मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से पहले मौनी रॉय का साड़ी वाला लुक ही नहीं बल्कि उनका डांस भी वायरल हो रहा है। मौनी रॉय इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी। फिल्म की कहानी देश के पहले गोल्ड ओलंपिक मैडल पर है। मौनी रॉय फिल्म में बंगाली लड़की के रोल में हैं और उनके पति बने अक्षय कुमार भी बंगाली एक्सेंट में ही डायलॉग बोल रहे हैं।
Image Courtesy: Yogen Shah
फिल्म गोल्ड के सॉन्ग लॉन्च के खास मौके पर मौनी रॉय फैशन डिज़ाइनर मोनिका एंड करिश्मा की डिज़ाइनर साड़ी पहनकर आयीं थी। इस ग्रे कलर की साड़ी में मौनी रॉय सुपर हॉट दिख रही थी। वन ऑफ शोल्डर मौनी रॉय का साड़ी ब्लाउज़ बेहद ग्लैमरस था और इस लुक को मौनी ने कानों में झूमके और बालों में बन बनाकर कम्पलीट किया था। मौनी रॉय का ये लाइट मेकअप लुक एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा।
मौनी रॉय का साड़ी वाला डांस
गोल्ड फिल्म के प्रमोशन पर मौनी रॉय और अक्षय कुमार ने क्रेज़ी डांस किया। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। मौनी रॉय साड़ी में कैसे डांस कर रही हैं ये देखकर उनके फैंस थोड़ा सा हैरान भी हैं। हॉट एंड ग्लैमरस लुक्स के साथ मौनी रॉय के ये क्रेज़ी डांस मूव्स आप भी एक बार इस वीडियो में जरुर देखिये।
फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय का लुक
गोल्ड फिल्म में मौनी रॉय बंगाली लड़की के रोल में हैं इसलिए उनका लुक भी वैसा ही है। साड़ी पहनना बंगाली महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद होता है और मौनी भी फिल्म में बंगाली स्टाइल में साड़ी पहने ही दिख रही हैं। वैसे फिल्म में ऐसे कई सीन्स भी हैं जिसमें मौनी के बालों में कभी फूल तो कभी गजरा लगा नज़र आएगा।
गोल्ड फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार मौनी रॉय के बालों में गजरा लगाते तो दिख ही रहे हैं लेकिन फिल्म के प्रमोशन पर भी वो मौनी के बालों में फूल लगाना नहीं भूले। मौनी रॉय के साथ अक्षय कुमार की रोमांटिक केमेस्ट्री को फिल्म में देखने का भी इंतज़ार है।
मौनी रॉय के साड़ी वाले ग्लैमरस अवतार
साड़ी पहनना मौनी रॉय को पसंद है लेकिन वो भी बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा करीना कपूर खान और सोनम कपूर की तरह साड़ी में ग्लैमरस दिखना बाखूबी जानती हैं। मौनी रॉय की ये साड़ियां फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल ने डिज़ाइन की हैं। साड़ी को स्टाइल करने का मौनी रॉय का ये तरीका उनके फैंस को बहुत पसंद है। मौनी रॉय साड़ी के साथ झुमके पहनना पसंद करती हैं। अगर आप नोटिस करें तो देखेंगे कि मौनी सिर्फ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनना ही पसंद करती हैं। अगर मांग टीका पहना है तो फिर दूसरी ज्वेलरी नहीं पहनती और अगर कानों में बड़े झुमके पहन रही हैं तो फिर वो गले में कोई नेकलेस नहीं पहनतीं।
मौनी रॉय इस साटन की साड़ी में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। मौनी रॉय की ये साटन साड़ी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है। अगर आप भी साटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो साड़ी के पल्ले को स्टाइल करने का तरीका आप मौनी रॉय के लुक से सीख सकती हैं।
मौनी रॉय को अपनी मम्मी की साड़ी पहनना बहुत ही पसंद है। वो अपनी मम्मी के साथ सेम टू सेम साड़ी पहनकर एक पिक्चर भी पोस्ट कर चुकी हैं। टीवी से बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन बन चुकी मौनी रॉय इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं। मौनी रॉय को लहंगें में देखने का भी उनके फैंस इंतज़ार करते हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि गोल्ड फिल्म के बाद इसी साल मौनी रॉय की दूसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज़ होगी जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों