herzindagi
mouni roy gold film look main

मौनी रॉय के साड़ी वाले डांस के साथ देखिये उनका ये ग्लैमरस अवतार

सुपस्टार अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय का साड़ी वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही मौनी रॉय के ग्लैमरस साड़ी लुक्स भी देखिये
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-09, 13:22 IST

मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से पहले मौनी रॉय का साड़ी वाला लुक ही नहीं बल्कि उनका डांस भी वायरल हो रहा है। मौनी रॉय इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी। फिल्म की कहानी देश के पहले गोल्ड ओलंपिक मैडल पर है। मौनी रॉय फिल्म में बंगाली लड़की के रोल में हैं और उनके पति बने अक्षय कुमार भी बंगाली एक्सेंट में ही डायलॉग बोल रहे हैं। 

mouni roy saree blouse

Image Courtesy: Yogen Shah

फिल्म गोल्ड के सॉन्ग लॉन्च के खास मौके पर मौनी रॉय फैशन डिज़ाइनर मोनिका एंड करिश्मा की डिज़ाइनर साड़ी पहनकर आयीं थी। इस ग्रे कलर की साड़ी में मौनी रॉय सुपर हॉट दिख रही थी। वन ऑफ शोल्डर मौनी रॉय का साड़ी ब्लाउज़ बेहद ग्लैमरस था और इस लुक को मौनी ने कानों में झूमके और बालों में बन बनाकर कम्पलीट किया था। मौनी रॉय का ये लाइट मेकअप लुक एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा। 

मौनी रॉय का साड़ी वाला डांस 

 

Moo & Akshay..!!😌❤Nacho na monobina..💃am waiting for this song..!!😍❤this one is just..!!🔥 . @imouniroy @akshaykumar #MouniRoy #Akshaykumar #Mokshay #gold #Moo #MonStar🌟

A post shared by ~Mouni Roy (@ximouniroyx) onJul 7, 2018 at 10:39pm PDT

गोल्ड फिल्म के प्रमोशन पर मौनी रॉय और अक्षय कुमार ने क्रेज़ी डांस किया। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। मौनी रॉय साड़ी में कैसे डांस कर रही हैं ये देखकर उनके फैंस थोड़ा सा हैरान भी हैं। हॉट एंड ग्लैमरस लुक्स के साथ मौनी रॉय के ये क्रेज़ी डांस मूव्स आप भी एक बार इस वीडियो में जरुर देखिये। 

फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय का लुक 

mouni roy bengali saree look gold

गोल्ड फिल्म में मौनी रॉय बंगाली लड़की के रोल में हैं इसलिए उनका लुक भी वैसा ही है। साड़ी पहनना बंगाली महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद होता है और मौनी भी फिल्म में बंगाली स्टाइल में साड़ी पहने ही दिख रही हैं। वैसे फिल्म में ऐसे कई सीन्स भी हैं जिसमें मौनी के बालों में कभी फूल तो कभी गजरा लगा नज़र आएगा। 

mouni roy akshay kumar gold film

गोल्ड फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार मौनी रॉय के बालों में गजरा लगाते तो दिख ही रहे हैं लेकिन फिल्म के प्रमोशन पर भी वो मौनी के बालों में फूल लगाना नहीं भूले। मौनी रॉय के साथ अक्षय कुमार की रोमांटिक केमेस्ट्री को फिल्म में देखने का भी इंतज़ार है। 

मौनी रॉय के साड़ी वाले ग्लैमरस अवतार 

mouni roy payal singhal saree

साड़ी पहनना मौनी रॉय को पसंद है लेकिन वो भी बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा करीना कपूर खान और सोनम कपूर की तरह साड़ी में ग्लैमरस दिखना बाखूबी जानती हैं। मौनी रॉय की ये साड़ियां फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल ने डिज़ाइन की हैं। साड़ी को स्टाइल करने का मौनी रॉय का ये तरीका उनके फैंस को बहुत पसंद है। मौनी रॉय साड़ी के साथ झुमके पहनना पसंद करती हैं। अगर आप नोटिस करें तो देखेंगे कि मौनी सिर्फ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनना ही पसंद करती हैं। अगर मांग टीका पहना है तो फिर दूसरी ज्वेलरी नहीं पहनती और अगर कानों में बड़े झुमके पहन रही हैं तो फिर वो गले में कोई नेकलेस नहीं पहनतीं।

mouni roy manish malhotra satan saree

मौनी रॉय इस साटन की साड़ी में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। मौनी रॉय की ये साटन साड़ी मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है। अगर आप भी साटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो साड़ी के पल्ले को स्टाइल करने का तरीका आप मौनी रॉय के लुक से सीख सकती हैं।

mouni roy mother saree 

मौनी रॉय को अपनी मम्मी की साड़ी पहनना बहुत ही पसंद है। वो अपनी मम्मी के साथ सेम टू सेम साड़ी पहनकर एक पिक्चर भी पोस्ट कर चुकी हैं। टीवी से बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइन बन चुकी मौनी रॉय इंडियन और वेस्टर्न हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं। मौनी रॉय को लहंगें में देखने का भी उनके फैंस इंतज़ार करते हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि गोल्ड फिल्म के बाद इसी साल मौनी रॉय की दूसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज़ होगी जिसमें रणबीर कपूर आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।