क्या सर्दियों के दौरान वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है?
खासतौर पर पेट की चर्बी ने सुंदरता को कम कर दिया है?
ज्यादा ठंड के कारण बाहर जाकर एक्सरसाइज नहीं कर पा रही हैंं?
तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान और प्रभावी एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो पेट की चर्बी को जलाने में आपकी मदद कर सकती हैंं। इन एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप आसानी से घर पर ही कर सकती हैं।
जी हां अक्सर महिलाओं का वजन सर्दियों में बढ़ जाता है, अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से हैं जो सर्दियों में अपने वजन खासतौर पर पेट की चर्बी को लेकर तनाव में हैंं तो हम आपको कुछ ऐसी आसान एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में फिट रहेंगी और आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा और आपको सेक्सी, टोंड एब्स पाने में मदद मिलेगी। पेट की चर्बी को जल्दी से बर्न करने के लिए इन एक्सरसाइज का उपयोग करके अनचाही कैलोरी जलाएं।
माउंटेन क्लाइंबर आपके पेट की चर्बी कम करने के साथ-साथ गतिशीलता में सुधार, कैलोरी बर्न करने, ऊपरी बांह की मसल्स को एक्टिव करने में मदद करता है। दूसरे शब्दों में आप कह सकती हैं कि इसे करने से पूरी बॉडी का वर्कआउट हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:बैली फैट को '1 महीने' में कम करता है ये आसन, एक्सपर्ट से जानें कैसे
साइकिलिंग आपको हिप्स की मसल्स को मजबूत करने, ऊपरी पेट की मसल्स को एक्टिव करने और अपनी थाईज को टोन करने में मदद कर सकती है।
रिवर्स क्रंचेस आपके कोर की मसल्स को एक्टिव करने, पोश्चर में सुधार करनेऔर पेट के निचले हिस्से की मसल्स को टोन करने का एक शानदार तरीका है। इसके अलावा इसे रोजाना करने से कुछ ही दिनों में पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है।
फ्रंट किक्स के साथ जंप करने से आपकी हार्ट बीट, कोर स्थिरता में सुधार करने, लचीलेपन को बढ़ाने और मसल्स को टोन करने में मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें:फ्लैट टमी चाहती हैं तो अपनी इन 5 आदतों को आज से ही बदल दें
फ्लटर किक्स आपको कैलोरी बर्न करने, कार्डियोवस्कुलर एक्सरसाइज को बढ़ावा देने, सहनशक्ति में सुधार करने, पेट की चर्बी से छुटकारा दिलाने और कोर को मजबूत करने में मदद करता है।
इन एक्सरसाइज को करके आप भी सर्दियों में पेट की बढ़ती चर्बी को आसानी से दूर कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।