थ बेनिफिट्स देती है और आपके पीरियड्स को बेहतर बनाने में भी हेल्प करता है, जिससे आप गयनेकोलॉजिकल डिस्आर्डर को दूर करने में हेल्प मिलती है। यह बॉडी के निचली मसल्स में लचीलापन बढ़ाने में हेल्प करता है और पीठ में दर्द महिलाओं को राहत देता है और निचले हिस्से की मसल्स की हेल्थ में सुधार लाता है, जिससे आप उन पलों में इंटिमेंसी बढ़ा सकती हैं।
ब्रिज पोज पेल्विक मसल्स को टोन करने में हेल्प करता है। साथ ही यह पीरियड्स में होने वाल ऐंठन को कम करने में हेल्प करता है, खासतौर पर वह महिलाएं जो पीरियड्स के करीब संबंध बनाने की कोशिश करती है। साथ ही यह योग आपकी रीढ़, निचले हिस्से और बाजुओं को मजबूत बनाने में हेल्प करता है।
Read more: फिट रहने के लिए रोजाना 1 घंटा करें डांस, रागिनी खन्ना ने दिए फिटनेस टिप्स
इस योग आपकी थाई और हिप्स को एक अच्छा स्ट्रेच देता है, जिससे आपके पेल्विक एरिया और हिप्स में लचीलापन बढ़ता है। यह आपकी पीठ दर्द और थकान को दूर करने में हेल्प करता है। साथ ही यह आपकी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाता है।
यह आपके सेक्सुअल कॉफिडेंस और स्ट्रेंथ बिल्डि़ग पोश्चर को बनाता है। यह आपके पीठ और कोर मसल्स पर काम करता है। ताकी इंटिमेंसी के दौरान आप अपने पोश्चर को ज्यादा देर तक बनाकर रख सकें। यह आपकी थकान को दूर करने में हेल्प करता है।
तो देर किस बात की आप भी आज ही अपना मनपसंद योगासन करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।